SEO क्या है? कैसे काम करता है? और क्यों जरुरी है?

39

दोस्तों आज हम बात करेंगे “SEO क्या है? कैसे काम करता है? और क्यों जरुरी है हर वेबसाइट के लिए?” क्या आपको पता है की दुनियाभर में करोड़ो वेबसाइट है इन्टरनेट पर, जरा सोचिये की उन करोड़ो वेबसाइट में से आप अपने ज़रुरत की चीजे कैसे ढूंढेंगे? मान लीजिये यदि आपको अपने लिए कोई किताब ख़रीदनी है या किसी जगह या किसी वस्तु के बारे में जानना है तो आप क्या करेंगे अब आप करोड़ो वेबसाइट में एक-एक कर तो ढूंड सकते नही| ऐसी स्थिति में हम सर्च इंजन का सहारा लेते है|

सर्च इंजन क्या है?

सर्च इंजन एक वेब-आधारित टूल है जो यूजर्स को इन्टरनेट पर उसके सही जानकारी तक पहुंचता है| दुसरे शब्दों में कहे तो सर्च इंजन एक ऐसा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम या स्क्रिप्ट है जो यूजर के खोजे जाने वाले कीवर्ड(वो शब्द जिसके बारे में ढूढ़ना चाहे) तक आसानी से पहुँचाने का कार्य करता है| इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल, टेबलेट पर एक वेब ब्राउज़र की ज़रुरत पड़ेगी| गूगल, याहू, MSN Search इत्यादि ये आजकल के पॉपुलर सर्च इंजन हैं|

SEO क्या है?

SEO का पूरा नाम Search Engine Optimization है| यह एक ऐसा प्रोसेस है जिससे किसी भी वेबसाइट को सर्च इंजन के टॉप पर लाया जाता है| आम भाषा में कहे तो इस तकनीक से किसी भी वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक लाया जा सकता है| मतलब यदि आप कोई कीवर्ड गूगल पर सर्च करते है तो उसका रिजल्ट पहले पेज पर ही मिल जाता है तो आप कह सकते है की इस वेबसाइट का SEO अच्छा है| आप भी अपने वेबसाइट के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते है जिससे आपके वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक आएगी|

डिजिटल मार्केटिंग क्या है? जाने और सीखें

कैसे काम करता है?

सबसे पहले आम भाषा में समझाता हूँ, मान लीजिये आपको एक मोबाइल खरीदना है आप पहले किसी शॉप पर जाओगे, वहाँ आप अपनी ज़रुरत के हिसाब से मोबाइल मांगेंगे| अब दुकानदार अपने शॉप से आपको मोबाइल दिखाने के लिए ढूंढेगा| उसे पता है की आपके लिए मोबाइल कहाँ और किस अलमारी पर रखी है| सबसे पहले वो आपको पॉपुलर मोबाइल ही दिखायेगा जिसपर लोगो का ट्रस्ट सबसे ज्यादा है| उसके बाद ही वो आपको नए या सस्ते फ़ोन दिखायेगा| ठीक इसी तरह गूगल भी काम करता है| गूगल पहले पॉपुलर वेबसाइट को ही फर्स्ट पेज पर दिखता है| आपको बता दूँ की SEO कोई मानव नहीं है ये तो बस अपने Algorithm के नियम पर ही काम करता है|

Best SEO Services

किसी भी वेबसाइट को सर्च इंजन के टॉप-10 लिस्ट में लाने के लिए इसके एक दो Elements है जिसपर अच्छे से काम करना होता है-

On-site SEO

बेहतर SEO रिजल्ट के लिए आपको वेबसाइट पर अच्छे से काम करना होगा| जिसके लिए वेबसाइट की कोडिंग SEO के अनुसार होनी चाहिए अन्यथा SEO करते समय बहुत दिक्कत आएगी| अच्छे रिजल्ट के लिए निम्नलिखित दिए गए बिंदुओं पर अच्छे से कार्य करना होगा-

Onpage SEO क्या है? इसे कैसे करते है?

  • पहले ऐसे कीवर्ड की पहचान करें, जिसे आप टारगेट करना चाहते हैं।
  • जब आप किसी अच्छे कीवर्ड की प्लानिंग कर लेते है, तो आप उस कीवर्ड के हिसाब से वेबपेज URL या वेबएड्रेस को सेट करे, हर पेज में प्राइमरी कीवर्ड होना चाहिए|
  • अच्छा-सा मेटा टाइटल बनाये, ज्यादातर यूजर गूगल पर इसी को पढ़कर उसपर क्लिक करते है|
  • मेटा डिस्क्रिप्शन को ऐसा बनाये जिसे आसानी से समझा जा सके|
  • इमेज का इस्तेमाल ज़रूर करे और ALT टैग में इमेज टाइटल अवश्य लिखे|
  • क्वालिटी कंटेंट लिखे|
  • वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली तथा स्पीड भी अच्छी होनी चाहिए|

On-site SEO vs Off-site SEO

Off-site SEO

Off-site SEO, On-site SEO के विपरीत होता है इसमें खुद के वेबसाइट पर किसी भी प्रकार को कोई काम नही होता| दुसरे पॉपुलर वेबसाइटों पर अपने वेबसाइट के बारे में बताना या मार्केटिंग करना Off-site SEO होता है| इसमें निचे दिए गए कुछ बिन्दुओ पर अच्छे से काम करना होता है|

Off-Page SEO क्या है? इसे कैसे करते है?

  • सभी सोशल मीडिया साईटो पर अपने वेबसाइट का प्रोफाइल बनाना और उसपर लगातार अपडेट रहना|
  • दुसरे वेबसाइटों पर बैकलिंक बनाना (कमेंट्स, लिस्ट या बुकमार्क करना)
  • ऐड कैंपेन चलाना, गूगल, फेसबुक जैसे साईटो पर|
  • फ्रेंड्स या ब्लॉगर के वेबसाइट से अपने लिंक का अदलाबदली करवाना, उन्हें बोले के अपने वेबसाइट में हमारे वेबसाइट का लिंक डाले और उसके बारे में बताये|
  • पर्सनली सबको अपने वेबसाइट के बारे में बताना|

SEO क्यों ज़रूरी है?

मान लीजिये आपने कोई कंपनी या सर्विसेज शुरू किये है, अब जबतक आपके कंपनी या सर्विसेज के बारे में कोई जानेगा नही तो आपका प्रोडक्ट बिकेगा कैसे? इसके लिए आप घर-घर जाकर अपने कंपनी के बारे में बताते है लोग उसपर ट्रस्ट करते है तभी इस्तेमाल करते है वो आपका प्रोडक्ट| SEO यही काम को डिजिटल रूप में करता है, ये आपके वेबसाइट को गूगल, याहू, फेसबुक, ट्विटर आदि वेबसाइटों से लोगो को आपके कंपनी या सर्विसेज के बारे में बताता है| SEO डिजिटल मार्केटिंग के अंतर्गत में ही आता है|

दोस्तों, आपलोग तो समझ ही गए होगे की SEO क्या है? और क्यों जरुरी है ये हर वेबसाइट के लिए? आपका कोई वेबसाइट या ब्लॉग है तो उसका SEO जरूर कराये| यदि आप SEO नहीं कर पा रहे तो किसी SEO एक्सपर्ट से भी करा सकते है| आप हमारे इस पोस्ट को ज़रूर शेयर करे, और अपने सभी ब्लॉगर मित्रो को इसके बारे में बताये| आप अपनी राय हमें कमेंट्स भी कर सकते है|

39 COMMENTS

  1. Hi नमस्कार sir मै जानना चाहता हु कि spam कमेंट को अपने ब्लॉग पर से कैसे बंद करू spam कमेंट कि वजह से मेरे वेबसाइट का स्पीड down हो जा रहा है जो वेबसाइट को होने में काफी समय लगता और sir मै जानना चाहता हू कि क्या वेबहोस्टिंग सर्वर से भी वेबसाइट के स्पीड पर effect पड़ता है क्या |

  2. I read a full article its help me a lot for my blog post. this post is so informative and productive steps for all the beginners level learner. thanks for sharing a beautiful article thank you so much…

  3. Nice and useful information, Sir, aapne bahut acche se samjhaya ki SEO kya hota hai aur yah hamari site aur blog ke liye kyon jaruri hai. Thanks….

  4. Hello sir, आपने seo के बारे में बहुत अच्छी जानकारी दी this is very informative article thank you so much for sharing your thoughts.

    Keep it up…

    मेरा आपसे एक सवाल है कि
    क्या हमें black hat seo करना चाहिए या नही? plz reply my comment

  5. Thank You TechActive.in. Aap Ka article bahut hi badhiyan hai, aap ne bahut hi saral aur aasan tarike se samjhaya hai, thank you for the article.

  6. Hello Rahul,
    Thanks, such valuable information.
    Mera apse ques hai ki-
    1. SEO karne ke liye jo Yoast plugin use karte hai usme readability ka option bhi green show karna chahiye ya fir readability option itna jaruri nahi hai .
    2. Readability k sath hi ek option hota hai social, to use kese use karte hai….?

    • 1. User ko article padhne me asani ho isliye Yoast Readability ka option add kiya gaya hai, SEO ke liye ye utna zaroori nahi hai.
      2. Social tab ki setting ko manage karna bahut zaroori hota hai, ye facebook, twitter par apka post kaise dikhega ye set karta hai. Isme Title, description aur image add krana hota hai.

  7. Thanks Rahul,
    Social tab me apne according facebook k liye preview set kar sakte hai. lakin ye jaruri hai ya nahi…?
    Kyoki jab hum post ko fb me share karte hai to blog post ki image ka preview fb me automatically generate ho jata hai.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here