ब्लॉगिंग कैसे शुरू करे? [Beginners Guide, Zero से Hero]

30
Blogging Beginners Guide in Hindi www.techactive.in

मैं कुछ दिनों से देख रहा हूँ लोगो में ब्लॉगिंग का क्रेज काफ़ी तेज़ी से बढ़ रहा है, इसमें ज्यादातर ऐसे लोगो को देखा गया है जो विद्यार्थी रहकर अपना पॉकेट मनी निकाल लेते है| अगर आप अच्छे से ब्लॉगिंग करेंगे तो आप अच्छा-खासा कमाई कर सकते है| इस पोस्ट में आज हम ब्लॉगिंग कैसे शुरू करे? और ब्लॉगिंग करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण तरीके बताएँगे कि कैसे आप अपना एक ब्लॉग बना सकते है|

ब्लॉग क्या है? जानने के लिए क्लिक करे

एक ब्लॉग बनाने में कितना समय लगता है?

यदि आप ये सोच रहे है की ब्लॉग बनाने के लिए किसी वेब डेवलपर की जरूरत पड़ेगी और वो इसे बनाने में खाफी समय लगाएगा, ब्लॉग बनाने के लिए ढेर सारे कोडिंग जानकारी की ज़रुरत पड़ती है तो ऐसा कुछ नही है| आप खुद एक ब्लॉग बना सकते है और आपको किसी भी प्रकार का प्रोग्रामिंग जानकारी की ज़रुरत नही पड़ेगी| अगर समय की बात करे तो मुझे एक ब्लॉग बनाने में ज्यादा से ज्यादा एक घंटा लगेगा| ऐसा आप भी कर सकते है| बस कंटेंट भरने में थोड़ा समय लग सकता है|

ब्लॉगिंग के लिए कौन-सा प्लेटफार्म सबसे बेहतर है?

ऐसे तो आज के समय में ब्लॉगिंग के लिए इन्टरनेट पर कई सारे प्लेटफार्म उपलब्ध है, परन्तु इनमे से कुछ ही है जो ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है-

ऊपर दिए गए लिंक पर आप फ्री में ब्लॉग बना सकते है| फ्री ब्लॉग में एक समस्या ये है की ये सभी प्लेटफार्म आपके URL के साथ अपना डोमेन भी लगा देते है जैसे- username.blogspot.in या www.tumblr.com/blog/username इत्यादि| खुद के पसंद का डोमेन जैसे- www.username.com लेने के लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ेंगे| यदि आप ऐसा करना चाहते है तो मैं आपको WordPress का Self Hosting लेने को कहूँगा क्यूँकि ये सबसे बेहतर होता है| WordPress बहुत ही पापुलर प्लेटफार्म है ब्लॉगिंग के लिए|

ब्लॉगिंग के लिए WordPress क्यूँ है बेहतर?

दुनियाभर में सबसे ज्यादा ब्लॉग WordPress पर ही बनाये जाते है क्यूँकि WordPress थोड़ा एडवांस होता है बाकि सभी प्लेटफार्म से| इसमें ढेरो Themes और Plugings मिल जाएंगे जिसमे हर Themes का लुक और डिजाईन इतना बेहतरीन होता है की लोग इसके तरफ़ खिचे चले आते है| किसी भी तरह का कोई अतिरिक्त विकल्प चाहते है अपने ब्लॉग में तो आप Plugings का इस्तेमाल कर सकते है|

एक WordPress ब्लॉग बनाने में कितना खर्च आयेगा?

अगर आप स्टूडेंट है आपकी पॉकेट मनी उतनी नही है तो आप Blogger या WordPress पर फ्री में भी ब्लॉग बना सकते है, परन्तु आपको इसमें उतनी सुविधाए नही मिलेगी| एक बेहतरीन ब्लॉग बनाने के लिए आपको डोमेन रजिस्ट्रेशन, होस्टिंग और थीम के लिए अलग-अलग जगह पैसे लगाने पड़ेंगे| आईये जानते है किसमे कितना खर्च आएगा| यहाँ हम आपको Step-by-Step बताएँगे की ब्लॉगिंग के लिए आपको पहले क्या करना है| आप बस हमारे स्टेप को फॉलो   करे हम आपका ब्लॉग तैयार कराने में मदद करेंगे|

1. डोमेन रजिस्ट्रेशन करे

आपके ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए ये सबसे पहला स्टेप है, इसमें आपको एक यूनिक एड्रेस लेना पड़ेगा जैसे मैंने अपने वेबसाइट के लिए www.techactive.in को लिया है इसी तरह आप भी अपने हिसाब से अपना डोमेन एड्रेस ले सकते है| ध्यान दे की आपका डोमेन आपके ब्लॉग कंटेंट के अनुसार ही हो अन्यथा आपको SEO में थोड़ी समस्या आ सकती है| जैसे यदि आप फैशन से जुड़ी कोई ब्लॉग बनाना चाहते है तो अपना डोमेन www.myfashion.in जैसे url ही सेलेक्ट करे| एक डोमेन के लिए आपको रू० 200/- से 1000/- तक खर्च करना पड़ सकता है|

यदि आप अपने टॉपिक से रिलेटेड डोमेन नही सोच पा रहे है तो leandomainsearch.com आपकी मदद कर सकता है| यहाँ पर जाकर बस अपने किसी भी टॉपिक का एक शब्द डालकर सर्च करना है, आपको सैकड़ो रिजल्ट मिल जाएंगे, अपने पसंद का कोई भी डोमेन सेलेक्ट करले| Domain Containing Search - leandomainsearch  आप चाहे तो इस डोमेन को Godaddy, Bluehost या Bigrock से ख़रीद सकते है| Godaddy पर पहले साल ऑफर में डोमेन सस्ते में मिल जायेगा, जिसमे आपको कुछ टैक्स भी चुकाने होंगे| मैं आपको Godaddy से ही डोमेन रजिस्टर करने को कहूँगा क्यूँकि डोमेन के लिए ये बेस्ट साईट है|

2. Web Hosting

वेबसाइट या ब्लॉग के लिए एक अच्छे Web Hosting की जरूरत पड़ेगी| WordPress के लिए आप WordPress Managed Hosting या फिर Shared Linux Hosting ले सकते है| WordPress Managed Hosting को WordPress के लिए खाफी बेहतर माना जाता है क्यूँकी ये स्पेशली WordPress के लिए ही होता है| इसमें आपको कई सारे फीचर मिल जाएंगे| लेकिन ये थोड़ा महंगा होता है| शुरूआत में आप Shared Linux Hosting होस्टिंग ले सकते है|

जाने Web Hosting क्या है? और कौन सा होस्टिंग है सबसे बेस्ट 

Hosting के खर्च के बारे में बात करे तो शुरआती दिनों में आपको महीने का लगभग 400-500 रु० मान लीजिये| सभी कम्पनीयो का अपना अलग रेट होता है जिनमे वो टैक्स को भी जोड़ता है| ज्यादातर Hosting Provider सालभर का प्लान देते है, मतलब आपको 1 साल का पैसा एक ही बार देना पड़ेगा| जिनमे वो आपको कुछ ऑफर भी देते है| कूपन कोड से इस ऑफर का लाभ उठा सकते है| Cloud Hosting   Blogging के लिए Hostgator का Baby Plan और Bluehost का Business Pack को सबसे बेहतर माना जाता है| यदि आप अच्छी स्पीड, बैकअप और सिक्यूरिटी चाहते है तो Cloudways का Managed Cloud Hosting ले सकते है| Cloudways पर WordPress होस्ट करना या किसी दुसरे होस्टिंग से ट्रांस्फर करना बहुत ही सरल है| इस पर आप कुछ दिन के लिए फ्री में होस्टिंग ले सकते है जो आपका ट्रायल रहेगा|

3. One-Click Installation से होस्टिंग पर WordPress इनस्टॉल करे

लगभग सभी होस्टिंग प्रोवाइडर अपने कंट्रोल पैनल में One-Click Installation की सुविधा देते है जहाँ से आप सिर्फ एक क्लिक में कोई भी एप्लीकेशन जैसे WordPress, Drupal, Magento, Joomla इत्यादि को इनस्टॉल कर सकते है| आपको इसमें से WordPress इनस्टॉल करना होगा| वहाँ आप अपने Root Domain जैसे सभी डिटेल्स डालकर अपना साईट स्टार्ट करले|
1-click installation WordPress www.techactive.in  सब कम्पलीट होने के बाद आप अपने वेबसाइट सेटिंग के लिए www.yoursite.com/wp-admin पर जाकर अपना यूजर और पासवर्ड डालकर WordPress का Dashboard ओपन कर ले| ओपेन होने के बाद WordPress का Dashboard कुछ इस तरह दिखेगा| WordPress Dashboard First Look  इमेज के लेफ्ट साइड में देखेंगे तो यहाँ कई सारे विकल्प दिया गया है जिसका विवरण निम्नलिखित दिया गया है-

  • Dashboard – एडमिन पैनल से लॉग इन करने के बाद Dashboard ही ओपेन होता है, यहाँ पर आपको आपके साईट की सभी जानकारी एक जगह पर मिल जायेगा|
  • Posts – यहाँ से आप अपने ब्लॉग के लिए नए पोस्ट लिख सकते है| इसमें सभी पुराने पोस्ट भी सुरक्षित रहते है जिसे आप चाहे तो एडिट या डिलीट कर सकते है|
  • Media – ये आपके ब्लॉग के लिए मीडिया लाइब्रेरी है, जहाँ पर इमेज, विडियो, PDF अपलोड कर उसे सुरक्षित रख सकते है|
  • Pages – यदि आप अपने ब्लॉग पर कोई पेज बनाना चाहते है तो यहाँ से एक नया पेज बना सकते है, या फिर किसी पुराने पेज को एडिट या डिलीट कर सकते है|
  • Comments – आपके ब्लॉग पर जितने भी कमेंट्स आते है आप उसे यही से मैनेज कर सकते है, चाहे तो कमेंट्स को एप्रूव्ड करे या डिसएप्रूव्ड|
  • Appearance – यहाँ से अपने ब्लॉग का थीम, लुक या डिजाईन बदल सकते है|
  • Plugins – थीम सेट करने के बाद आप उसके अनुसार जो भी plugins हो उसे यही से लगा या हटा सकते है|
  • Users – अगर आपको अपने ब्लॉग को मैनेज करने के लिए किसे दुसरे की ज़रुरत पड़ेगी तो आप यहाँ से एक नया एडिटर या एडमिन जोड़ सकते है|
  • Tools – वैसे तो इसका ज्यादा ज़रुरत नही पड़ता लेकिन यदि आप कोई टूल टाइप के plugins इनस्टॉल किये है तो आप उसे यही से सेट कर सकते है|
  • Settings – यहाँ से आप अपने ब्लॉग के डिटेल्स को सेट कर सकते है|

4. ब्लॉग के लिए Theme चुने

जब आप पहली बार अपना वेबसाइट का url ओपेन करते है तो आपको एक साधारण से थीम में आपके ब्लॉग का लुक दिखेगा| चाहे तो इस डिजाईन को बदल भी सकते है, WordPress पर ऐसे बहुत सारे फ्री के थीम है, अपने मन पसंद का कोई भी थीम लगा सकते है|
WordPress Theme installation www.techactive.in

Theme कैसे सेट करे?

अपने ब्लॉग का डिजाईन और लुक किसी दुसरे थीम से बदलना चाहते है तो आपको निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा-

  1. WordPress पर थीम बदलने के लिए आपको बांये तरफ़ दिए गए Appearance में Themes पर क्लिक करना होगा| क्लिक होते ही जो भी थीम आपके ब्लॉग पर लगा है वो सामने दिखने लगेगा|
  2. आपको ऊपर के तरफ़ Themes के बगल में Add New का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक कर ओपेन करे|
  3. यहाँ आपको ढेरो फ्री थीम दिखेंगे अपने पसंद का कोई भी सेलेक्ट कर install पर क्लिक करे, इनस्टॉल होने के बाद Activate कर दे| अब आपको थीम बदल गया है, आप अपने ब्लॉग का Homepage ओपेन कर देख सकते है| इसी तरह आप जितने चाहे उतने थीम बदल कर देख सकते है|

अगर आपके पास कोई प्रीमियम थीम है या फ्री थीम डाउनलोड करके रखे है और उसे अपलोड करना चाहते है तो आपको Appearance -> Themes -> Add New -> Upload Theme पर जाकर अपने थीम का .zip फाइल सेलेक्ट करके उसे Install Now पर क्लिक कर अपलोड कर दे| इनस्टॉल होने के बाद उसे Activate कर दे| अब आपको थीम इन्टरनेट पर लाइव हो जायेगा|

अगर आप फ्री थीम इस्तेमाल कर रहे है तो आप Appearance -> Customize ऑप्शन से अपने ब्लॉग का Logos, Menus इत्यादि सेट कर सकते है| जबकि प्रीमियम थीम में आपको एक Theme Panel का ऑप्शन मिलेगा जहाँ से आप अपने ब्लॉग में बहुत कुछ बदल सकते है|

WordPress Themes का खर्च

अगर आपको फ्री थीम के डिजाईन और लेआउट पसंद नही आये या कुछ एडवांस फीचर्ड चाहिए थीम में तो आप पैड थीम ले सकते है| एक अच्छे थीम के लिए आपको लगभग $60 मतलब 3000-4000 रु० के आस-पास खर्च करने पड़ सकते है| आप अपने बजट के अनुसार भी थीम देख सकते है| सभी थीम आपको Themeforest.net पर मिल जायेगा|

दोस्तों, आपके साईट का डिजाईन और लेआउट सेट हो गया अब आपको अपने ब्लॉग में कंटेंट पोस्ट करना है| नए कंटेंट पोस्ट करने के लिए बांये तरफ़ Posts -> Add New पर जाये जहाँ Title टेक्स्टबॉक्स पर अपने पोस्ट का टाइटल लिखे उसके निचे Content Area में पोस्ट कंटेंट लिखकर उसे Publish कर दे| अब आप रेगुलर पोस्ट लिखना शुरु कर दे क्यूंकि ज्यादा पोस्ट होने से आपका वेबसाइट अच्छा दिखेगा|

यदि आप ब्लॉगिंग से सम्बंधित और जानकारी चाहते है तो आप हमारे वेबसाइट पर बने रहे| हमारे सभी पोस्ट को रेगुलर पढ़े और उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे| अगर कही कोई समस्या आती है ब्लॉगिंग करते वक़्त तो आप हमें बे-संकोच कमेंट कर सकते है|

30 COMMENTS

  1. Sir agar domen ko freemon se le me to uski DNS setting kaise krte
    And Maine apn a ek blog bnaya h post bhi krti hon but WO kisi k pass pahuch q nhi h kya krna pasta h jisse WO logo tk pahuche

    • Freenom ke website par hi apko ek video milega jaha DNS set karna bataya gaya hai. Apne blog ko google webmaster me submit kare sath hi uska SEO aur backlink krte rahe..

  2. hello sir,
    main apne blogger blog ko wordpress par shift karna chahta hu, hame aapse ye janani thee ki isse hamaare blog ki seo me koi fark to nahi parega na…? mai aapke response ka wait kar raha hu….?? please response…!!

    • blogger to wordpress migration ke bad SEO me fark pad sakta hai, apko ye dhyan rakhna hoga ki apke blog ka URL jo google me submit hai usme badlao na hone paye…

  3. hello sir.
    aapki ye post bahut hi kaam ki hai or bahut ki helpful hai. aapki post se inspired hokar mene bhi ek site banai hai jiska naam ntoffice.in hai. me isme hindi me post likhata hu . Or m aapse ek bat puchna chahta hu ki hindi me topic likhne se kya traffic par koi farak padta hai ya ni. ya muje apne post ke topic ko english me likhna chahiye.

  4. U KNOW WHAT YOUR ARTICLE VERY GOOD BUT I SUGGES KI AAP YOUTUBE PAR BHI ISKA EK VIDEO JARROR KARTA BANAYE PRACTICAL KNOWLEDGE BAHUT JYADA JARRORI HAI SO PLEASE I HOPE KI AAP BANAOGE MAI WAIT KARUNGI

  5. धन्यवाद सर आप ने ब्लॉग्गिंग के बारे में हिंदी में बताया

  6. This is the perfect webpage for everyone who hopes to understand this topic. You know a whole lot its almost tough to argue with you (not that I personally would want to…HaHa). You definitely put a brand new spin on a topic that’s been written about for ages. Excellent stuff, just wonderful!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here