Microsoft Windows क्या है? और जाने इसका इतिहास

0
Microsoft Windows

दोस्तों इस लेख में हम जानेंगे की Microsoft Windows क्या है और इसका इतिहास क्या है? उम्मीद करता हू की आपको इस लेख से माइक्रोसॉफ्ट विंडोज से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त होगी।

Microsoft Windows क्या है?

Microsoft Windows आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तमाल किया जाने वाला Operating System है। यह Graphical Display और अन्य दूसरे फीचर्स की वजह से बहुत लोकप्रिय माना जाता है। यह microsoft company का एक प्रोडक्ट है जिसे windows भी कहा जाता है।

Microsoft Windows एक ऑपरेटिंग सिस्टम है। इस windows का प्रयोग ज्यादातर कंप्यूटर में किया जाता है जब तक Microsoft Windows की शुरुआत नहीं हुई थी ms dos ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही कार्य किया जाता था यह एक ऐसा सिस्टम था जिसमें कमांड लाइन पर ही कार्य किया जाता था जबकि microsoft windows में आप बहुत सी फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Windows का इतिहास

Microsoft windows का इतिहास बहुत ही लंबा है ।इसकी शुरुआत 10 नवंबर 1983 को microsoft company ने की थी जिसमे windows ka पहला version windows 1.0 की शुरुआत की गई थी जिसका प्रयोग 4 साल तक सभी ने किया। इसके बाद बहुत से version आए जो इस प्रकार है––

Windows 2.0

इसे 1987 लॉन्च किया गया था। यह windows 2 के मुकाबले ज्यादा बेहतर नही था।इसके द्वारा बहुत से एप्लीकेशन को लाया गया जैसे– Excel, Word Corel Draw और Page Maker यूजर के इस्तमाल के लिए ।

Windows 3.0

Windows 3.0 को 1990 में लाया गया और ये इतना ज्यादा प्रसिद्ध था की इसे 2001 तक भी बंद नहीं किया गया।इस version की प्रसिद्धि का मुख्य कारण था Windows Software Development Kit (SDK ) था जो की developers को बहुत ही बढ़िया platform प्रदान करता था Windows में applications write करने के लिए।

Windows 3.1

Windows 3.1, को 1992 में लाया गया था इसमें सभी necessary fixes और improved font functionality को भी शामिल किया गया।
Windows 3.1 ने applications को close करने की ability को शामिल किया गया वो भी केवल press कर Ctrl+Alt+Del, जिससे सभी hung applications को terminate किया जा सकता है।इसमें Minesweeper की पहली appearance दिखाई पड़ी थी।

Windows 95

इसने Windows कुछ अलग ही था ।Windows 95 सबसे पहले August 1995 में आया, इसमें पहला Start button और Start menu को शामिल किया गया, साथ में taskbar और ये पूरी तरह से focused था multitasking के ऊपर ।

Windows 4.0

Windows 3.0 के बाद ही Windows 4.0 आया 1996 में, इसमें कुछ छोटे बदलाव ही किए गए थे।

Microsoft Windows 98

Windows 98 वो पहला release था जिसे की design किया गया था specifically consumers के लिए। साथ ही इसमें support भी प्रदान किया DVDs और USB devices को पढने के लिए।USB support को बहुत ही ज्यादा improve किया गया।

Microsoft Windows ME

इसे September 14, 2000 में लॉन्च किया गया। ये इसमें digital media के लिए support प्रदान किया गया, Image Acquisition को भी add किया गया images को download करने के लिए digital cameras के द्वारा।

Windows 2000

यह Windows 2000 पूरी तरह से Microsoft के business-orientated system Windows NT के ऊपर based था ।इसमें बहुत से devices को एक साथ plug and play किया जा सकता था, साथ में ये बहुत से ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ compatible भी था।

Windows XP

यह Windows XP सबसे ज्यादा चर्चित था जिसे की 2001 में लाया गया था। XP की अंतिम अपडेट अप्रैल 2014 तक ही थी उसके बाद Microsoft ने Windows XP की अपडेट एकदम ही बंद कर दिया।

Windows Vista

Windows Vista 2006 मे लाया गया था ।इसमें ज्यादा मजबूत सिक्योरिटी सिस्टम होता है।इसमें bitlocker drive encryption होती है,डाटा प्रोटेक्शन के लिए media player मे Enhancement किया गया है।यह वर्जन केवल 3 साल ही रह पाया।

Microsoft Windows 7

Windows 7 को October 2009 में लॉन्च किया गया था, ये ज्यादा faster था, ज्यादा stable और बहुत ही आसान था इस्तमाल करने में ।इसमें बहुत से तरीकों से नए फीचर्स को शामिल किया गया – जैसे की Shake, Snap और Peek, इत्यादि।

Windows 8

इसे October 2012 में लाया गया, Windows 8 एक बहुत ही प्रसिद्ध Microsoft version था, जिसमें Start button और Start menu में काफी बदलाव किया गया।Windows 8 बहुत ही ज्यादा fast है दूसरे versions Windows की तुलना में और साथ ही ये USB 3.0 डिवाइस को सपोर्ट करती है।

Windows 10

Windows 10 बहुत ही latest version हैं इसे 30 September 2014 को लाया गया था। इसमें company ने वो सभी फिचर्स को शामिल किया है जिन्हें वे पहले के windows version में शामिल नहीं कर पाए थे। यह Windows के वर्जन में पहला ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे एक ही साथ स्मार्टफोन, लेबलेट, और कंप्यूटर इत्यादि के लिए बनाया गया। इसके कुल 7 वर्जन है जो अलग-अलग प्रयोग के लिए है।

Windows 11

Windows 11 को 5 अक्टूबर 2021 को रिलीज किया गया है। इसको वर्तमान समय के साथ डिजाइन किया गया है और साथ ही इंटरफेस और स्टार्ट मीनू को लेकर भी बड़े बदलाव किए गए हैं। windows स्टार्ट साउंड में भी आपको बदलाव देखने को मिल जाएगा। Windows 11 में वेलकम स्क्रीन के साथ Hi Cortana को हटा दिया गया है और साथ ही में लाइव टाइटल भी आपको इस वर्जन में देखने को नहीं मिलेगा।

माइक्रोसॉफ्ट सालो से यूजर और बिज़नस के लिए सॉफ्टवेर बनता आ रहा है, और आगे भी बनता रहेगा। इसके बाद आगे जो भी अपडेट आयेंगे हम आपको अपडेट करते रहेंगे।

निष्कर्ष

दोस्तो, मैं आशा करता हू की आपको मेरे द्वारा दी गई windows software मे संबंधित जानकारी अच्छी लगी होगी, इससे अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here