Home Apps 5 सबसे बेहतरीन Travel Apps जिसे हर यात्री के स्मार्टफोन में होना...

5 सबसे बेहतरीन Travel Apps जिसे हर यात्री के स्मार्टफोन में होना चाहिए

3
5 best Travel Apps that Every Traveler Should Have in Their Smartphone

आज के दौर में Travel करना किसे पसंद नहीं है, हर इंसान घूमने के लिए एक जगह से दूसरी जगह जाता है| अब यह जगह state by state भी हो सकती है या Country by country भी हो सकती है| ऐसे बहुत सारे Travelers होते हैं जो कि वह बड़ी-बड़ी एजेंसी या फिर एजेंट्स कि मदद लेकर Travel के लिए जाते हैं| यात्रीओ के इसी ज़रुरत को देखते हुए इस पोस्ट में हमने 5 सबसे बेहतरीन Travel Apps के बारे में बताया है जिसे यात्रा के समय आपके स्मार्टफोन में इनस्टॉल होना चाहिए|

दोस्तों, ये Travel Apps आपको यात्रा के समय बहुत मदद करेगा| ट्रेवल पैकेज बुकिंग से लेकर होटल, रेस्टुरेंट, कैफ़े बुकिंग जैसे सुविधा इस Apps में मिल जायेगा| इसका सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि टूरिस्ट गाइड से यदि कोई जगह छुट जा रहा हो तो आप इस app के ज़रिये देख सकते है|

5 सबसे बेहतरीन Travel Apps-

दोस्तों, यह 5 सबसे बेहतरीन Travel Apps आपको Google Play Store में आसानी से मिल जाएंगे और अगर आप इनकी Ratings की बात करोगे तो आपको बढ़िया Ratings के साथ-साथ बढ़िया Reviews भी मिलेंगे| तो चलिए दोस्तों अब जान लेते हैं ऐसे 5 सबसे best Travel Apps के बारे में-

#1 Yatra – Flights, Hotels, Bus, Trains और Cabs

Yatra एक सबसे best Travel App है क्योंकि इसमें आपको हर वह चीज मिलेगी जो एक Traveler के पास होना जरूरी है| इसमें आप Flights, Hotels, Bus, Trains और Cabs हर तरह की बुकिंग कर सकते हो और वह भी बढ़िया से बढ़िया discounts और offers के साथ| दोस्तों अगर हम इसके features की बात करें तो इसमें ऐसे कई सारे बढ़िया features आपको देखने को मिलेंगे जैसे की-

  • अगर आपको कोई Flight, Hotels, Bus, Trains और Cabs बुक करनी होगी तो उसके लिए आपको सिर्फ search करना होगा और वह result आपको आसानी से मिल जाएगा|
  • इसमें आपको कई तरह के offers और discounts भी मिलेंगे|
  • अब जो भी पेमेंट करोगे वह सब की सब secure होंगी|
  • Google Play Store मैं इसकी रेटिंग 5/5 है|

#2 Goibibo – Flight, Hotel, Bus, Car, IRCTC बगैरा Booking App

Goibibo भी एक सबसे best Travel App है क्योंकि इसमें आपको car से लेकर flight तक बुक करने के लिए मिलेंगे| Goibibo को अभी तक 10 million से ज्यादा लोगों ने इस्तेमाल कर लिया है और इसकी Google Play Store मैं रेटिंग 4.3/5 है इस एप को बढ़िया से बढ़िया review भी मिले हुए हैं| दोस्तों अगर हम इसके features की बात करें तो इसमें भी ऐसे कई सारे बढ़िया features आपको देखने को मिलेंगे जैसे की-

  • इसमें आपको कई तरह के international और national flight बुक करने को मिलेंगे|
  • इससे आप IRCTC की मदद से train भी बुक कर सकते हो|
  • इसमें भी आपको कई तरह के डिस्काउंट्स और ऑफर्स मिलेंगे|
  • इसमें आप cars, buses वगैरह भी बुक कर सकते हैं और अपना स्टेटस भी जान सकते हैं|

#3 MakeMyTrip – Flight, Hotel, Bus, Cab, IRCTC Rail Booking

MakeMyTrip भी एक सबसे best Travel App में से एक है क्योंकि इसमें बी आप car से लेकर flight तक बुक कर सकते हैं | MakeMyTrip भारत का आसान सा travel booking app साबित हुआ है| MakeMyTrip को भी अभी तक 10 million से ज्यादा लोगों ने इस्तेमाल कर लिया है और इसकी Google Play Store मैं रेटिंग 4.3/5 है|

इस एप को बढ़िया से बढ़िया review भी मिले हुए हैं| दोस्तों अगर हम इसके features की बात करें तो इसमें भी ऐसे कई सारे बढ़िया features आपको देखने को मिलेंगे जैसे की-

  • इसकी मदद से आप international और national flight बुक कर सकते हैं|
  • इसमें आपको सस्ती से सस्ती booking देखने को मिलेगी|
  • इस ऐप में अगर आप कोई भी hotel बुक करते हो तो आपको 45% तक का डिस्काउंट मिलेगा|
  • इस एप से आप कई तरह की लग्जरी cars और buses भी बुक कर सकते हैं|

#4 Ixigo – Flight और Hotels Booking App

Ixigo भी एक सबसे best Travel App है लेकिन इसमें आप सिर्फ Flights और hotels ही बुक कर सकते हैं वह भी बढ़िया से बढ़िया डिस्काउंट और ऑफर के साथ| Ixigo की Google Play Store मैं रेटिंग 4.5/5 है जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह कितना बढ़िया app है|

इस एप को बढ़िया से बढ़िया review भी मिले हुए हैं| दोस्तों अगर हम इसके features की बात करें तो इसमें भी ऐसे कई सारे बढ़िया features आपको देखने को मिलेंगे जैसे की-

  • इसकी मदद से आप international और national flight बुक कर सकते हैं|
  • इस ऐप की मदद से आप सस्ते से सस्ता होटल बुक कर सकते हैं|
  • इस ऐप की मदद से आप अपनी फ्लाइट को track भी कर सकते हो|

#5 Skyscanner – Cheap Flights, Hotels और Car Rental Booking App

दोस्तों Skyscanner एक Award Winning best Travel App है जो कि आपको Flights, Hotels और Car Rental बुक करने की service provide करता है और वह भी सस्ती से सस्ती दरो में| Skyscanner को भी अभी तक 10 million से ज्यादा लोगों ने इस्तेमाल कर लिया है और इसकी Google Play Store मैं रेटिंग 4.5/5 है|

(sponsor by): Best Tour Operator in Varanasi – Book Now

इस एप को बढ़िया से बढ़िया review भी मिले हुए हैं जिस से आप अंदाजा लगा सकते हो कि यह कितना अच्छा travel app है| दोस्तों अगर हम इसके features की बात करें तो इसमें भी ऐसे कई सारे बढ़िया features आपको देखने को मिलेंगे जैसे की-

  • सस्ती से सस्ती flight बुक कर सकते हो|
  • इसमें आपको बढ़िया से बढ़िया booking deals देखने को मिलेंगी|
  • इससे आप सस्ते से सस्ता होटल बुक कर सकते हो|

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको ऐसे 5 best travel app के बारे में बताया जो कि एक traveler के लिए बहुत जरूरी है| मैं आशा करता हूं कि आपको “5 सबसे बेहतरीन Travel Apps जिसे हर यात्री के स्मार्टफोन में होना चाहिए” की जानकारी बहुत ही अच्छी लगी होंगी| अगर आपके पास कोई भी doubt है तो नीचे कमेंट करके बताइए और अपने ट्रेवल अनुभव के साथ इस पोस्ट को भी शेयर करे|

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version