#5 बेहतरीन Blogging Course, अब Blogging सीखिए हिंदी में

39
Blogging Course in Hindi

पिछले कुछ समय से Blogging करने और Blogging सीखने वालो की संख्या में काफी तेज़ी से बढ़ोतरी हुई है| इसी को देखतें हुए मैंने ऐसे कुछ Blogging Course आपके लिए चुनकर लाया हूँ जिससें आपको बहुत कुछ सिखने को मिलेगा| यकीन मानिये अगर आप ये कोर्स को अच्छी तरह से पूरा कर लेते है तो आप एक प्रोफेशन ब्लॉगर बन सकते है| यहाँ पर मैंने 5 कोर्स को लिस्ट किया है, इन सभी को मैंने Udemy से चुना है|

Udemy क्या है? इसमें क्या फायदा है?

Udemy एक ऑनलाइन एजुकेशनल प्लेटफार्म जहाँपर ऐसे हजारों की संख्या में कोर्स मिल जायेंगे जिसे ज्वाइन करके आप सिख सकते है| किसी भी तरह के नए कोर्स को करना चाहते है तो ये आपके लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म है| यहाँ पर आपको इंटरनेशनल लेवल की स्किल मिल जाएगी|

यदि आप किसी भी कोर्स को किसी आस-पास के संस्थान से करेंगे तो आपको काफी ज्यादा फीस देना पड़ता है| मान लीजिये आपको वेबसाइट डेवलपमेंट सीखना है तो इसके लिए कम से कम 8 हजार से 35 हजार रुपये फीस भरवा लिया जाता है| आपको ये जानकर हैरानी होगी कि Udemy पर यही कोर्स आप मात्र 1 हज़ार से भी कम रूपए में कर सकते है और हर कोर्स के लिए आपको सर्टिफिकेट भी दिया जाता है|

ऑनलाइन कोर्स क्यूँ करे?

ऑनलाइन कोर्स करने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि यदि आप कोर्स से किसी टॉपिक को भूल गए है तो आप इसे कभी भी दुबारा सिख सकते है| आपको बता दू की Udemy सभी कोर्स जीवनभर के लिए देता है| इसके लिए आपको इसपर अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा| आप अपने ईमेल id और एक पासवर्ड डालकर इसपर signup कर ले ताकि भविष्य में जब भी आपको अपने कोर्स की ज़रूरत पड़े खोल कर देख ले|

आईये अब बात करते है उन 5 बेहतरीन “Blogging Course” के बारे में जिसे आप हिंदी में सिख सकते है-

#1 Earn Money From Blogger in Hindi | Make Online Money in Hindi

ये कोर्स Saurabh Kumar Shrivastav द्वारा बनाया गया है जो एक प्रोफेशनल वेब डिज़ाइनर, डेवलपर और SEO एक्सपर्ट है| इस कोर्स की खास बात ये है की इसमें सभी तरीकें फ्री वाले बताया गया है| इस कोर्स के साथ आपको एक थीम फ्री में मिलेगा जिसकी डिजाईन बहुत ही अच्छी है|

इसमें आप सीखेंगे-
  • Blogger पर वेबसाइट बनाना
  • बिना किसी खर्च के, ब्लोगिंग से पैसे कमाना
  • Adsense बारे में
  • फ्री थीम और उसे एडिट करना

कोर्स ज्वाइन करे

#2 WordPress 2017 A TO Z Master Training In Hindi & Urdu

ये कोर्स उन लोगो के लिए है जो WordPress पर Blogging सीखना चाहते है| WordPress ब्लोगिंग के लिए मेरा सबसे पसंदीदा प्लेटफार्म है, क्यूँकि इसमें बहुत सारे फीचर्ड मिलते है| Ashish Pandey द्वारा बनाया गया ये कोर्स मुझे काफी अच्छा लगा क्यूंकि इसमें WordPress के सभी पार्ट्स के बारे में अच्छे से बताया गया है|

इसमें आप सीखेंगे-

  • WordPress के सभी सेक्शन के बारे में
  • Domain and Hosting के बारे में
  • Theme सेटअप
  • Sitemap
  • SEO के बारे में
  • Newsletter सेटअप
  • Google Analytics के बारे में

कोर्स ज्वाइन करे

#3 Learn WordPress Tutorial in Hindi/Urdu

इस Blogging Course में WordPress के बारे में बहुत ही सही तरीके से बताया गया है| साथ ही इसमें एक ब्लॉग पर ऑनलाइन लाइव वर्क करके दिखया गया है| इस कोर्स को करने के बाद आप WordPress पर अपना खुद ब्लॉग बना सकते है और उससे पैसे भी कमा सकते है| बस आपको इसपर थोडा मेहनत करना होगा|

इसमें आप सीखेंगे-

  • क्रिएटिव एवं responsive वेबसाइट बनाना
  • डोमेन और होस्टिंग के बारे में
  • ब्लॉग सेटअप करना
  • थीम बदलना
  • Plugins का इस्तेमाल

कोर्स ज्वाइन करे

#4 WordPress for Beginners

Agni Shukla द्वारा बनाया गया ये कोर्स उन लोगो के लिए है जो WordPress ऑफलाइन सीखना चाहते है| यहाँ आपको लोकल सर्वर पर WordPress के बारे में सब कुछ करके बताया जायेगा| जिनके पास अभी होस्टिंग और डोमेन नही है वो लोकल सर्वर पर सब कुछ प्रैक्टिस कर सकते है|

इसमें आप सीखेंगे-

  • लोकल सर्वर पर WordPress इनस्टॉल करना
  • WordPress Dashboard के सभी पार्ट्स के बारे में
  • कुछ महत्वपूर्ण Plugins के बारे में
  • Theme customization करना
  • E-commerce website के बारे में

कोर्स ज्वाइन करे

#5 Complete WordPress Training in Urdu/Hindi

इस कोर्स में WordPress के सभी टूल और सेक्शन के बारे में अच्छे से बताया गया है| इसमें आपको WordPress ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मेथड में समझाया गया है| साथ ही एक ब्लॉग का सेटअप करके भी दिखाया गया है| इस कोर्स के साथ आपको 3 प्रीमियम थीम मुफ्त में दिए जायेंगे|

इसमें आप सीखेंगे- 

  • ऑनलाइन और ऑफलाइन सर्वर पर WordPress इनस्टॉल करना
  • ब्लॉग्गिंग के लिए WordPress Dashboard के बारे में
  • Plugins और Theme सेटअप करना
  • SEO के बारे में
  • WordPress Security के बारे में

कोर्स ज्वाइन करे

आस-पास के कोचिंग या ट्रेनिंग सेंटर से वेब डेवलपमेंट या ब्लॉग्गिंग में ढेर सारे पैसे खर्च करने से अच्छा है आप Udemy ज्वाइन कर ले यहाँ पर आपको ज्यादा से ज्यादा हजार रुपये ही खर्च करने होंगे| इसमें आपका समय भी बचेगा और पैसे भी बचेंगे क्यूंकि कोर्स को कितनी जल्दी समाप्त करना है ये आप पर निर्भर करता है| कोर्स पूरा करने के बाद Udemy द्वारा आपको सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा|

दोस्तों, मुझे उम्मीद है की ये पोस्ट आपको ज़रूर पसंद आया होगा| मैं तो कहता हूँ आज ही Udemy पर अपना अकाउंट बना ले और अपने सभी दोस्तों को भी इस पोस्ट के द्वारा बताये| यदि को सुझाव या समस्या है तो आप हमें निचे कमेंट कर सकते है|

39 COMMENTS

    • CPC तो ऊपर-निचे होती रहती है, हमें इसपर ज्यादा ध्यान ना देकर अच्छे और यूनिक कंटेंट लिखना चाहिए ताकि CPC ठीक-ठाक रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version