बिना किसी सॉफ्टवेयर के फ्री में ऑनलाइन फोटो बनाये

1

आपके लैपटॉप में अगर कोई फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर नही है या रखना नही चाहते तो कोई बात नही| आज हम कुछ ऐसे वेबसाइट की बात करने वाले है जिसके द्वारा सोशल मीडिया पर अपलोड करने या किसी वेबसाइट पर ग्राफ़िक कंटेंट डालने के लिए फ्री में ऑनलाइन फोटो बनाये जा सकते है| ऐसे में आपको कोई महंगे सॉफ्टवेयर को खरीदने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी|

ग्राफ़िक्स को बनाने के लिए आपको अपने कंप्यूटर पर किसी वेब ब्राउज़र की ज़रुरत पड़ेगी| ऐसे गूगल क्रोम ब्राउज़र सबसे बेहतर होगा| इन्टरनेट पर कुछ ऐसे भी वेबसाइट होते है जो फोटो बनाने के लिए पेमेंट के लिए बोलते है लेकिन हम आपको फ्री वाले वेब टूल को ही बताएँगे|

वेबसाइट पर ही फोटो क्यों बनाये?

अगर आपके मन में ये सवाल आता है तो मैं आपको बता दूँ कि सॉफ्टवेयर पर फोटो बनाने के लिए पहले आपको उस सॉफ्टवेयर को सीखना होगा उसके बात ही आप अपने फोटो पर कुछ काम कर सकते है, बल्कि ऑनलाइन वेबसाइट पर फोटोज बनाना इतना आसान है की अगर आप पहली बार कोई फोटो एडिटिंग करने जा रहे है तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी| दूसरा सबसे मुख्य कारण ये है की सॉफ्टवेयर पर फोटो बनाने के मुकाबले वेबसाइट पर फोटो बनाना काफी तेज़ होता है|

ऑनलाइन फोटो बनाने ने कोई दिक्कत आती है?

इस सवाल के लिए मैं आपको बता दूँ कि ऑनलाइन फोटो बनाने के लिए आपको इन्टरनेट की ज़रुरत पड़ेगी बिना इन्टरनेट के आप कुछ नहीं कर सकते| इन्टरनेट की स्पीड भी ठीकठाक होनी चाहिए| कुछ वेबसाइट फोटो बनाने के लिए आपको रजिस्टर करने को कहेगा| आप अपने जीमेल या फेसबुक अकाउंट से आसानी से रजिस्टर कर सकते है|

सबसे पापुलर ऑनलाइन फोटो एडिटर (वेबसाइट या वेब टूल)-

हम लेकर आये है कुछ ऐसे फोटो एडिटिंग वेबसाइट को जहाँ से आप फ्री में अपने फोटो को बना सकते है|

  1. Canva

    Canva www.techactive.inफोटो बनाने या ग्राफ़िक्स कंटेंट क्रिएटिंग में ये पहले स्थान पर आता है इसके फीचर तो कमाल का है और ये इतना यूजर फ्रेंडली है कि आप इसपर आसानी से कुछ भी बना सकते है| ये वेबसाइट सारे पोपुलर सोशल मीडिया के पोस्ट, हैडर, बैनर, कार्ड, कवर जैसे अनेको कंटेंट्स के रेडीमेड साइज़ दिया हुआ है| जिसपे बस एक क्लिक करके अपने अपने सोशल मीडिया या ब्लॉग के लिए कंटेंट या फोटो बना सकते है| यहाँ आप अपने फोटो को अपलोड कर सकते है| इसपर आपको ढेरों एलिमेंट्स जैस शेप, आइकॉन, चार्ट्स आदि मिल जाएंगे|

  2. Pixlr

    pixlr www.techactive.in Pixlr भी एक बेहतर ऑनलाइन फोटो एडिटिंग टूल है जहा से आप अपने फोटो को फटाफट एडिट कर सकते है| इसका यूजर इंटरफ़ेस थोड़ा बहुत फोटोशॉप की दीखता है, ये खाफी सरल वेब टूल है और आसानी से समझ सकते है| इसपर आप अपने फोटो को कट, क्रॉप, इरेस, कलर एफ्फक्ट आदि जैसे बेसिक फीचर से एडिटिंग कर सकते है|

  3. iPiccy

    iPiccy www.techactive.iniPiccy भी अच्छा फोटो एडिटिंग वेब टूल है जहा आपको बहुत ही अच्छे-अच्छे एफ्फक्ट मिल जाएंगे| ये भी बहुत ही सिंपल और सरल वेब टूल है| इसके बेसिक फीचर में कट, क्रॉप, सेलेक्ट, लाइट एफ्फक्ट, टेक्स्ट जैसे फीचर मिलेंगे थोड़े एडवांस फीचर के लिए आपको इसपर अकाउंट बनाना होगा|

  4. PhotoCat

    PhotoCat www.techactive.inPhotoCat भी एक बेहतर फ्री ऑनलाइन फोटो एडिटिंग वेब टूल है| इस वेबसाइट से आप बहुत ही आसानी से कुछ ही समय में अपने फोटो को एडिट कर सकते है| इसमें कट, क्रॉप, कलर, ब्राइटनेस, रि-साइज़, एफ्फक्ट, फ्रेम, टेक्स्ट जैसे बेहतर फीचर मिलते है|

  5. PhotoFunia

    PhotoFunia www.techactive.inPhotoFunia एक अलग तरह का फोटो एडिटिंग ऑनलाइन वेब टूल है जहा से आप हाई क्वालिटी फन फोटोज बना सकते है| इसमें बहुत सारे रेडीमेड फ्रेम दिए हुए है जहाँ पर आप अपने फोटो को अपलोड कर लगा सकते है| ये काफी मजेदार वेबसाइट है जिसमे आप फ्रेम पर फोटो लगाकर उसपर अपने अनुसार टेक्स्ट भी लगा सकते है|

आज से ही ऑनलाइन फोटो एडिटिंग करना शुरु कर दीजिये और उसे अपलोड करिये फेसबुक, इन्स्ताग्राम जैसे सोशल नेटवर्क पर और इस पोस्ट को भी शेयर करना न भूले|

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here