#10 बेहतरीन गूगल क्रोम एक्सटेंशन जो बनता है आपके ब्राउज़र को स्मार्ट

0

हम सब जानते है की कंप्यूटर पर इन्टरनेट चलाने के लिए एक ब्राउज़र की ज़रुरत पड़ती है| वेब ब्राउज़र एक तरह का सॉफ्टवेयर ही होता है जो वेबपेज को ओपन करने का काम करता है| एक अच्छा वेब ब्राउज़र वही होता है जो वेबसाइट को ओपन करने में ज्यादा समय ना लगाये तथा इस्तेमाल करने में काफी सरल हो| ये कुछ वेब ब्राउज़र के उदाहरण है- Mozilla Firefox, Google Chrome, Microsoft Edge आदि कई सारे ब्राउज़र है लेकिन इनमे से सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला ब्राउज़र Google Chrome है| आपको जानकर हैरानी होगी की Google Chrome के एक अरब से अधिक उपयोगकर्ता हैं| आज के आर्टिकल में हम 10 बेहतरीन गूगल क्रोम एक्सटेंशन के बारे में बात करेंगे इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े|

गूगल क्रोम क्यों है सबसे बेहतर

आज गूगल क्रोम का इस्तेमाल सिर्फ वेबसाइट ओपेन करने के लिए ही नही किया जाता बल्कि इससे कई सारे बेसिक काम भी किया जा सकता है जैसे- ऑफिस डॉक्यूमेंट वर्क हो या फोटो एडिटिंग, मल्टीमीडिया हो या अगर गेम खेलना हो सब कुछ संभव है| कंप्यूटर में जब क्रोम इनस्टॉल करते है तो ये एक सिंपल वेब ब्राउज़र की तरह ही होता है इसमें अलग से एक्सटेंशन इनस्टॉल करना पड़ता है| वैसे तो गूगल क्रोम स्टोर पर हजारो एक्सटेंशन है लेकिन हम आपको टॉप के 10 ऐसे एक्सटेंशन बताएँगे जो हमेशा इस्तेमाल में आते है-

  1. Adblock Pro

Adblock pro techactive hindi

सबसे पहले हम बात करते है Adblock Pro की इस एक्सटेंशन को आप अगर अपने क्रोम पर इंस्टाल करते है तो ये किसी भी प्रकार के ऐड जैसे फेसबुक ऐड, यूट्यूब ऐड, गूगल ऐड आदि को ब्लॉक कर देता है| ये इन्टरनेट डाटा की खपत भी काम कर देता है| यदि आप हमारा ब्लॉग रोज पढ़ते है तो इसे हमारे ब्लॉग से ऑफ कर दीजिये ताकि हम अपनी बेहतर सेवा आप तक पंहुचा सके|

2. LastPass

यदि आप कई सारे अकाउंट जैसे गूगल अकाउंट, फेसबुक अकाउंट, ट्वीटर अकाउंट आदि अलग-अलग वेबसाइट पर अकाउंट बनाये है और सबका यूजर और पासवर्ड याद नहीं रहता तो ये एक्सटेंशन आपके लिए बेस्ट हो सकता है| इसे इंस्टाल करने के बाद इसमें अपना एक मास्टर पासवर्ड से अकाउंट बना लीजिये फिर अपने गूगल या फेसबुक अकाउंट को एकबार लॉग इन करते वक़्त उसे सेव कर लीजिये फिर अगली बार से आपको हर अकाउंट के यूजर और पासवर्ड को याद रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी| बस एकबार आपको अपने मास्टर पासवर्ड से लॉग इन करना पड़ेगा| ये काफी सरल और सुरक्षित है मैं कई सालो से इसका इस्तेमाल कर रहा हूं|

3. The Great Suspender

यदि आप गूगल क्रोम पर इन्टरनेट इस्तेमाल कई सारे टैब पर करते है और किसी एक टैब का इस्तेमाल सबसे ज्यादा करते है तो ये एक अच्छा एक्सटेंशन है| ये अलग-अलग टैब के इस्तेमाल में लाये जाने वाले रैम (मेमोरी) की खपत को बंद कर देता है| इससे आपका ब्राउज़र फ़ास्ट काम करता है|

4. Lightshot

इसका इस्तेमाल वेब ब्राउज़र पर किसी भी प्रकार के कंटेंट, इमेज, पोस्ट आदि के स्क्रीनशॉट लेने के लिए किया जाता है| ये एक एडवांस टूल है, स्क्रीनशॉट लेने के बाद आप उसमे एडिट भी कर सकते है|

5. Honey

आपको अगर ऑनलाइन शॉपिंग का शौक है और बेस्ट डील, बेस्ट ऑफर या कूपन कोड सर्च करते रहते है तो इस एक्सटेंशन को इनस्टॉल करने के बाद आपको सर्च करने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी| ये अपने आप बेस्ट ऑफर या कूपन को सर्च कर अप्लाई कर देता है और आपके पैसे की खर्च को भी कम कर देता है| मैंने डोमेन ख़रीदते समय इसका इस्तेमाल खूब किया था जिससे मैंने 50% से ज्यादा पैसे बचाए| पेमेंट गेटवे क्या है? जानिए भारत के 5 सबसे बेहतरीन पेमेंट गेटवे सर्विस

6. Google Translate

कभी कभी इन्टरनेट पर कुछ ऐसे शब्द मिल जाता है जिसका अनुवाद समझ से बाहर होता है ऐसी अवस्था में सिर्फ Google Translate एक्सटेंशन ही काम कर सकता है इससे आप किसी भी भाषा में अनुवाद कर सकते है| बस सेटिंग में एकबार जाकर अपनी भाषा सेट कर लीजिये|

7. Grammarly for Chrome 

 

टाइपिंग करते समय यदि आपसे छोटी-मोटी गलतियाँ होती रहती है, तो ये एक्सटेंशन आपकी बहुत मदद कर सकता है| ब्राउज़र पर आप चाहे जहाँ भी टाइप करे, चाहें फेसबुक, ट्विटर पर स्टेटस अपडेट करना हो या किसी को मेसेज भेजना हो ये एक्सटेंशन हर टेक्स्टबॉक्स में एक्टिव रहता है|

8. Pinterest

फेसबुक, ट्विटर की तरह Pinterest का भी इस्तेमाल करने का मन बना रहे है तो इस एक्सटेंशन के बिना सोचिये भी मत क्यूंकि इसमें फेसबुक की तरह इमेज अपलोड नहीं होता और ना ही इसमें कोई टेक्स्ट अपडेट होता है| Pinterest एक्सटेंशन की मदद से आप किसी दुसरे ब्लॉग या वेबसाइट के इमेजेज को अपने Pinterest प्रोफाइल में सेव या पिन कर सकते है| Social Media क्या है? इसपर अपनी पहचान कैसे बनाये?

9. Pic2pixlr

आपके कंप्यूटर में फोटोशॉप नहीं है तो कोई बात नहीं आपको जानकर हैरानी होगी आप फोटोशॉप का बेसिक इस्तेमाल अपने ब्राउज़र पर ही कर सकते है| जिससे आप किसी भी वेब इमेज को एडिट कर सकते है| आपको बस इस एक्सटेंशन को अपने क्रोम ब्राउज़र पर इनस्टॉल करना पड़ेगा|

10. Hola -VPN

इस एक्सटेंशन का इस्तेमाल VPN (Virtual Private Network) के लिया किया जाता है इसका मतलब अगर आपके देश में यदि कोई वेबसाइट बैन है तो इस एक्सटेंशन की मदद से आप उसे ओपन कर सकते है| Torrent जैसी वेबसाइट इससे आसानी से चला सकते है| Hola आपके नेटवर्क को किसी दुसरे देश के IP में बदल देता है जिससे बैन वेबसाइट आसानी से ओपेन हो जाता है|

दोस्तों, यदि आप भी हमें कोई एक्सटेंशन बताना चाहते है तो आप हमें कमेंट करे और इस पोस्ट को अपने फेसबुक, ट्विटर जैसे वेबसाइट पर शेयर करना न भूले|

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version