Twitter पर followers कैसे बढ़ाये? जाने 10 महत्वपूर्ण तरीके

27
increase twitter followers

यदि अपने twitter अकाउंट बना लिया है लेकिन उसपर followers नहीं ला पा रहे है तो ये पोस्ट आपके लिए ही है आज जानेंगे कि Twitter पर followers कैसे बढ़ाये? यहाँ 10 महत्वपूर्ण तरीको के बारे में मैं आपको बताऊंगा जिससे आपके twitter पर followers आने लगेंगे।

हम सब जानते है की twitter एक बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। इसपर दुनियाभर में करोड़ों यूजर एक्टिव रहते है। यदि आपके twitter प्रोफाइल पर ज्यादा followers होंगे तो आपका एक अलग ही इम्प्रैशन बना रहेगा। ज्यादा से ज्यादा लोग आपसे जुड़े रहेंगे तो आपके पोस्ट किये गए विचार लोगो तक काफी फेमस हो सकते है। आजकल ज्यादातर सेलेब्रिटी twitter का ही इस्तेमाल करते है।

आईये अब उन महत्वपूर्ण तरीको के बारे में बात करते है जिससे आप अपने twitter पर followers बढ़ा सकते है। इन तरीको को ध्यान से पढ़िए और अपने प्रोफाइल पर अप्लाई करे जल्द ही आपके बहुत सरे फैन होंगे twitter पर।

#1 आकर्षित प्रोफाइल बनाये

सबसे पहले अपने twitter प्रोफाइल को एक यूनिक आकर्षक लुक दीजिये। अपने नाम और username से ही प्रोफाइल बनाये क्यूँकी फेक प्रोफाइल से यूजर दूर ही रहते है। निचे दिए गए स्टेप के अनुसार अपना प्रोफाइल सेट करे-

  • Profile Picture– प्रोफाइल पर एक अच्छा सा खुद का इमेज लगाये, जिसमे आपका चेहरा साफ़-साफ़ दिखे। ऐसे लोगो को आपका प्रोफाइल रियल दिखेगा और आप पर ट्रस्ट भी बढ़ेगा।
  • Header Picture– अपने इंटरेस्ट या प्रोफेशन के अनुसार Header Picture लगाये और ये पिक्चर एकदम यूनिक होना चाहिए।
    Twitter Profile Rahulkrrao
  • Bio- ये काफ़ी महत्व रखता है twitter के लिए क्यूँकि यही से आपके बारे में पता चलता है की आप कौन हो? यहाँ पर आप अपने बारे में अच्छे से लिख दे की आप कौन हो? क्या करते हो? आपको क्या पसंद है? बनाकर लिख दीजिये।
  • Location- यहाँ आप अपने सिटी का नाम डाल दे, इससे आपके आस-पास के लोग भी आप में इंटरेस्ट लेंगे और फॉलो के चांस बढ़ेंगे।
  • Website- अगर आपका कोई वेबसाइट या ब्लॉग है तो उसका URL यहाँ पर लिंक कर दे इससे आपका प्रोफाइल किसी प्रोफेशनल को तरह दिखेगा। यहाँ मैंने एक उदाहरण दिया है-
    twitter bio
  • Theme Color– यहाँ पर अपने पसंद को कोई भी कलर सेट कर सकते है जिससे आपका प्रोफाइल पर link, hashtag वगैरह सब उस कलर का हो जायेगा। आप चाहे तो अपने वेबसाइट, ब्लॉग या ब्राण्ड कलर का भी इस्तेमाल कर सकते है।

#2 यूनिक और क्वालिटी पोस्ट करे

ज्यादातर followers तब आते है जब आपके प्रोफाइल पर अच्छे-अच्छे tweet होते रहते है। कोशिस करे की आप जो भी tweet(पोस्ट) करे वो थोडा हटकर होना चाहिए ये नही के आप दुसरो के प्रोफाइल से उठाकर(कॉपी करके) अपने प्रोफाइल पर tweet कर दिए। Twitter पर ज्यादातर इंगेजमेंट ग्राफ़िक पर आते है तो हमेसा ख्याल रखे की जो भी टेक्स्ट को आप tweet करने जा रहे है उसके साथ एक इमेज या विडियो जरूर लगाये। अगर आपको यूनिक ग्राफ़िक नही मिल रहा है तो आप Canva पर जाकर इमेज को थोडा एडिट कर दे।

#3 एक रणनीति के अनुसार tweet करे

सबसे पहले twitter पर आपको एक रणनीति बनानी होगी की कौन सा पोस्ट कब tweet करना है? एक दिन में कितना tweet करना है? कैसे tweet करना है? सब कुछ। ज्यादातर लोग इसी रणनीति से अपनी ब्रांडिंग करते है। कुछ डिजिटल मर्केटर और twitter एक्सपर्ट का कहना है की एक दिन में लगभग 4 पोस्ट ही tweet करे। अगर आप लगातार और ज्यादा tweet करेंगे तो आपके followers irritate होकर आपको unfollow भी कर सकते है।

पहला पोस्ट सुबह के टाइम करे जिसमे Morning Motivational या कोई Thought पोस्ट करे। दुसरे पोस्ट में अपने फील्ड से सम्बंधित कोई टिप्स पोस्ट करे जिसमे कभी ग्राफ़िक्स तो कभी विडियो भी पोस्ट करते रहे। तीसरे पोस्ट में आप अपने प्रोडक्ट या ब्राण्ड की मार्केटिंग भी कर सकते है। चौथा पोस्ट जो रात के समय होगा उसमे दिनभर का कोई टॉप न्यूज़ tweet करे। इस रणनीति में थोडा बहुत बदलाव करते रहे जैसे आप Weekly Weekend या Holidays पोस्ट भी करते रहे। कभी-कभी अपने followers से Questions भी करे और अपने पोस्ट में Call to action का भी इस्तेमाल करे। इससे follow के चांस दुगने हो जाते है।

अगर आपके पास रेगुलर tweet करने का टाइम नही मिल पता है तो घबराईये मत ऐसे बहुत से ऑनलाइन टूल है जिसपर आप अपने tweet को अपने मुताबित समय पर tweet होने के लिए schedule कर सकते है। Hootsuite और Buffer अबतक का सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया मैनेजमेंट टूल हैं।

#4 Hashtag का इस्तेमाल करे

कोशिस करे की अपने हर पोस्ट पर टॉप रेटेड hashtag का इस्तेमाल जरूर करे जैसे अगर आप morning पोस्ट करने जा रहे है तो उसमे #MorningMotivation #GoodMorning जैसे hashtag लगाये या फिर कोई टिप्स पोस्ट करना है तो #Tips #safetytips जैसे hashtag लगाये। ध्यान रखे की hashtag पोस्ट टाइप के अनुसार हो। Hashtag लगाने का सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि आपके पोस्ट का reach बढ़ेगा मतलब अधिकतर users तक आपका पोस्ट पहुँच सकता है। इससे भी follow के चांस बढ़ते है।

#5 Likes और Retweets करते रहे

जब भी आपको टाइम मिले twitter पर अच्छे-अच्छे पोस्ट को likes और retweets करते रहे इससे आपके followers और आपका रिलेशनशिप बना रहेगा। यदि आपके followers आपके पोस्ट को भी retweets करने लगे तो नए followers आने में ज्यादा टाइम नही लगेगा। अपने फील्ड से सम्बंधित hashtag पर जाकर नए users के tweets को likes करते रहे, ऐसा करने से वे आपको ज़रूर follow करेंगे।

#6 एक्टिव लोगो को follow करे

प्रतिदिन उन लोगो को follow करते रहे जो twitter पर ज्यादा टाइम देते है। अगर आप उन्हें follow करेंगे तो वो ज़रूर आपको followback करेंगे। अब आपके दिमाग में ये बात आ रहा होगा की हम twitter पर एक्टिव लोगो का कैसे पता लगायेंगे? बहुत ही सरल तरीका है अपने फील्ड से सम्बंधित कीवर्ड या hashtag को twitter पर सर्च करे उसके बाद लेटेस्ट पोस्ट पर क्लिक कर दे, निचे जो भी यूजर का tweet होगा सारे एक्टिव यूजर ही होंगे। आप उन्हें follow कर सकते है। ऐसे तो twitter users को follow करने के लिए बहुत सारे टूल है आप उसकी मदद से अच्छे-खासे followers बढ़ा सकते है। फ्री टूल की बात करे तो Unfollowerstats और पैड टूल के लिए Statusbrew सबसे बेस्ट रहेगा।

#7 मेंशन का इस्तेमाल करे

जैसे facebook पर आप कई सारे फ्रेंड्स को टैग करके पोस्ट करते है उसी तरह twitter पर आप उन लोगो को मेंशन कर के tweet करे जिससे लगे की यहाँ से followers आयेंगे। twitter पर आपको @ लगा कर उनका username लिखना होगा जिनको आप मेंशन करना चाहते है। ऐसे लोगो को मेंशन करे जिनके पास अच्छे-खासे followers हो। मेंशन किया गया tweet अगर उन्हें अच्छा लगा तो वो इस tweet को ज़रूर retweet करेंगे और इससे आपका tweet भी अधिक से अधिक लोगो तक पहुँच जायेगा। इससे followers आने के ज्यादा चांसेस होते है।

#8 वेबसाइट या ब्लॉग में फॉलो बटन लगाये

अगर आपके पास कोई वेबसाइट या ब्लॉग है तो उसमे follow बटन अवश्य लगाये इससे जितनी भी ट्राफिक आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर आती है तो वहाँ से भी follow आने के ज्यादा चांसेस रहते है। आईये जानते है कि follow बटन कैसे लगते है। सबसे पहले अपना twitter अकाउंट खोलिए फिर दाहिने तरफ ऊपर की ओर अपने प्रोफाइल पर क्लिक कीजिये, वहाँ एक ड्रापडाउन मेनू आएगा निचे आकर Setting and privacy को ओपेन करिए। उसके बाद लेफ्ट साइड में Widgets → Create new → Profile → Twitter Buttons → Follow Button
यहाँ पर अपना twitter username डालिए (Ex.- @rahulkrrao) उसके बाद Preview पर क्लिक कर दीजिये, अब आपको एक कोड मिलेगा उसे अपने वेबसाइट या ब्लॉग में जहाँ आप follow बटन लगाना चाहते है वह पेस्ट कर दीजिये। ये बटन कुछ इस तरह दिखेगा-

#9 ब्लॉग पोस्ट में twitter card के साथ शेयर बटन लगाये।

Twitter card का सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि अगर कोई आपके ब्लॉग के शेयर बटन से पोस्ट अपने twitter अकाउंट पर शेयर करता है तो उस कंटेंट में आपका username अपने आप मेंशन हो जायेगा। यदि अपने Yoast SEO — WordPress Plugins इनस्टॉल किये है तो social सेटिंग में जाकर अपना username सबमिट करके twitter card को इनेबल कर दे। निचे दिए गए उदाहरण में आपको via @techactivein दिख रहा है ये twitter card के सेटिंग से ही होता है-
twitter card

#10 “Thank You” tweet या मेसेज करे

आपको ये जानकर हैरानी होगी की twitter पर बहुत सारे ऐसे अकाउंट है जो bot के अनुसार मतलब रोबोटिक tweet करते है। इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे टूल मिल जायेंगे जो bot tweet और मेसेज की सुविधा देते है। आप भी इसका इस्तेमाल कर सकते है पर कम से कम ही करे। अगर आपको कोई follow कर रहा है तो आप उन्हें पर्सनली मेंशन करके tweet करे। उदाहरण के लिए- “@username फॉलो करने के लिए धन्यवाद”। आप चाहे तो उन्हें twitter पर डायरेक्ट मेसेज भी कर सकते है। ऐसा करने से आपके और followers के बीच रिलेशनशिप अच्छा बना रहेगा।

Twitter पर आप अपने followers को भी जानने की कोशिस करे की उन्हें आपके किस टाइप के tweet ज्यादा पसंद आते है, किस पर tweet पर ज्यादा likes आये है और किस पर ज्यादा retweets. इसके लिए आप twitter analytics पर जाकर सब कुछ देख सकते है। अपने पुराने tweets जिनपर ज्यादा likes, retweets आये है उन्हें अपने अकाउंट पर retweets करते रहे और एक सबसे बेस्ट tweet को प्रोफाइल पर पिन कर दे।

अब आपको twitter के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा के followers कैसे बढ़ाये जाये। उम्मीद है कि हमारा “Twitter पर followers कैसे बढ़ाये? जाने 10 महत्वपूर्ण तरीके” पोस्ट आपके लिए काफी लाभदायक होगा। यदि आपको किसी भी तरह को कोई संकोच है तो आप निचे कमेंट्स कर सकते है और इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले।

27 COMMENTS

  1. आपकी Website बहुत अच्छी है। में ने आपकी Website को bookmark करके रखा है। आपके article भी काफी Useful है। Thanks for sharing very useful knowledge

  2. वाकई राहुल जी अच्छी लिखावट है ,
    इतने आसान शब्दों में आपने अच्छी जानकारी दी जो शायद सभी को आसानी से समझ में आएगी !धन्यवाद्

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here