Home Digital Marketing Social Media Social Media क्या है? इसपर अपनी पहचान कैसे बनाये?

Social Media क्या है? इसपर अपनी पहचान कैसे बनाये?

3
famous on social media

आज का दौर Social Media का है और हर कोई यहां पर एक्टिव रहना चाहता है| यहां पर एक्टिव रहने से देश-दुनिया की खबरें तो मिलती ही हैं साथ ही साथ उनकी एक अलग पहचान भी बन जाती है| लेकिन बहुत से लोगों का यही काम होता है जिससे वे Social Media पर अपनी पहचान बनाकर पैसा कमाते हैं| जिन लोगो को Social Media पर रहना अच्छा लगता है, उन्हें इसके साथ ही यहां से पैसे भी कमाने चाहिए और यहां पर अपनी खास पहचान भी बनानी चाहिए|

Social Media में एक्टिव रहने से लोगों का ध्यान आपकी ओर आकर्षित रहता है| हर दिन कोई ना कोई Creative Photos को किसी भी नेटवर्किंग साइट पर अपडेट करना जिनकी हॉबी होती है वे नहीं जानते हैं कि ये उनका करियर भी बना सकती है| इसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए जिससे अब आप Social Media पर समय तो बर्बाद करें लेकिन करियर बनाने के साथ|

Social Media क्या है?

2005 के बाद कुछ ऐसी चीजें आईं जिसने खबरों को जल्दी और सही पाने की आग पूरी दुनिया में फैला दी| कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म्स आए जो इंटरनेट पर धूम मचा गए, इनमें Facebook, Twitter, Instagram, Youtube जैसे कई ब्रांड्स हैं|

देखते ही देखते इसपर लाखों, करोड़ों और अब अरबों की संख्या में लोग जुड़ते चले गए| Social Media के जरिए अब लोग अपनी बात दुनिया तक पहुंचा देते हैं और इसी के जरिए कुछ लोग earning रहे है साथ ही साथ अपने talent को भी लोगो तक पहुंचा रहे है|

जिन लोगो को सोशल मीडिया पर हमेशा कुछ ना कुछ अपलोड करना अच्छा लगता है वो यहां पर अपना करियर भी आसानी से बना सकते हैं| जो Social Media जैसे Facebook, LinkedIn और Twitter के साथ मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक कंपनी IT Sector में अच्छी जॉब पा सकते हैं| अब हम आपको बताते हैं कि आप कैसे बना सकते हैं इस सोशल मीडिया पर अपनी पहचान?

सोशल मीडिया पर अपनी पहचान कैसे बनाये?

आज दौर सुपर फ़ास्ट इंटरनेट का जमाना है और इसके जरिये बहुत सारे लोग फेमस हुए हैं जिसमें किसी एक का नाम लेना गलत होगा| यहां पर आप Facebook, Twitter, TikTok या Youtube पर अपने आपको प्रमोट करके फेमस हो सकते हैं| इस लेख में हम आपको यही बताएंगे कि Social Media पर किस तरह से फेमस हो सकते हैं?

यूट्यूब पर अपना वीडियो बनाकर

आजकल बहुत से लोग खुद को Famous करने के लिए वीडियो बनाकर YouTube पर upload करते रहते है| आपने ऐसा देखा ही होगा कि हर दिन कोई ना कोई YouTube पर video upload करके दूर-दूर तक आम लोगों तक पहुंच जाता है और ऐसे में बहुत से फेमस हो भी चुके हैं| अगर आपके पास भी टैलेंट है YouTube पर video बनाकर upload कर सकते हैं अगर view बढ़ गया तो आप रातो-रात Famous हो सकते है|

जानिए, यूट्यूब के कुछ रोचक जानकारी [Tips & Tricks]

हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बनाकर

फेसबुक, Instagram, ट्विटर, Pinterest इत्यादि जैसे सभी Social Media वेबसाइट पर अपना प्रॉपर Profile बनाये और उसपर अपने विचार, अनुभव, टिप्स इत्यादि शेयर करते रहे| इससे लोग आपको जानेंगे और आपसे जुड़ेंगे भी| धीरे-धीरे लोग आपके fan होते जायेंगे| अगर आपके Social Media Profile पर बहुत ज्यादा लोग जुड़ गए है तो कुछ कंपनिया आपको अपने Product शेयर करने के लिए पैसे भी देगी|

ब्लॉगिंग करके

इंटरनेट पर Famous होने के लिए आप ब्लॉगिंग कर सकते हैं| अगर आपके पास किसी भी चीज पर अच्छी जानकारी है तो आप अपना एक ब्लॉग बनाइए और उसमें अपनी जानकारी और अनुभव को लिखिए और उसे सोशल मीडिया के जरिये लोगों तक पहुंचाइए| यदि आपका ब्लॉग या वेबसाइट चल पड़ा तो आप यहां पर अपनी खास पहचान बना सकते हैं| लोग आपके Blog पर लिखे हुए Content को पढ़ कर बहुत कुछ सीख सकते है और इससे लोग आपको जानने भी लगेंगे| Blogging करने से आपकी पहचान तो बनेगी ही साथ ही साथ इससे आप अपने लिए अच्छे-खासे earning कर सकते है|

ब्लॉगिंग कैसे शुरू करे? [Beginners Guide, Zero से Hero]

कुछ नया और अच्छा शेयर करे

आपने किसी भी Social Media Site पर अकाउंट बनाया है और उसमें कुछ भी शेयर करते हैं लेकिन ख्याल रखना चाहिए कि कुछ भी कॉपी या बुरा शेयर नहीं होना चाहिए| आप जिस भी Social Media साइट को यूज करते है उसपर आपको Post Share करते है और आप जो भी Post Share करेंगे वह एक दम नया और अच्छा होना चाहिए| इससे लोग उन्हें like करके Share करते हैं और आपको भी धीरे-धीरे जानने लगते हैं| आपको अपने talent में कुछ नया कुछ क्रिएटिविटी दिखाने की जरूरत होती है जिसके जरिए आप पूरी दुनिया में धीरे-धीरे Famous हो सकते हैं|

अपने किसी भी Talent को Social Media पर शेयर करें

किसी को लिखना आता है, कोई Dance करता है, कोई गाता है तो कोई Acting अच्छी करता है, कोई अच्छा लिख सकता है| इसके अलावा भी हर इंसान में अलग-अलग टैलेंट होते हैं जिन्हें आप Online होते हुए किसी भी सोशल मीडिया साइट पर बने अपने अकाउंट पर शेयर कर सकते हैं| इसमें आप Video बनाएं तो ज्यादा अच्छा है जैसे खाना बनाना सिखाते हुए, Dance करते हुए या फिर कुछ ज्ञान की बात करते हुए वीडियो बनाएं और प्रोपर उसे शेयर करें| आपने टैलेंट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जाहिर कर सकते हैं और फिर आपके आस-पास के लोग उसके बाद City, फिर देश और फिर दुनिया में पहचान मिल सकती है|

कुछ फेमस पर्सनैलिटी को करें फॉलो

अगर आप Internet पर फेमस होने की चाह रखते हैं तो इसके लिए आपको इंटरनेट पर Trend करने वाले और बड़े सेलिब्रिटीज को फोलो करना चाहिए| इसके अलावा अगर आप एक्टिंग में माहिर हैं तो Acting के बादशाह को follow करें, Dance में माहिर हैं तो किसी बेहतरीन Dancing गुरु को फॉलो करें बिल्कुल इसी तरह आप जिसी भी फील्ड में फेमस होना चाहते हैं तो उससे जुड़े किसी भी सेलिब्रिटी को फॉलो करना चाहिए| इससे आपको उनके अपडेट्स मिलते रहेंगे और हो सकता है कि आप उनकी तरह Famous हो जाएं|

Guest Post by: मैं सुमित Health Shabd के लिए SEO Executive का काम करता हूं। (Health Shabd इंटरनेट पर हेल्थ की जानकारी आपको फ्री में देती है यहाँ से आप डॉक्टर से सलाह भी ले सकते हे ) मुझे इस क्षेत्र में 5 साल का अनुभव है मुझे इंटरनेट टिप्स, ट्रिक्स, ब्लॉगिंग और इससे जुड़ी कई जानकारियां देना अच्छा लगता है।

3 COMMENTS

  1. Hello
    Thank you for sharing this useful information, This blog is really good and the information is also well provided. I read like this article and I gain more information.
    Thanks!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version