Home Digital Marketing Personal Branding क्या है? इसे कैसे करते है?

Personal Branding क्या है? इसे कैसे करते है?

2
Personal Branding Hindi

Personal Branding – दोस्तों, आज के समय में हर इन्सान चाहता है कि वो अपने फील्ड में बहुत आगे तक जाए और उसमे अपना नाम खूब रोशन करे| पैसे तो हर कोई कमा रहा है और आगे भी कमाता रहेगा परन्तु समाज में नाम होना भी तो बहुत मायने रखता है|

आप अपने आप-पास ऐसे बहुत से अच्छे कार्य किये होंगे जिससे वहां के लोग आपको जानते होंगे| पर क्या आप जानते है कि आप अपने आप को और भी फेमस कर सकते है? जी हाँ आज के समय में ये सब थोड़े से मेहनत के बाद बिलकुल मुमकिन है|

खुद को Famous करने के लिए आपको अपने अन्दर के टेलेंट को बाहर निकलना होगा| क्यूंकि यही एक जरिया है जिससे आप खुद को एक जगह से दुसरे जगह पर अपनी पहचान बना सकते है| दोस्तों, दायरा जितना बड़ा होगा आपका नाम उतना ही फेमस होगा| इस लिए कोसिस करे कि अपने Skill को पूरी दुनिया में पहुँचाने की कोसिस करे|

अगर Skill की बात करे तो वह कुछ भी हो सकता है जैसे- Acting, Art, Designing, Technology, Consultancy, इत्यादि| आपका स्किल किसी भी फील्ड का हो आप उसमे बहुत आगे तक जा सकते है| इसके लिए आपको उस स्किल में Extra Knowledge होना चाहिए तभी लोग आपको उसे Field के Best Person मानेंगे|

आपके पास अच्छी जानकारी है तो उसे लोगो को बताईये, अच्छी एक्टिंग आती है तो उसे लोगो को दिखाईये, अपने आप को फेमस करने के लिए खुद का ही Personal Branding करे| लेकिन उससे पहले ये समझ ले कि ये होता क्या है?

Personal Branding क्या है?

सिर्फ Branding की बात करे तो जब कोई भी व्यक्ति आपके प्रोडक्ट के Logo, Color या Design से ही आपके प्रोडक्ट से कनेक्ट हो जाते है तो वह उस प्रोडक्ट की Branding कहलाता है| उदाहरण के लिए आपके मोबाइल के Search Box में G का लोगो Google को दर्शाता है या मोबाइल के पीछे कटा हुआ सेव Apple कंपनी के Brand को दर्शाता है| इसी प्रकार जब लोग आपके Style, Acting, Skill, चेहरा या आवाज़ मात्र से ही आपके Emotion से कनेक्ट हो जाते है तो वह Personal Branding कहलाता है|

Personal Branding के उदाहरण की बात करे तो सभी का अपना एक यूनिक स्किल होता है जिससे लोग उनके बारे में जानते है| अगर हम Dance Field में है और वही पर कोई Moonwalk Dance Step करता है तो तुरंत हमारे दिमाग में Michael Jackson का नाम आएगा, ये उनका यूनिक डांस स्टेप था और ऐसे बहुत से स्टेप कर वो खुद को फेमस किये थे| इसके अलावा SEO में Neil Patel, Blogging में Harsh Agrawal, YouTube पर “चलिए शुरू करते है” का डायलॉग तो अपने सुना ही होगा| इन सब ने भी अपने-अपने टैलेंट से खुद की Personal Branding किये है तब जाकर ये अपने मुकाम पर है|

इसके क्या फायदे है?

एक बार यह Branding फेमस हो गया तो इसके बहुत से फायदे है| इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपका एक वैल्यू होगा, लोगो का ट्रस्ट आप पर बहुत ज्यादा हो जायेगा|

जब भी कोई नहीं कंपनी अपने नए प्रोडक्ट के साथ मार्केट में आती ही तो उसको कौन खरीदता है? सब यही कहते है कि लोकल मॉल है, चलेगा नहीं, कोई फायदा नहीं है इत्यादी-इत्यादी| उस प्रोडक्ट को मार्केट से रिजेक्ट कर दिया जाता है| एकदम वही कंपनी का वही प्रोडक्ट अगर अमिताभ बच्चन के द्वारा लांच करेंगे या प्रचार करे तो उसपर ट्रस्ट बहुत ज्यादा बढ़ जाता है और वह तेज़ी से बिकने लगता है| यहाँ ये अमिताभ बच्चन के पर्सनल ब्रांडिंग से ही संभव हो पाया है|

पर्सनल ब्रांडिंग के द्वारा आपके अपने प्रोडक्ट या सर्विस की भी वैल्यू बढ़ जाती है लोग आपसे ऐसे प्रोडक्ट के लिए सहमती लेने लगेंगे| ऐसे जब आपका या आपके पार्टनर के प्रोडक्ट आपके हेल्प लिए बिक रहा है तो इसमें आपको भी बहुत फायदा होगा|

ऐसे में मुझे जब भी कोई नया मोबाइल लेना होता है तो मैं YouTube पर शर्माजी टेक्निकल या टेक्निकल गुरूजी का रिव्यु विडियो देखकर ही खरीदता हूँ|

पर्सनल ब्रांडिंग के नुकसान

वो कहते है न सालो का बना बनाया इज्ज़त एक पल में मिट्टी में मील गया| Personal Branding बहुत ही नाज़ुक चीज़ है इसे मेंटेन रखना भी बहुत ज़रूरी होता है|

जब लोग आपसे जुड़ते है तो वो आपके सभी एक्टिविटी को follow करते है| आपके बताये Suggestion पर चलते है| ऐसे में कोई भी गलत Suggestion आपके Personalty के लिए सही नही होगा| इसलिए आप जो भी Suggestion दे उसपर रिसर्च कर उसके बारे में पढ़े, इस्तेमाल करे और उसके वैल्यू पर भी ध्यान दे तब जाकर लोगो को उसके बारे में बताये|

इसके अलावा अपने Social Media पर आप क्या पोस्ट कर रहे है ये आपके ऑडियंस के मुताबित होना चाहिए| जल्दबाजी में कुछ भी पोस्ट करने से बचे| पोस्ट करने के लिए जो भी कंटेंट बनाये उसको ध्यान से पढ़े अगर कोई गलती हो रही है तो उसे दूर करे| इसके अलवा गलत पोस्ट को लाइक और शेयर करने से बचे|

किस जातीय, धर्म, राजनीति पर कमेंट्स करने से बचे| याद रखे सोशल मीडिया पर आपका सभी एक्टिविटी सालो तक सेव रहता है| कोई भी परिस्तिथि हो वह हमेशा बदलती रहती है| लोग आपके पोस्ट को 5 साल पुराने पोस्ट से तुलना भी करते है| इसलिए Social Media पर वही चीजे करे जो सबके हित में हो|

Personal Branding कैसे करते है?

आज के समय में Personal Branding करने के बहुत से साधन है जिससे आप बहुत ही जल्दी लोगो के दिल और दिमाग में उतर सकते है| इनमे से आपको Online और Offline दोनों पर आपको Focus करना होगा| तो फिर चलिए जानते है वो कौन-कौन से साधन है-

#1 Video बनाये और Internet पर अपलोड करे

पर्सनल ब्रांडिंग के लिए Video सबसे बेस्ट जरिया है क्यूंकि इसमें लोग आपको आपके स्किल के अलवा आपके एक्टिविटी और फेस से जानते है| साथ ही Eye Contact होने से एक ट्रस्ट लेवल बनता है| यदि Internet पर आपका विडियो ट्रेंड कर गया तो ये आपके लिए बहुत ही अच्छी बात है|

YouTube, TikTok, Facebook जैसे सोशल मीडिया Personal Branding के लिए मुख्य साधन है| इसमें आप अपने स्किल से सम्बंधित किसी भी प्रकार के विडियो डाल सकते है| अगर आपका कंटेंट अच्छा होता है तो लोग उसे शेयर भी करेंगे जिससे आपका फैन बेस बढ़ता जायेगा और आप फेमस होते जायेंगे|

#2 Blogging करे

एक Writer और Blogger को आज भी उनके स्किल में एक अलग पहचान है| ऐसे बहुत से लोग है जो उन्हें अपना आदर्श मानते है| अगर आपको भी लिखने का शौक है तो आप किताबे लिखिए, इन्टरनेट पर अपना ब्लॉग पोस्ट करे| बेस्ट स्किल ब्लॉग से लोग सीखते है, उससे लोगो को सिखाते है और आपका उदाहरण भी देते है| जिससे आपका ही नाम होता है|

अपने स्किल, नॉलेज और एक्स्पेरिंस को अपने ब्लॉग पोस्ट में उतारे, लोगो कि मदद करे| वो कहते है न शिक्षा बाँटने से और बढ़ता है| आप अपने लाइफ में जो सिख रहे है औरो को भी सिखाये| अगर आपका कंटेंट यूनिक होगा तो लोग उसे पसंद करेंगे|

इंटरनेट पर तो लोग अपनी समस्याएं गूगल पर सर्च करते है और गूगल उनके समस्या का समाधान आपके ब्लॉग के द्वारा देता है| अगर आप लोगो के छोटे-मोटे समस्याओं को सही ढंग से दूर करते है तो लोग आप पर बहुत ज्यादा ट्रस्ट करने लगेंगे|

#3 सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर करे

सोशल मीडिया पर अपने बारे में लोगो को बताने और अपने स्किल और टैलेंट को दिखाने के लिए अच्छा साधन है| एक बात का ध्यान रखे लोग आपके बारे में कम बल्कि आपके स्किल और टैलेंट पर ज्यादा फोकस करते है| इसलिए सोशल मीडिया पर ऐसे चीजे शेयर करे जिसे लोग पसंद करते हो|

Social Media पर आप लोगो को छोटे-मोटे चीजों के लिए अवेयर कर सकते है| जिन्हें आपके द्वारा उन्हें जानकारी मिले और वे इसके लिए आपको धन्यवाद् देंगे| अगर आप लगातार ऐसे करते रहेंगे तो सोशल मीडिया पर आपको एक अलग पहचान मील जाएगी|

#4 सेमिनार करे और लोगो को मोटीवेट करे

आप अपने आस-पास के लोगो को इकठ्ठा कर एक अच्छा सा सेमिनार कर सकते है जहाँ आप लोगो को उनके करियर, स्किल, इत्यादी के लिए मोटीवेट कर सकते है| इसके साथ ही आप उस सेमिनार का विडियो YouTube पर डाल सकते है जिससे और भी लोग आपके सेमिनार से जुड़ने लगेंगे|

याद रखे अगर आपके मोटिवेशन से यदि किसी का करियर बन जाता है तो वो इन्सान खुद आपकी Branding करने लग जायेगा| अगर ऐसा कई लोग करने लगे तो आपको फेमस होने से कोई नही रोक सकता है|

#5 फेमस लोगो के साथ Collaboration करे

अपने से थोड़े फेमस लोगो के साथ मीटिंग करे उनका इंटरव्यू ले या उनके साथ कोई सेमिनार करे| एक ऑडियंस को दुसरे ऑडियंस में कन्वर्ट करने के लिए ये सबसे बेस्ट तरीका है| अपने YouTube पर देखा होगा ऐसे बहुत से YouTuber है जो दुसरे YouTuber के साथ आपस में ही विडियो बनाते है और एक दुसरे को introduce करते है|

ऐसे में आप भी Collaboration करने के लिए YouTuber, Blogger, Media, Magazine की मदद ले सकते है| इसके लिए आप उनसे कांटेक्ट करे और उन्हें इसके फायदे बताये वो भी ऐसा करने के लिए तैयार हो जाते है|

दोस्तों, इन सभी तरीको को आप follow करते हो तो आपके Personal Branding बहुत ही अच्छा हो जायेगा| धीरे-धीरे आप भी फेमस हो जायेंगे|

अब मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का यह लेख आपको बहुत पसंद आया होगा| अगर अच्छा लगे तो इसे ज़रूर शेयर करे, शेयर करेंगे तो हमारी भी थोड़ी Branding हो जाएगी| इसके अलवा आपका इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल है तो निचे कमेंट्स कर दे, जवाब देने कि कोसिस हम जरूर करेंगे|

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version