भारत का सबसे अच्छा Web Hosting और उनके बेहतर सर्विसेज

10
Best web hosting companies in india

यदि आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए सबसे बेहतरीन Web Hosting लेने के लिए सोच रहे है तो आज हम इंडिया के सबसे पॉपुलर वेब होस्टिंग की जानकारी देंगे| ऐसे तो दुनियाभर में बहुत सारे कंपनिया है जो वेब होस्टिंग की सर्विसेज देती है, परन्तु जब अच्छे सर्विस और स्पीड की बात आती है तो ये पीछे हट जाते है| ज्यादातर ये देखने को मिलता है की जो कंपनी अच्छी सर्विस देती है उसका प्लान बहुत महंगा होता है और जो सस्ती होती है उसका सर्विस एकदम घटिया होता है|

अच्छे वेब होस्टिंग में कौन-कौन से सुविधाएं होना चाहिए?

  • भरोसेमंद होना चाहिए ताकि आपका डाटा सिक्योर रहे|
  • सर्वर स्पीड बेहतर होना चाहिए|
  • बैंडविड्थ और डिस्क स्पेस|
  • बैकअप की सुविधा हो|
  • 24×7 कस्टमर सपोर्ट(भारत में हिंदी भाषा में सपोर्ट)
  • इस्तेमाल करने में सरल लगे|
  • 1-क्लिक एप्प इनस्टॉल
  • किफायती|

भारत में सबसे अच्छा Web Hosting

आज हम जिस होस्टिंग की बात करेंगे उसमे सभी प्रकार की सुविधाए मिलेंगी| ये अब भारत में सबसे भरोसेमंद बन गए है| होस्टिंग लेने के लिए आप इनके भारतीय नंबर पर हिंदी भाषा में भी बात कर सकते है|

Hostgator

Hostgator hosting - www.techactive.inअपने बेहतर सर्विसेज के कारण Hostgator आज भारत में सबसे बेस्ट होस्टिंग प्रोवाइडर बन गया| ये दुनियाभर में अपनी होस्टिंग की सुविधा देता है| Hostgator.in से ये अपनी सभी प्रकार की सुविधा भारत में दे रही है| इसके पास सभी तरह के होस्टिंग है जैसे- शेयर्ड होस्टिंग, रीसेलर होस्टिंग, VPS होस्टिंग, डेडिकेटेड सर्वर, क्लाउड होस्टिंग, वर्डप्रेस होस्टिंग| आप अपने मुताबित कोई भी प्लान ले सकते है|

भारत का सबसे अच्छा Web Hosting और उनके बेहतर सर्विसेज

Hostgator की सुविधाए-

  • 24/7/365 सपोर्ट
  • 45 दिन तक मनी बैक गारंटी
  • 99.9% Uptime
  • स्थानीयकृत भारतीय होस्टिंग
  • Paytm/PayU से भुगतान
  • लोकल भाषा में सपोर्ट

प्राइस देखे/ख़रीदे

Bluehost

Bluehost hosting - www.techactive.inBluehost.in भारत में काफी पॉपुलर और भरोसेमंद वेब होस्टिंग प्रोवाइडर है| Bluehost सन 1996 से ही होस्टिंग प्रोवाइड कर रही है| इसके पास होस्टिंग का अच्छा-खासा अनुभव है| यदि आपके वेबसाइट में किसी प्रकार का दिक्कत आती है तो ये उसका जल्द निवारण ढूंड लेती है| वर्डप्रेस के लिए यदि आप कोई अच्छा होस्टिंग लेना चाहते है तो आपके लिए ये सबसे बेहतर होगा| Bluehost के पास लगभग सभी तरह के होस्टिंग है आप अपने बिज़नेस के अनुसार कोई भी होस्टिंग ले सकते है|

Bluehost की सुविधाए-

  • 99.9% Uptime गारंटी
  • 24/7/365 सपोर्ट
  • E-mail & E-commerce होस्टिंग
  • 30 दिन का मनी बैक गारंटी
  • 1-क्लिक एप्प इनस्टॉल
  • पावरफुल कंट्रोल पैनल

प्राइस देखे/ख़रीदे

Godaddy

Godaddy hosting - www.techactive.inGodaddy दुनिया का सबसे बड़ी होस्टिंग प्रोवाइडर में से एक है| वेब डेवलपिंग और होस्टिंग की बात हो और Godaddy का नाम ना आये ऐसा हो ही नहीं सकता| ये सबसे भरोसेमंद वेब होस्टिंग प्रोवाइडर है इसलिए ज्यादातर वेब डेवलपर इस पर भरोसा करते है| in.godaddy.com के url से ये भारत भी अपनी पकड़ बनाये रखा है| छोटे और बड़े बिज़नेस के लिए Godaddy के पास सभी तरह के होस्टिंग प्लान है| शुरुआत में इसका प्लान थोड़ा किफायती लगता है परन्तु नवनीकरण के समय ये थोड़ा महंगा हो जाता है|

Godaddy की सुविधाए-

  • अवार्ड विनिंग 24/7 सेल्स & सपोर्ट
  • 99.9% Uptime गारंटी
  • Add-ons(WordPress, Drupal, Joomla, etc)
  • प्रोफेशनल ईमेल
  • भारतीय भाषा में हेल्प सपोर्ट

प्राइस देखे/ख़रीदे

Resellerclub

Resellerclub hosting - www.techactive.inindia.resellerclub.com अपने सर्विसेस और किफायती प्लान के कारण भारत में काफी मशहूर वेब होस्टिंग प्रोवाइडर बन गया है| ये होस्टिंग, सर्वर, क्लाउड होस्टिंग, प्रोफेशनल ईमेल, वेबसाइट बिल्डर, सिक्यूरिटी जैसे प्लान प्रोवाइड करता है| कम बजट में अच्छा वेब होस्टिंग ढूंड रहे है तो ये आपके लिए बेस्ट रहेगा|

Resellerclub की सुविधाए-

  • 99.9% Uptime गारंटी
  • 24/7 सपोर्ट
  • 30 दिन तक मनी बैक गारंटी
  • 1-क्लिक एप्प इनस्टॉल(WordPress, Joomla, Drupal, Magento, etc.)
  • सिक्यूरिटी
  • भारतीय भाषा में मदद की सुविधा

प्राइस देखे/ख़रीदे

Hostingraja

Hostingraja hosting - www.techactive.inHostingraja भी भारत का सबसे बेहतर डोमेन नाम और होस्टिंग प्रोवाइडर है| अब तक इसपर 1,50,000 से ज्यादा कस्टमर का भरोसा है| अपने बेहतरीन सर्विसेज और होस्टिंग प्लान के कारण ही ये हमारे टॉप 5 लिस्ट में आया है| ये डोमेन, होस्टिंग, VPS, सर्वर, क्लाउड होस्टिंग, बिज़नेस ईमेल, रीसेलर जैसे प्लान प्रोवाइड कराता है| अगर आप कम बजट में अच्छी होस्टिंग चाहते है तो ये भी आपके लिए बेस्ट होगा|

Hostingraja की सुविधाए-

  • 99.9% Uptime गारंटी
  • CMS(WordPress, Joomla, Drupal, Magento, etc.)
  • 24/7 टेक्निकल सपोर्ट
  • क्षेत्रीय भाषा में मदद
  • बैकअप & डाटा प्रोटेक्शन
  • 100% भारतीय

प्राइस देखे/ख़रीदे

ऊपर दिए रिव्यु को हमने एक्सपर्ट की मदद से बनाया है, इसके लिए हमने कई वेब डेवलपर और वेब सर्विस प्रोवाइडर कंपनियो के हेल्प लिया है| अगर आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग को सबसे बेहतर Web Hosting देना चाहते है तो आज ही हमारे वेबसाइट में ऊपर दिए गए लिंक से खरीद सकते है| होस्टिंग खरीदने में हम आपकी मदद भी करेंगे| इसके लिए आप हमें निचे कमेंट्स भी कर सकते है|

ध्यान रखे- ऐसे बहुत सारे होस्टिंग प्रोवाइडर भी होते है जो आपको फ्री में या सस्ते दर में होस्टिंग देने का ऑफर देते है, इनमे ज्यादतर डाटा लॉस्ट और प्राइवेसी का खतरा रहता है| इनसे बचे|

दोस्तों, आपको हमारा ये रिव्यु ज़रूर पसंद आया होगा| आप इसे शेयर करके के अपने मित्रो की मदद करे जो होस्टिंग लेना चाहते है, आप उन्हें गलत होस्टिंग लेने से बचा भी सकते है| आप अपने सुझाव हमें कमेंट्स भी कर सकते है|

10 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here