Home Digital India ई-रूपी क्या है? e-RUPI काम कैसे करती है?

ई-रूपी क्या है? e-RUPI काम कैसे करती है?

0
e-RUPI

दोस्तो, इस लेख में हम यह जानेंगे की ई-रूपी क्या है? इसका क्या प्रयोग है?, सरकार द्वारा इसे क्यों लाया गया है?उम्मीद करता हू की आपके लिए यह लेख उपयोगी हो।

ई-रूपी क्या है?

ई-रूपी एक डिजिटल पेमेंट वाउचर है। e-RUPI का फुल फॉर्म Electronic Prepaid System या Electronic Rupya है। यह दूसरे डिजिटल भुगतानो के माध्यमों की तुलना में एक खास फीचर है। यह एक आसान, संपर्क रहित भुगतान पाने के लिए 2 फेज प्रोसेस एनश्योर करता है, जिसमें पर्सनल डिटेल शेयर करने की भी जरूरत नहीं होती है और तो और ई-रुपी बेसिक फोन में भी संचालित होता है, इसलिए इसका उपयोग उन लोगों द्वारा भी किया जा सकता है जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है या उन जगहों पर, जहां इंटरनेट कनेक्शन कमजोर है।

ई–रूपी कब आया?

e-RUPI की शुभारम्भ 2 अगस्त 2021 को हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री द्वारा किया गया था ।इसके सहायता से डिजिटल इंडिया को आगे बढ़ाया जा रहा है। यह रुपया RBI द्वारा स्वीकार किया गया इलेक्ट्रिक वाउचर है जिसका प्रयोग करके सबसे पहले मुंबई में एक व्यक्ति ने कोविड19 वैक्सिनेशन सेंटर में पेमेंट किया था, जो को कुछ ही समय में कैशलेश तरीके से बहुत आसानी से हो गया था।

ई-रूपी काम कैसे करती है?

ई–रूपी UPI का ही एडवांस वर्जन है। आप इसका उपयोग QR ( Quick Response ) या SMS ( Short Message Service ) के द्वारा उपयोग कर पाएंगे। जिसके पास स्मार्ट फ़ोन है उसके पास एक स्पेसपिफस एक उस अमाउंट का QR Code आएगा और जिसके पास एक नार्मल फ़ोन उसके पास एक SMS पे एक कोड आएगा। इस प्रकार इसका उपयोग आपका आसानी से स्मार्टफोन यूजर और नॉर्मल फोन यूजर दोनो कर सकते है।

कुछ उदाहरण के द्वारा हम और अच्छे से समझ सकते है की इसका प्रयोग कैसे किया जा सकता है जो इस प्रकार है-

जैसा कि, मान लीजिए कि सरकार किसानों को खाद्य के लिए 500 रुपया देना चाहती है, तो वह उसके लिए मोबाइल पे 500 का QR कोड भेज देगी और वह भारत में सभी खाद्य भंडार वाले के पास वह QR कोड पहुंच जाएगा जिससे वह किसान उस QR का सिर्फ खाद्य ही खरीद सकता है अन्यथा कुछ नहीं। इस तरह यह बहुत अच्छा कदम है जो सरकार द्वारा उठाया गया है।

ई–रूपी के फायदे

इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की इसका प्रयोग करने के लिए हमें इस स्मार्टफोन की जरूरत नहीं होगी इसे हर कोई छोटे से छोटा व्यक्ति प्रयोग कर पाएगा । साथ ही साथ इसमें पैसे की चोरी की कोई संभावनाएं नही रहती।

निष्कर्ष

दोस्तो मैं आशा करता हू की आपको ई-रूपी से सम्बंधित उक्त जानकारी अच्छी लगी होगी और आपके मन में ई–रूपी से सम्बंधित जो भी प्रश्न थे उसका स्पष्ट उत्तर मिला होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version