सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले 10 बेहतरीन Android Apps

6
Top 10 Best Android Phone in Hindi www.www.techactive.in

अगर आपके पास एंड्राइड फ़ोन है तो हम आपके लिए लाये है 10 बेहतरीन Android Apps के लिस्ट जो आपके फ़ोन को बना देगा और भी स्मार्ट| ऐसे तो एंड्राइड के प्ले स्टोर पर लाखो एप्प है पर हमेशा ये कंफ्यूजन होता है की कौन सा एप्प मेरे लिए बेस्ट होगा|

जब आप एक न्यू एंड्राइड मोबाइल लेते है तो उसमे गूगल के कुछ प्री-इंस्टाल एप्प पहले से ही मिलते है जैसे- गूगल क्रोम ब्राउज़र, यूट्यूब, जी-मेल, गूगल ड्राइव, गूगल मैप इत्यादि| ये भी बेहतरीन एप्प में से है और इसका इस्तेमाल भी खूब होता है परन्तु हम अपने पोस्ट में गूगल के किसी भी एप्प को लिस्ट नही किये है क्यूंकि ये पहले से ही एंड्राइड फ़ोन में इनस्टॉल होता है| अगर नही भी हो तो आप अपने अनुसार इसे इंस्टाल कर सकते है|

ये है एंड्राइड एप्प के 10 ऐसे लिस्ट जिसे आपको अपनों एंड्राइड फ़ोन में इनस्टॉल करना चाहिए| ये सारे एप्प लगभग फ्री ही है|

  1. WhatsApp Messenger

    गूगल प्ले स्टोर से इस एप्प को एक अरब से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है, ये सबसे पापुलर एप्प है| Whatsapp का इस्तेमाल एक मोबाइल नंबर से दुसरे के मोबाइल नंबर पर किसी भी प्रकार का संदेस जैसे- फोटो, विडियो, म्यूजिक, डॉक्यूमेंट आदि भेज या प्राप्त कर सकते है| इस एप्प का इस्तेमाल आप कॉल या विडियो कॉल के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है| ये एप्प काफी सरल और तेज काम करता है, इस लिए ये सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है सन्देश भेजने या प्राप्त करने के लिए| बेहतरीन व्हाट्सएप्प स्टेटस का संग्रह हिंदी में

  2. Facebook

    इस एप्प का इस्तेमाल न्यूज़ फीड या स्टेटस अपडेट के लिए किया जाता है| आप अपने विचार, फोटो या विडियो सर्वजनिक अपने दोस्तों में शेयर करना चाहते है तो ये एप्प आपके लिए बेस्ट हो सकता है| अगर आप फेसबुक पर अकाउंट नहीं बनाये है तो आज ही इसे इनस्टॉल कर अपना अकाउंट बना लीजिये| यहाँ पर आपको आपके स्कूल, कालेज के सारे फ्रेंड्स मिल जाएंगे| ये एप्प एकदम फ्री है| फेसबुक अकाउंट से अपना मोबाइल नंबर कैसे डिलीट करे?

  3. Messenger

    अगर अपने फेसबुक इनस्टॉल कर लिया है और उस अकाउंट भी बना लिए है तो फेसबुक के साथ मैसेंजर की भी ज़रुरत पड़ेगी क्यूंकि बिना मैसेंजर के आप उन फ्रेंड्स को मेसेज नहीं भेज सकते जिसको आप फेसबुक पर ऐड किये है| इसे भी प्ले स्टोर से एकदम फ्री डाउनलोड कर सकते है| इस एप्प का भी इस्तेमाल मेसेज, कालिंग और विडियो कालिंग के लिए कर सकते है|

  4. MX Player

    यदि आप मूवीज देखने के शौक़ीन है तो अभी इस एप्प को अपने एंड्राइड फ़ोन में इनस्टॉल कर ले क्यूंकि ये एप्प किसी भी तरह के विडियो फाइल को आपके फ़ोन पर चलाता है| ये हाई क्वालिटी HD विडियो को भी सपोर्ट करता है| इस एप्प में कई सारे फीचर दिए है जिससे आप मल्टी-लैंग्वेज विडियो को अपने लैंग्वेज में सेलेक्ट कर प्ले कर सकते है| ये सबटाइटल विडियो को भी सपोर्ट करता है|

  5. Saavn Music & Radio

    अगर आप गाने सुनना पसंद करते है तो Saavn आपके लिए बेस्ट एप्प हो सकता है| इस एप्प पर आपको अनलिमिटेड गाने सुनने को मिल जायेगा| आपको अपने मेमोरी में ढेर सारे गाने रखने की ज़रुरत नही है आप बस एकबार इस एप्प को इनस्टॉल कर लीजिये| ये एप्प इन्टरनेट डाटा पर चलता है और खाफी कम डाटा की खपत करता है| आपको इसपर कई लैंग्वेज के गाने सुनने को मिल जाएंगे जैसे- इंग्लिश, हिंदी, पंजाबी, तमिल, मराठी, गुजरती, भोजपुरी इत्यादि|

  6. CM Security AppLock AntiVirus

    अपने एंड्राइड मोबाइल में यदि कोई एंटीवायरस रखना चाहते है तो ये सबसे बेहतरीन एंटीवायरस में से एक है| ये काफी फ़ास्ट और सिक्योर एप्प है जो आपके मोबाइल से हानिकारक जंक और मैलवेयर वायरस को खोजकर उसे ख़त्म करता है| इस एप्प में आपको एप्पलॉक का भी फीचर मिलता है जिससे आप किसी भी एप्प को लॉक और अनलॉक कर सकते है|

  7. SHAREit – Transfer & Share

    SHAREit एक डिवाइस से दुसरे डिवाइस में फाइल ट्रान्सफर करने के लिए सबसे बेस्ट एप्प है| इससे बिना किसी केबल, बिना डाटा तथा बिना इन्टरनेट के फाइल ट्रान्सफर किया जा सकता है| ये एक मूवी को मिनटों में एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल में भेज देता है| यह Wifi और हॉटस्पॉट जोन तक ही वर्क करता है ज्यादा दुरी पर यह काम नही करता| इसे प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते है|

  8. WPS Office + PDF

    ऑफिस डॉक्यूमेंट के लिए ये सबसे अच्छा एप्लीकेशन है| इस एप्प के द्वारा आप किसी भी प्रकार के ऑफिस डॉक्यूमेंट को पढ़ सकते है तथा उसे एडिट भी कर सकते है| इससे आप एक नया डॉक्यूमेंट भी बना सकते है| यह PDF फाइल को भी सपोर्ट करता है जिससे आप किसी भी PDF फाइल को पढ़ सकते है|

  9. Truecaller: Caller ID & Dialer

    यदि आप अनचाहे कॉलर से परेशान रहते है तो आपके किये ये एप्लीकेशन सबसे अच्छा हो सकता है| इसको इनस्टॉल करने के बाद यदि आपके मोबाइल पर कोई न्यू नंबर से कॉल आता है तो उसका नाम आपके कालिंग स्क्रीन पर दिखने लगेगा| इस एप्प के द्वारा आप टेलीमार्केटर जैसे कॉल को ब्लॉक कर सकते है|

  10. PicsArt Photo Studio & Collage

अगर आप फोटो एडिट करने के शौक़ीन है तो एंड्राइड पर इससे अच्छा एप्प हो ही नही सकता| इसमें 1000 से भी अधिक फोटो एडिटिंग फीचर है| इससे आप अपने फोटो को एडिट, फ़िल्टर, ड्रा तथा कोलाज कर सकते है| इसमें फोटो एडिटिंग काफी सरल और सटीक तरीके से हो जाता है| इसका फ़िल्टर और इफ्फैक्ट भी काफ़ी कमाल का है| बिना किसी सॉफ्टवेयर के फ्री में ऑनलाइन फोटो बनाये

दोस्तों, आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा? आप हमें अपना सबसे पसंदीदा एप्प हमें कमेंट बॉक्स में बताये, और इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले|

6 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version