Home Digital Marketing SEO फ्री में High Quality Backlinks कैसे बनाये? #10 बेहतरीन तरीके

फ्री में High Quality Backlinks कैसे बनाये? #10 बेहतरीन तरीके

0
Build High Quality Backlinks

फ्री में High Quality Backlinks कैसे बनाये : आप सभी अपने ब्लॉग पर गूगल के जरिये आर्गेनिक ट्रैफिक चाहते हैं, इसलिए हमारे इस पोस्ट तक पहुचे हैं और मुझे ये बताने की बिलकुल भी जरुरत नही है की पोस्ट को गूगल की सर्च रैंकिंग में ऊपर लाने के लिए backlink कितने अहम भूमिका निभाते हैं|

कुछ समय पहले तक आप अपने ब्लॉग का backlink बनाने के लिए forum submission, Directory submission, Blog commenting और web 2.0 का इस्तेमाल करते थे जो की काम भी करते थे और आपके पोस्ट गूगल पर रैंक भी हो जाते थे लेकिन Google भी हमेशा अपने algorithm को अपडेट करते रहता है उन्हें स्मार्ट बनाते रहता है और जब गूगल के स्पाइडर जो की वेबसाइट को रैंक करने के लिए crawl करते हैं, उन्होंने पाया की गूगल में जितनी भी वेबसाइट टॉप पर रैंक कर रही हैं उनमे से अधिकतर वेबसाइट या ब्लॉग ऐसे हैं जिनका कंटेंट इतना अच्छा नही है लेकिन उन्होंने इतने सारे Backlink बनाये हैं जिसकी वजह से वो टॉप पर आ रहे हैं|

अब गूगल तो हमेशा प्रयास करता है की जो भी यूजर गूगल पर कुछ query सर्च करता है ,अपना कोई question पूछता है तो उसका सटीक जवाब यूजर को मिले तभी Google की वैल्यू बनी रहेगी लेकिन इन सभी वेबसाइट जिन्होंने Content तो बिलकुल भी अच्छा या यूजर फ्रेंडली नही डाला था लेकिन Backlink बहुत ज्यादा बनाये थे इसलिए Google के टॉप पर Rank कर रहे थे|

अब इस प्रॉब्लम का solution करने के लिए गूगल ने अपने algorithm में बदलाव किये उन्होंने panda और penguin दो महत्पूर्ण अपडेट किये जिसके बाद से अब जो भी वेबसाइट या ब्लॉग पर forum submission, directory submission या फिर web 2.0 के जरिये backlink बनाया हुआ मिल गया पहले तो उसको रैंकिंग नही मिलेगी और फिर उसे पेनल्टी भी दी जाएगी|

इसका मतलब गूगल ने साफ तौर पर ये संदेश दे दिया है की अगर आपके पास यूजर के मुताबिक कंटेंट नही है तो आप कितने भी Backlink किसी भी तरीके से बना लो, आप google के टॉप पर रैंक नही हो सकते हो|

लेकिन इसका मतलब ये बिलकुल भी नही है की Backlink की अब कोई importance नही ऐसा बिलकुल भी नही है | backlink आज भी SEO का बहुत ही इम्पोर्टेन्ट पार्ट है | आज भी अगर आप किसी competition keyword पर अपने पोस्ट को रैंक कराना चाहते हो तो आपको काफी High-quality backlink बनाने होंगे तभी आप गूगल के टॉप पोजीशन पर रैंक हो पाओगे | और किसी भी high-volume कीवर्ड पर competition भी उतना ही ज्यादा रहता है तो आप समझ ही सकते हो की backlink बनाना कितना इम्पोर्टेन्ट हो जाता है और इसके साथ-साथ आप जितने high-quality backlink अपने ब्लॉग पर बना लेते हो आपकी Domain authority उतनी ही ज्यादा बढती जाती है और आप गूगल पर एक valuable ब्लॉग या वेबसाइट बनते चले जाते हो|

अब सवाल यह आता है कि High Quality Backlink कैसे बनाये? कौनसे ऐसे तरीके हो सकते हैं जिनसे हम बिलकुल high quality backlink भी बना सके और हमारी ब्लॉग या वेबसाइट को कोई पेनल्टी भी न मिले|

तो अब मै आपको 10 ऐसे बेहतरीन तरीके बताऊंगा जिनसे आपको अपने ब्लॉग के लिए बिलकुल high quality backlink मिलेंगे और वो भी बिना किसी पेनल्टी के|

लेकिन इन तरीकों को बताने से पहले मै आपको कुछ बातें बताना चाहता हूँ जो आपको Backlink बनाते समय जरुर ध्यान में रखनी ही चाहिए|

Backlink बनाते समय इन बातों का ध्यान दें

  1. आप जब भी अपने Blog या Website का Link या फिर Post Link को जिस भी वेबसाइट पर देते हो वो आपके वेबसाइट या ब्लॉग के टॉपिक के similar ही हो तभी आपको एक high-quality backlink मिल पायेगा | जैसे मान लीजिये आपकी वेबसाइट या ब्लॉग tech से रिलेटेड है तो आपको tech टॉपिक से रिलेटेड ब्लॉग से ही बैकलिंक बनाने की कोशिश करनी है|
  2. आप जब भी backlink बनाये किसी high-domain अथॉरिटी वाले वेबसाइट या ब्लॉग से ही बनाये क्योंकि गूगल यही देखता है आपको backlink आखिर कितनी valuable वेबसाइट या ब्लॉग से मिला है |
  3. जब आप अपनी पोस्ट का लिंक किसी दूसरी वेबसाइट या ब्लॉग पर देते हो तो आपको ये ध्यान रखना है की आपको लिंक जिस anchor टेक्स्ट के जरिये मिल रहा है वो आपके पोस्ट के कीवर्ड से ही similar हो | ये भी बहुत जरुरी होता है अगर आपको एक high-quality backlink बनाना है तो |
  4. कभी भी backlink बनाते समय quantity of backlink पर ध्यान न दें बल्कि high -quality backlink बनाने पर ध्यान दें | मतलब हमेशा dofollow backlink बनाने पर ध्यान दें | आपके ब्लॉग पर do-follow और no follow backlink का ratio 70 तो 30 होना चाहिए |
  5. Backlink बनाने में जल्दबाजी बिलकुल न करें क्योंकि ये SEO का एक बहुत ही सवेंदनशील पार्ट होता है का अगर आपको किसी ऐसी वेबसाइट से backlink मिल गया जो की बिलकुल भी गूगल के guidline के मुताबिक नही है तो आपकी पूरी वेबसाइट को गूगल की लिस्ट से डिलीट भी किया जा सकता है जिससे आपकी वेबसाइट की कोई वैल्यू नही रह जाती है | इसलिए हमेशा Backlink बनाने में सावधानी बरतें |

High Quality Backlink कैसे बनाये? 10 बेहतरीन तरीके

#1 लिंक राउंडअप

लिंक राउंडअप एक बहुत ही बढ़िया तरीका है high-quality backlink बनाने का | इसमें आप basically अपने टॉपिक से रिलेटेड ब्लॉग को गूगल पर सर्च करते हो और उन्हें email के द्वारा बताते हो की आपने उनका ये ब्लॉग पोस्ट देखा है और उसी टॉपिक से रिलेटेड पोस्ट आपने भी लिखा है जो की बहुत ही high-quality कंटेंट है क्या वो आपको लिंक दे सकते हैं |

For example – आपने “SEO क्या है” इस टॉपिक के ऊपर एक depth पोस्ट लिखी है | अब आप गूगल पर “कीवर्ड क्या है” जो की seo टॉपिक से ही रिलेटेड है | ऐसे पोस्ट को सर्च करते हो और फिर जिस भी टॉप ब्लॉग पर कीवर्ड से रिलेटेड आर्टिकल लिखा होगा आप उन्हें Email के द्वारा बोल सकते हो की आपने SEO से रिलेटेड एक fresh और डेप्थ आर्टिकल लिखा है अगर वो आपके पोस्ट का लिंक अपने कीवर्ड वाले आर्टिकल में add करते हैं तो उनका यूजर एक्सपीरियंस काफी better बनेगा |

और इस तरीके से आपको जो backlink मिलता है वो बहुत ही high-quality का होता है |

#2 Broken Link

Broken link एक आल टाइम फेवरिट तरीका है high-quality backlink बनाने का | इसमें आप अपनी industry से रिलेटेड ब्लॉग पर उन पेज के लिंक को find करते हो जिन पर किसी वजह से कोई पोस्ट नही होता है वो पेज बिलकुल blank होता है | ऐसे पेज को आप Broken link checker टूल की मदद से सर्च कर सकते हो | और फिर उन सभी ब्लॉग पर mail करके उन्हें बता सकते हो की आपने searching करते समय पाया की आपके इस particular पेज में कोई भी पोस्ट नही है जिससे की आपका User Experience उतना अच्छा नही हो रहा है इसलिए क्या आप मेरे इस आर्टिकल को अपने इस पेज पर add कर सकते हो | यही होता है broken link का तरीका backlink बनाने का

#3 Guest Posting

Guest posting के बारे में तो लगभग सभी ब्लॉगर जानते हैं की ये एक evergreen तरीका है high-quality backlink बनाने का इसमें आप अपने ब्लॉग के टॉपिक से रिलेटेड high domain अथॉरिटी वाले ब्लॉग जो की गेस्ट पोस्टिंग करने की अनुमति देते हैं उनके ब्लॉग पर उनके लिए एक पोस्ट लिखते हो और फिर उस पोस्ट के बीच में वो आपको एक Link दे सकते हैं | लेकिन इसमे आपको ध्यान रखना है की जिस Blog के लिए आप Post लिख रहे हो वो आपके ब्लॉग के इंडस्ट्री से रिलेटेड हो दूसरा जिस Anchor text पर आपको लिंक दिया जा रहा है वो आपके कीवर्ड से match हो | और गेस्ट पोस्टिंग के लिए हमेशा high डोमेन अथॉरिटी वाले ब्लॉग को ही चुने |

#4 Podcast

Podcast अभी बहुत ही ज्यादा प्रचलित हुआ है| Podcast में आप ऑडियो के माध्यम से अपने कंटेंट को पेश करते हो| आप जो कंटेंट पोस्ट के जरिये लिखते हो या फिर youtube पर विडियो के जरिये बनाते हो उसी तरीके से आप पॉडकास्ट वेबसाइट पर जाकर ऑडियो के जरिये अपने कंटेंट को लोगों को बता सकते हो|

Podcast करने के लिए आपको काफी सारी वेबसाइट मिलती हैं जहाँ पर ऑडियो के जरिये कंटेंट बता सकते हो और वहां पर अपने पोस्ट का लिंक भी add कर सकते हो जिससे आपको traffic के साथ-साथ एक हाई क्वालिटी बैकलिंक भी मिलता है|

#5 Infographic

आज के समय मे जब लोगों के पास टेक्स्ट कंटेंट को पढने का समय नही है तो आप किसी इमेज या डिजाईन में ही कंटेंट को attractive तरीके से पेश करके दिखा सकते हो इसे ही Infographic कहा जाता है |

आपको गूगल पर काफी फ्री और paid इन्फोग्रफिक वेबसाइट मिलती जहाँ पर आप अपने इन्फोग्रफिक को सबमिट कर सकते हो साथ ही अपने पोस्ट का लिंक भी वहां पर add कर सकते हो जिससे आपको एक high-quality backlink मिलता है |

#6 Quora और other question forum

गूगल पर आपको ऐसे बहुत सारे Question, Answer से रिलेटेड वेबसाइट मिलती जहाँ पर लोग सवाल पूछते हैं तो कई लोग उसका जवाब भी देते हैं जैसे Quora, Google Question Hub आदि| इस तरीके की वेबसाइट पर अगर आप रजिस्टर करके रेगुलर एक्टिव रहते हो और genuine तरीके से अपने ब्लॉग से रिलेटेड टॉपिक के सवालों का जवाब लोगों को देते हो और साथ ही वहां पर बीच में अपने पोस्ट का लिंक भी आप add कर सकते हो तो इससे न सिर्फ आपका सम्बध यूजर के साथ बेहतर बनता है बल्कि आपको एक free backlinks भी मिलता है|

#7 Blog Commenting

 अब आप ये जरुर सोच रहे होंगे की इस पोस्ट के शुरुआत में मैंने आपको blog commenting के द्वारा backlink बनाने के लिए मना किया था ,जी हाँ जरुर मैंने इस तरीके के लिए मना किया था लेकिन अगर आप सिर्फ dofollow backlink बनाने की ही कोशिश करते हो तो गूगल को लगता है की कही ये स्पैमिंग तो नही कर रहा है, इसलिए अपने ब्लॉग से रिलेटेड टॉप ब्लॉग पोस्ट पर आप कमेंट करके कुछ no-follow backlink भी बना सकते हो ताकि balance बना रहे|

लेकिन इस बात का जरुर ध्यान रखें की कमेंट में आप सिर्फ अपने  पोस्ट का लिंक add न करें बल्कि उस पोस्ट के रिलेटेड अपने विचार या फिर कोई genuine सवाल पूछें और फिर अपना Post का link add करें|

#8 Influencer

Influencer एक बहुत ही बढ़िया तरीका है high quality backlinks बनाने के साथ-साथ बहुत ही कम समय में ब्लॉग को famous करने का, आप अपने ब्लॉग के टॉपिक से रिलेटेड Top Bloggers से जुड़े और उन्हें अपने ब्लॉग के बारे में बताये साथ ही उन्हें कहें की वो अपने विडियो या फिर पोस्ट में आपके ब्लॉग के बारे में भी mention करें और हो सके तो आपको एक लिंक जरुर दे दें| इससे न सिर्फ आपको एक high-quality backlink मिलता है बल्कि काफी सारा ट्रैफिक भी मिल सकता है|

या फिर आप अपने Blog के टॉपिक से रिलेटेड Top Bloggers के बारे में एक पोस्ट लिख सकते हो और वहां पर उनके ब्लॉग का लिंक भी add कर सकते हो जिससे उनको एक backlink आपसे मिल जाता है और फिर आप उन्हें mail करके ये बता सकते हो आपने उनके बारे में लिखा है क्या वो आपको अपने ब्लॉग पर backlink दे सकते हैं |

#9 Quality content

 अगर आप ब्लॉग्गिंग में सफल होना चाहते हैं तो कंटेंट का बेहतरीन होना बहुत ही ज्यादा जरुरी है और अगर आपका कंटेंट पूरी डेप्थ में लोगों को simply लगता है और आसानी से समझ आता है तो गूगल खुद ही आपको टॉप रैंक कर देता है जिसके कारण काफी सारे ब्लॉगर आपको खुद ही अपने पोस्ट में add कर देते हैं | इसलिए हमेशा यूजर के लिए पोस्ट लिखें, गूगल पर रैंक होने के लिए नही | क्योंकि गूगल खुद भी यूजर के एक्सपीरियंस को ही better बनाने की कोशिश करता है |

#10 Get Backlinks as a source

गूगल पर आपको काफी सारी ऐसी वेबसाइट होती जहाँ पर आप as a source के तौर पर पोस्ट लिख सकते हो जहाँ से आपको एक high quality backlinks मिल सकता है | जैसे की कई सारे  news वाले ब्लॉग होते हैं जो पोस्ट लिखने की परमिशन देते हैं और फिर वहां पर वो आपको as a author या source के जरिये add करते हैं जहाँ पर आप अपना Blog का Link दे सकते हो|

Conclusion

Finally आपको backlink बनाते समय काफी ज्यादा सावधानी बरतनी है कभी ऐसे वेबसाइट से backlink लेने का कोशिश नही करनी है जिससे आपके वेबसाइट को पेनल्टी मिलने का डर हो जैसे porn साइट्स, स्पैमिंग वेबसाइट और low डोमेन अथॉरिटी वेबसाइट से backlink को बनाने को लेकर हमेशा बचें|

मुझे पूरी आशा है की मेरे इस Hindi Post के जरिये आप अच्छे से जान गये होंगे की फ्री में High Quality Backlink कैसे बनाये| अगर आपका इस पोस्ट के बारे में कोई भी सुझाव या सवाल हो तो आप हमे कमेंट करके बता सकते हैं|

Guest Post By: Deepak Bhandari
Topic: SEO

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version