Home Business Earn Money Online बिना किसी Investment के वो भी घर बैठे-बैठे

Earn Money Online बिना किसी Investment के वो भी घर बैठे-बैठे

2
Earn Money Online

Earn Money Online – इंटरनेट की दुनिया अब बहुत बड़ी हो चुकी है| इसका इस्तेमाल केवल Entertainment, News और Social Media के लिए ही नहीं रह गया है बल्कि इससे अब आप घर बैठे अच्छे-ख़ासे पैसे भी Earn कर सकते है|

आजकल लोग इंटरनेट के द्वारा ही अपने आधे से ज्यादा काम ऑनलाइन ही घर बैठे ही कर लेते है| अब ऐसे लोगो को सर्विस भी ऑनलाइन देनी पड़ती है| इंटरनेट पर यूजर को जो भी सुविधाये दी जाती है उसके लिए बहुत से लोग जुड़े होते है| ऐसे में आप भी ऑनलाइन जुड़ कर users को उनकी सुविधायें देकर पैसे कमा सकते है|

Zero Investment Online Business

हर कोई चाहता है कि वो अपना Business Start करे लेकिन पैसे के अभाव में बहुत से लोग इसे स्टार्ट नहीं कर पाते है| यदि आप अपने कैरियर के शुरुआती दौर में है और Zero Investment में बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो Online Business कर सकते है| इसमें कुछ ऐसे ऑप्शन भी होते है जिनमे किसी प्रकार का पैसा नही लगता बस इंटरनेट की ज़रुरत होती है जो आज हर किसी के पास होता है|

Earn Money Online का ज़रिया

Online कमाई करने के ऐसे तो बहुत सा ज़रिया होती है, आइए अब जानते है वो कौन सा Online Business है जहाँ Zero Investment पर भी पैसे कमाया जा सकता है-

#1 Start Blogging

इंटरनेट के द्वारा पैसे कमाने का सबसे सरल और लम्बे समय तक रहने वाला ये सबसे बेस्ट ज़रिया है| Blogging का बिज़नेस पूरी दुनिया में सबसे पोपुलर है| यह एक तरह का वेबसाइट ही होता है जिसपर किसी टॉपिक पर जानकारी लिखी जाती है जिससे दुसरो को फायदा या उनका मनोरंजन होता है| अगर जानकारी अच्छी होती है तो आपके ब्लॉग पर बहुत सारे विजिटर आते है|

Free में ब्लॉग बनाने के लिए blogger.com सबसे बेस्ट प्लेटफार्म है| यह गूगल का ही प्रोडक्ट है इस आप अपने जीमेल अकाउंट से लॉग इन कर सकते है| Blogger पर आप जितने चाहे उतने Blog फ्री में बना सकते है साथ ही इसपर अनलिमिटेड ब्लॉग भी लिख सकते है|

जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगे तो आप इसपर Google के ही Adsense के द्वारा Ad दिखाकर कमाई कर सकते है| इसके द्वारा Earn किया गया पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में आता है|

#2 Upload Video on YouTube

आप YouTube पर बहुत सारे Videos और Movies देखते होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि आप इससे कमाई भी कर सकते है? जी हाँ बिलकुल आप YouTube पर अपने विडियो अपलोड कर इससे पैसे भी Earn कर सकते है| जितने भी YouTubers है सब अपने-अपने चैनल से पैसे कमा रहे है|

YouTube पर Channel Create करना और Video Upload करना बिलकुल Free है| इसपर आप अनलिमिटेड विडियो अपलोड कर सकते है बशर्ते सभी विडियो आपका और ओरिजिनल होने चाहिए| दुसरो के विडियो जैसे Song, Movies Download कर उसे YouTube पर अपलोड नही किया जा सकता है|

अगर आपका विडियो YouTube फेमस हो जाता है तो आप उसे Adsense के लिए रिक्वेस्ट कर सकते है| Adsense approved हो जाने के बाद जितने लोग आपका विडियो देखेंगे उतने ही आप पैसे Earn कर सकते है|

#3 Content Writing Job

Content is King – Content के बिना इंटरनेट कुछ भी नहीं है, आज गूगल, फेसबुक जैसे प्लेटफार्म चल रहे है वो सब कंटेंट के बदौलत ही है| अगर आपको Writing का शौक़ है और आपको लगता है कि आप अच्छा लिख सकते है तो इंटरनेट पर Content Writing Job कर सकते है| Content का डिमांड हमेशा से होता आ रहा है और आगे भी इस फील्ड में अच्छा स्कोप है|

वैसे तो कंटेंट कई प्रकार में लिखे जाते है जैसे Blog Post, Product Review, किसी सर्विस के बारे में इत्यादि| इसमें पैसे आपको प्रति शब्द में मिलते है| मान लीजिये यदि आपको 500 शब्द लिखने है तो आपको 350 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक मील जायेंगे| कुछ कंटेंट के चार्ज भाषा और टॉपिक पर भी निर्भर करता है|

ऐसे Work के लिए आपको किसी प्रकार का Investment की ज़रुरत नहीं पड़ती है| Internet पर कुछ ऐसे वेबसाइट है जो Content Writer को Hire करती है, जहाँ पर आप free में अकाउंट बना सकते है| इनमे से सबसे पोपुलर वेबसाइट है FreelanceWriting, Fiverr, Textbroker, Upwork इत्यादि जहाँ से आप Writing कर Earn Money Online कर सकते है|

#4 Affiliate Marketing Business

Affiliate Marketing अब तक का सबसे बेस्ट ऑनलाइन बिज़नेस है इसमें Earn करने की कोई लिमिट नहीं होती है, इससे आप चाहे जितना कमा सकते है| इसमें दुसरो के प्रोडक्ट को अपने तरीके से बेच सकते है जिसपर आपको उस सेल का कमीशन मिलता है| जितना प्रोडक्ट बिकेगा उतने ही कमीशन मिलता है|

अगर आप एक Blogger या YouTuber है तो Amazon, Flipkart, Clickbank, eBay, CJ जैसे प्लेटफार्म के Affiliate Program को Join कर इस Business को कर सकते है| यह प्रोसेस भी बिलकुल मुफ़्त है|

अगर आपको Amazon के किसी मोबाइल को sell करना है तो उस मोबाइल के बारे में अपने Blog पर एक लेख लिखकर या YouTube पर विडियो बनाकर उसे sell कर सकते है|

#5 Freelance Work

इंटरनेट द्वारा Online Business में Freelancing भी काफी फेमस है| अगर आपके पास टैलेंट और किसी फ़ील्ड में स्किल है तो आप इस Work को कर सकते है| ऐसे बहुत से work है जिसके लिए Freelancer की ज़रुरत पड़ती है जैसे- Graphic Designing, Website Development, Digital Marketing, Hacking, Server & Web Issue इत्यादि|

यदि आपने पहले कोई Work किया है और इसका पोर्टफोलियो बनाये है तो इसे Upwork, Fiverr, Truelancer, Guru इत्यादि जैसे वेबसाइट पर प्रोफाइल बना सकते है| जिससे आपको Online Work मिलने लगेगा| इन वेबसाइट पर आप Free में Profile बना सकते है|

#6 Influencer Marketing

Online Earning करने के लिए Influencer Marketing भी एक बढ़िया ज़रिया है| Social Media के द्वारा इसकी कमाई सबसे ज्यादा होती है| यदि आपके सोशल मीडिया पर ज्यादा ऑडियंस है और सभी पोस्ट पर अच्छा इंगेजमेंट आता है तो आप इस Work को कर सकते है|

Influencer Marketing में आपको किसी कंपनी के इनफार्मेशन को अपने प्रोफाइल पर शेयर करना होता है| जिसके लिए कंपनी आपको अच्छे-खासे पैसे देती है|

#7 Sell Photos Online

यदि आपको फोटोग्राफी का शौक है और आपके पास अच्छा Smartphone या Camera है तो इसका इस्तेमाल आप Earning के लिए भी कर सकते है| लोग दिनभर में बहुत सारे फोटो खिंच लेते है उन्हें पता होना चाहिए कि वो उन फोटो को Online Sell कर पैसे बना सकते है|

यदि आपके पास ढ़ेर सारे Photos Collection है तो आप उन्हें ShutterStock, iStockPhoto, Photobucket, Adobe Stock, 500px जैसे वेबसाइट पर बेच सकते है| इसपर आपको हर sell पर पैसा मिलता है|

#8 Sell Themes & Templates Online

अगर आपके पास Website Development, Graphics Design, Video Editing, WordPress Development इत्यादि जैसे स्किल है तो आप इसमें अपना क्रिएटिविटी बनाकर उसे Online Sell कर सकते है| आजकल के Startups को Business के लिए बने-बनाये Themes या Templates ही चुनते है| क्यूंकि इसमें बहुत सारे आप्शन होते है और यह सस्ता भी पड़ जाता है|

जितना अच्छा और Creative Themes, Templates, Mockups बनायेंगे उतना ही अच्छा यह sell होता है| यदि आप भी ऐसे प्रोडक्ट बनाये है तो आप उसे ThemeForest, Creative Market, ScriptEden, Mojo Marketplace जैसे वेबसाइट पर sell कर सकते है| इन वेबसाइट पर प्रोडक्ट लिस्ट करना बिलकुल free है|

#9 Old Stuff Sell Online

यदि आपके घर में कुछ ऐसे चीजें पड़ी है जिसकी ज़रुरत आपको नहीं पड़ती और ना ही भविष्य में पड़ने वाली है तो उसे आप Online Sell कर पैसे बना सकते है| मान लीजिये अपने नया Bike ख़रीद ली है, मुझे लगता है आपको अब आपकी पुरानी साइकिल की ज़रूरत नहीं पड़ने वाली है| तो उसे घर में रखे-रखे ख़राब होने से अच्छा है कि आप उसे किसी ज़रुरतमंद को बेच दे|

Old Stuff Sell करने के लिए सबसे अच्छा वेबसाइट Olx और Quikr है| इसपर आपको अपने पुराने प्रोडक्ट को लिस्ट करना होता है जो कि बिलकुल फ्री है| जैसे ही आप लिस्ट करेंगे आपको इन्क्वायरी मिलने लगेगा और सही दाम पर उसे sell कर सकते है|

#10 Online Surveys

आजकल बहुत से कंपनी है जो Online Surveys कराती है जिससे उनके प्रोडक्ट के बारे में और जानकारी यूजर के द्वारा प्राप्त होती है| ऐसे सर्वे में भाग लेकर आप भी अच्छे-खासे पैसे कमा सकते है|

Online Surveys में कंपनी अपने प्रोडक्ट के बारे में Opinion और Feedback मांगती है जिसमे वो आपसे कुछ प्रश्न भी पूछती है जिसका जवाब आपको देना होता है| प्रत्येक सर्वे के 50 रूपये से लेकर 1500 रुपये तक मिलता है| ऑनलाइन सर्वे करने के लिए आपको ySense, PrizeRebel, Opinion World, Amazon Survey, Timebucks जैसे वेबसाइट पर अकाउंट बनाना होगा|

ऊपर बताये गए Online Earning और Online Business के सभी ज़रिया बिलकुल Free और Zero Investment के है| आप चाहे तो आज ही इसे ज्वाइन कर Online Earning Start कर सकते है|

दोस्तों, मुझे लगता है कि अब आप Earn Money Online के बारे में अच्छे से जान गए होंगे| तो फिर अब देर किस बात कि उपर बताये गए सभी इनफार्मेशन को अप्लाई करिए और पैसे कमाना शुरू कर दें| अगर आपको मेरा ये लेख अच्छा लगा है तो इसे ज़रूर शेयर करे ताकि औरो तक भी यह जानकारी पहुंचे| यदि आपका कोई सवाल है तो निचे कमेंट कर सकते है|

2 COMMENTS

  1. आपने online पैसा kamane के ऊपर बहत ही अच्छा जानकारी प्रदान kya है. आपके द्वारा बताया हुवा 1 टिप्स बहत ही ज्यादा पसंद आया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version