Instagram पर Followers कैसे बढायें? [10 महत्वपूर्ण तरीके]

4
increase instagram followers

Instagram Followers Tricks – अपने बेहतरीन फीचर्ड और आकर्षण लुक के कारण आज Instagram सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया एप्लीकेशन बन गया है| दिन पर दिन इसमें नए यूजर काफी तेज़ी से जुड़ रहे है| अब तक इसपर 700 मिलियन यूजर्स एक्टिव है| फोटोग्राफी या सेल्फी के शौक़ीन लोगो के लिए ये बेस्ट एप्प है| आज हम आपको Instagram पर Followers बढ़ाने के कुछ नए तरीके बताने वाले है| अगर आप हमारा ये स्टेप follow करते है तो आपको इसका फायदा ज़रूर होगा|

Instagram एप्प क्या है?

इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया एप्प है जिसपर आप अपने फोटोज को सार्वजनिक रूप से शेयर कर सकते है| इसका फोटो फ़िल्टर फीचर इतना बेहतरीन है कि इसपर अपलोड किये गए फोटोज एकदम प्रीमियर लुक जैसा लगता है| इसके साथ ही इसपर आपको चैटिंग, स्टोरी शेयर, लाइव शेयर जैसे फीचर भी है| इसपर आप 1 मिनट का विडियो भी अपलोड कर सकते है|

Instagram पर Followers बढ़ाने के तरीके-

इंस्टाग्राम पर आप जो भी अपलोड करते है वो सिर्फ उन तक ही पहुँचता जो आपको फॉलो किये है| ज्यादातर लाइक्स और कमेंट्स भी वही करते है जो आपको फॉलो किये होंगे| अगर आप चाहते है की आपके प्रोफाइल पर ज्यादा से ज्यादा फॉलोवर आये और आपका प्रोफाइल किसी सेलिब्रिटीज की तरह दिखे तो हमारे बताये गए सरल तरीको को आपको अपनाना होगा|

#1 प्रोफाइल को अच्छे से सेट करे

इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने के बाद सबसे पहले आप अपने प्रोफाइल पिक्चर को अपलोड करे, इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल पिक्चर काफी छोटे रूप में होता है इसलिए ध्यान रखे की आपका प्रोफाइल फोटो दिखने में अच्छा और आकर्षक लगे| उसके बाद अपने Bio को सेट करे, इसमें आप अपने बारे में लिख सकते है| ज्यादातर यूजर Bio पढ़ कर फॉलो करते है इसलिए आप अपने Bio को अच्छा और समझने लायक बनाये| वेबसाइट लिंक में आप अपने वेबसाइट लिंक को डाल सकते है या किसी अन्य सोशल मीडिया साईट के प्रोफाइल लिंक को ऐड कर सकते है| लोकेशन में आप अपने सिटी को ऐड करना न भूले|

नोट- आप अपने प्रोफाइल को सेटिंग में जाकर प्राइवेट अकाउंट से पब्लिक अकाउंट में कर सकते है जिससे आपके प्रोफाइल के पोस्ट की पहुँच ज्यादातर लोगो तक होगी|

#2 कनेक्टिविटी बनाये

आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को फेसबुक, ट्वीटरtumblr इत्यादि जैसे सोशल मीडिया अकाउंट से कनेक्ट कर दे, इससे आपके फेसबुक फ्रेंड्स को पता चल जायेगा की आप भी इंस्टाग्राम यूज़ कर रहे है तो वो आपको फॉलो करेंगे| इसके साथ ही अपने कांटेक्ट बुक को भी कनेक्ट करे इससे आपको पता चल जायेगा की आपके कांटेक्ट बुक में ऐसे कितने नंबर है जो इन्स्ताग्राम चला रहे है|

#3 एक्टिव यूजर्स को फॉलो करे

प्रतिदिन थोड़ा समय निकालकर एक्टिव यूजर्स को फॉलो करे इससे वो भी आपको फॉलो करेंगे| यदि आप प्रतिदिन 300 लोगो को फॉलो करेंगे तो आपको कम से कम 150 फॉलोवर तो मिल ही जाएंगे|

एक बात का ध्यान रखे की आपको उन लोगो को अनफॉलो भी करना है जो आपको फॉलो बैक नहीं किये मतलब आप प्रतिदिन 300 लोगो को फॉलो किये जिनमे से 150 ने आपको फॉलो बैक किया अब उन 150 लोगो को अनफॉलो करना है जो आपको फॉलो नही किये थे| अन्यथा एक समय बाद आप ज्यादा फॉलो नही कर पाएंगे|

#4 क्वालिटी इमेज अपलोड करे

ज्यादातर यूजर्स प्रोफाइल पर अच्छे ग्राफ़िक्स या विडियो देखकर उनको फॉलो करते है| आप भी अपने प्रोफाइल पर हाई क्वालिटी ग्राफ़िक्स और वीडियो अपलोड करे| कोशिश करे की ज्यादातर ग्राफ़िक्स आपके द्वारा बनाये हुए हो किसी दुसरे प्रोफाइल या वेबसाइट से कॉपी ना किया गया हो| ग्राफ़िक अपलोड करते समय इंस्टाग्राम का फ़िल्टर ज़रूर इस्तेमाल करे, इससे आपका ग्राफ़िक्स ज्यादा आकर्षित लगेगा|

#5 Hashtag (#) का इस्तेमाल करे|

जब भी आप Instagram पर ग्राफ़िक्स या विडियो अपलोड करे तो अच्छा सा कैप्शन लिखना ना भूले और उस कैप्शन में Hashtag का इस्तेमाल ज़रूर करे| जैसे- अगर आप अपनी अच्छी लुक वाली फोटो अपलोड करते है तो अपने कैप्शन में #Style #Fashion #instamood इत्यादि Hashtag को ज़रूर लिखे| ऐसा करने से आपके पोस्ट की पहुँच ज्यादातर लोगो तक होगी इससे नये फॉलोवर आने का चांस ज्यादा रहता है|

#like4like #like4follow #likeforlike #likeforfollow #like4tag #l4l #l4f #follow4follow #tagsforlikes #instalike #followme #follow4likes #picoftheday #f4f #f4l #instafollow

हम आपको कुछ ऐसे Hashtag दे रहे है जिसका इस्तेमाल आप अपने हर पोस्ट पर कर सकते है| बस इसे कॉपी करके अपने नए पोस्ट के कैप्शन में पेस्ट कर दे| इससे आपके पोस्ट पर ज्यादा लाइक और कमेंट आयेंगे, पोस्ट अगर ज्यादा अच्छा हुआ तो ज्यादा फॉलो भी आयेंगे| ध्यान रखे कि आप एक पोस्ट पर 30 से ज्यादा Hashtag का इस्तेमाल नही कर सकते|

#6 लाइक्स और कमेंट्स करे

यदि आप प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा लोगो के पोस्ट पर लाइक्स और कमेंट्स करते है तो भी नये फॉलोवर आने के चांस ज्यादा रहते है| इसके लिए आपको सर्चबॉक्स में जाकर #like4like या #likeforlike सर्च करके लेटेस्ट पोस्ट पर लाइक और कमेंट करे| आप ऊपर दिए गए Hashtag का भी इस्तेमाल कर सकते है|

#7 पोस्ट प्रमोट करे

अगर आप कम में ज्यादा Followers चाहते है तो अपने प्रोफाइल के किसी अच्छे पोस्ट को प्रमोट करे| इसके लिए इन्स्ताग्राम आपसे कुछ पैसे लेगी जिसे ऑनलाइन पेय करके आप अपने पोस्ट को अपने पसंदीदा लोकेशन पर प्रमोट कर सकते है|

#8 लिंक शेयर करे

इंस्टाग्राम के पोस्ट लिंक को कॉपी करके आप उसे फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप्प, फेसबुक ग्रुप या व्हाट्सएप्प ग्रुप में शेयर कर सकते है| फेसबुक पर पोस्ट लिंक का प्रीव्यू एकदम सटीक होता है| पोस्ट लिंक शेयर करने से आपके प्रोफाइल की पहुँच ज्यादातर लोगो तक होगी|

#9 Shoutout करे

इंस्टाग्राम पर ऐसे बहुत से प्रोफाइल है जो आपके फोटो के साथ आपके अकाउंट को Shoutout करते है मतलब ये आपके फोटो को अपने प्रोफाइल पर आपको टैग करके अपलोड करते है और अपने सारे फॉलोवर से आपको फॉलो करने को बोलते है| इसके लिए उनके कुछ नियम होते है जिसे आपको फॉलो करना होगा|

#10 वेबसाइट या ब्लॉग में इन्स्ताग्राम अकाउंट लिंक करे

यदि आपके पास कोई वेबसाइट या ब्लॉग है तो आप अपने वेबसाइट के सोशल मीडिया सेक्शन में इंस्टाग्राम अकाउंट ज़रूर लिंक करे| ऐसा करने से जितने भी यूजर जो आपके वेबसाइट या ब्लॉग को विजिट करते है उनतक आपके इंस्टाग्राम अकाउंट की पहुँच हो जाएगी| वो आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को ज़रूर फॉलो करेंगे|

अगर आप ऊपर दिए सभी स्टेप को follow करते है तो आपके Instagram Account पर नए followers ज़रूर आने लगेंगे|

दोस्तों, यदि आप ऊपर दिए तरीको को फॉलो कर लेंगे तो आपके अकाउंट पर जल्द ही फॉलोवर बढ़ने शुरू हो जाएंगे| अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो इसे ज़रूर शेयर करे| यदि किसी तरह को कोई संदेह है तो आप नीचें कमेंट कर सकते है|

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here