PHP vs Python जाने कौन सी Programming Language है सबसे बेहतर

4
PHP vs Python

कैसे हो दोस्तों? आज मैं आपको बहुत ही Interesting Topic के बारे में बताने वाला हूं और इस Interesting Topic का नाम है PHP और Python, यानी इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि PHP और Python क्या होता है? और इन दोनों में Major Differences क्या है? यानी के PHP vs Python | तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं-

दोस्तों आप तो जानते ही होंगे कि Internet पर कितनी सारी Websites या Personal Blogs Available है| तो आपने कभी सोचा की यह Websites Internet पर क्यों होते हैं आखिर इंसान इन Websites को क्यों बनाता है| तो अब मैं आपको बताता हूं कि यह Websites Internet पर क्यों होती है इनको बनाने का सीधा सा कारण है पैसा, जी हां दोस्तों पैसा| आप Facebook, Amazon, Flipkart, Snapdeal वगैरा-वगैरा वेबसाइट के बारे में जानते होंगे, तो यह पैसा कहां से कमाते हैं सीधा सा आंसर है Websites से ही|

और यह Websites ऐसे ही तैयार नहीं हो जाती हैं बल्कि इन में बहुत सारी Programming Language यूज़ करनी पड़ती है जैसे कि PHP, Html, Python वगैरा-वगैरा| तो चलिए अब जान लेते हैं कि PHP or Python क्या है?

PHP क्या है?

 PHP की Full Form Hypertext Preprocessor होती है| यह एक Open Source, Server-Side Scripting Language है जिसका मतलब है कि जब भी आप कोई Website बनाएंगे तो उसके लिए आपको एक Open Source Server चाहिए होगा Website को host करने के लिए| अब आपके दिमाग में यह question उठ रहा होगा की PHP को हम use क्यों करते हैं| तो मैं आपको बता देता हूं की PHP जो कि एक Server-Side Scripting Language है वह हमें Dynamic Web-pages generate करके देती है|

और भी जाने-
ये है इंडिया के सबसे पॉपुलर वेब होस्टिंग जो देते है सबसे बेहतर सर्विसेज
ब्लॉगिंग कैसे शुरू करे? [Beginners Guide, Zero से Hero]

अगर आप Internet चलाते हैं तो आपको पता होगा की Internet पर दो तरह के Website होते हैं-

  1. Static Website
  2. Dynamic Website

अब मैं आपको बताता हूं कि Static Website और Dynamic Website मैं अंतर क्या है? दरअसल Static Website HTML based होते हैं और इनमें बहुत सारे Internal Links और Images होती है और अगर आप किसी भी Link पर Click करते हो तो आप दूसरे Webpages पर Redirect हो जाते हो लेकिन Dynamic Website PHP based होते हैं और इसमे Internal Links और Images तो होती हैं लेकिन उससे पहले आपको Login करना पड़ता है और तभी आप दूसरे Link पर Redirect कर सकते हो| तो दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आपको Static Website और Dynamic Website मैं अंतर पता चल गया होगा और थोड़ा बहुत PHP के बारे में भी पता चल गया होगा अब बात करते हैं Python की-

Python क्या है?

 Python एक Programming Language है जिसकी मदद से हम Computer पर कोई भी Program बना या फिर लिख सकते हैं और यह एक ऐसी Language है जो कि General Purposes के काम आती है यानी कि आप को कोई एक particular Application बनानी है तो आप Python का use कर सकते हो|

Python Language एक Interpreted Language है अब आप सोच रहे होंगे कि यह Interpreted Language क्या होती है? दरअसल Interpreted Language एक ऐसी Language होती है जहां पर हमारा लिखा हुआ Program line by line काम करता है यानी Step by Step.

Python Language एक High Level Language है यानी कि यह एक English की तरह है जिसे हर कोई पढ़ सकता है| तो दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आपको Python के बारे में थोड़ी बहुत knowledge हो गई होगी अब बात करते हैं इन दोनों में Differences की-

PHP vs Python:

#1 Popularity

अगर हम Popularity की बात करें तो PHP ज्यादा Popular है Python के मुकाबले|

#2 Readability

अगर हम Readability की बात करें तो Python ज्यादा Readable है PHP के मुकाबले क्योंकि Python के Program बहुत ही Understandable होते हैं लेकिन PHP के Program थोड़ा मुश्किल होते हैं|

#3 Security

अगर हम Security की बात करें तो Python ज्यादा Secure है PHP के मुकाबले|

#4 Functional Programming

अगर हम Functional Programming की बात करें तो Python Language Functional Programming को Support करती है लेकिन PHP मैं ऐसा बिल्कुल भी नहीं है|

#5 Performance

अगर हम Performance की बात करें तो PHP की Performance ज्यादा है Python के मुकाबले क्योंकि PHP का Program एक ही बार में Execute हो जाता है लेकिन Python का Program Line by Line Execute होता है और इसी वजह से इसकी Performance कम है PHP के मुकाबले|

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि PHP और Python क्या होता है? और इन दोनों में Major Differences क्या है? यानी के PHP vs Python | मैं आशा करता हूं कि आपको “PHP vs Python जाने कौन सी Programming Language है सबसे बेहतर” की जानकारी बहुत ही अच्छी लगी होंगी|

अगर आपके पास इस टॉपिक पर कोई भी doubt है तो नीचे कमेंट करके बताइए और अगर आप चाहते हो कि यह जानकारी दूसरों तक पहुंचे तो इस Article को अपने Friends या फिर Family Members के साथ ज़रूर Share करे|

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version