टॉप 5 सबसे बेहतर फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर

3

आजकल सोशल मीडिया का क्रेज लोगो में काफी ज्यादा है, सभी प्रतिदिन अपना सेल्फी लेकर या किसी और का फोटो खींचकर उसे फेसबुक, ट्विटर, इन्स्ताग्राम इत्यादि पर अपलोड करते है| अक्सर ये देखा गया है की फोटो जितनी अच्छी होती है उसपर लाइक्स, कमेंट्स ज्यादा आते है| इसलिए ज्यादातर लोग अपना फोटो एडिट करके ही उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करते है| इसी को देखते हुए आज हम आपके लिए 5 ऐसे फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर के बारे में बताने जा रहा हूँ जिससे आप अच्छे खासे फोटो बना सकते है|

सिर्फ सोशल मीडिया ही नही बल्कि सभी कंपनिया अपने ब्रांड के प्रचार लिए भी फोटो एडिटिंग का इस्तेमाल करती है जिसे वो ब्रांड इमेज को अपने वेबसाइट, सोशल मीडिया, रोड बैनर इत्यादि जगहों पर लगा कर मार्केटिंग करती है| इसके लिए  उनको ग्राफ़िक डिज़ाइनर की जरूरत पड़ती है|

यदि आप पर्सनली या प्रोफेशनली इस्तेमाल के लिए इमेज एडिटिंग सीखना चाहते है तो आज हम लाये है कुछ ऐसे बेहतरीन सॉफ्टवेयर जो ग्राफ़िक डिजाईन और इमेज एडिटिंग में महारत हासिल किये है|

#1 Adobe Photoshop CC

Adobe Photoshop CC www.techactive.in

इमेज एडिटिंग की बात आती है तो Adobe का नाम सबसे पहले आता है क्यूँकि कई सालो से ये ग्राफ़िक के लिए काम कर रहा है| आज इसके कई सारे सॉफ्टवेयर मार्केट में है और सभी बेहतर ही माने जाते है| Adobe Photoshop CC इसके Photoshop का अगला संस्करण है जो हमेसा से सबसे बेहतर इमेज एडिटिंग सॉफ्टवेयर रहा है| यदि आपको अपने फोटो को कई लेयर में एडिट करना चाहते है, 3D मॉडल में एडिट, ड्राइंग, फ़िल्टर जैसे एडवांस फीचर के लिए फोटोशॉप की ज़रुरत पड़ेगी| ज्यादातर कंपनिया इसी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करती है| इसमें फीचर की कोई कमी नहीं है, अपने फोटो या ग्राफ़िक को जैसे चाहे वैसे एडिट करे| एकबार इस सॉफ्टवेयर को आप अच्छी तरह समझ लेते है तो आप ग्राफ़िक डिजाइनिंग के मास्टर हो जाएंगे|

#2 Corel PaintShop Pro

Corel PaintShop Pro एक बेहतरीन फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है| इसका यूजर इंटरफ़ेस इतना अच्छा है की इससे आप आसानी से सीख सकते है| फीचर के मामले में इतना दमदार है की आप इसे प्रोफेशनली इस्तेमाल कर सकते है| इस सॉफ्टवेयर में आपको Red eye removal, Makeover tools, Smooth wrinkles, Whiten teeth, Enhance skin tones इत्यादि जैसे अनेको फीचर मिल जाएंगे| ये सॉफ्टवेयर 3 टैब्स में होता है- मैनेज, एडजस्ट और एडिट| मैनेज टैब में आप फोटो को ब्राउज, टैग और व्यवस्थित कर सकते है| एडजस्ट टैब में फोटोज को क्रॉप, रीटच, सीधा करने जैसे बेसिक फीचर मिलते है| एडिट टैब इस सॉफ्टवेयर का एडवांस टूल है यहाँ पर सारे फीचर और फ़िल्टर मिल जाएंगे जिससे अपने फोटो को किसी भी तरह से एडिट कर सकते है|

#3 CyberLink PhotoDirector

CyberLink की ख़ास बात ये है की इसके जितने भी सॉफ्टवेयर है सबका यूजर इंटरफ़ेस बहुत ही अच्छा हो है| नए यूजर इसके सॉफ्टवेयर से आसानी से सीख सकते है| फीचर के मामले में CyberLink किसी से कम नही होता| दमदार फीचर और फ़ास्ट काम भी करता है| इसका PhotoDirector Ultra इमेज एडिटिंग के लिए बेस्ट सॉफ्टवेयर है| इसमें लेयर, फ़िल्टर, इफ़ेक्ट जैसे एडवांस फीचर है तथा 100 से भी ज्यादा लेंस प्रोफाइल है जो फोटो करेक्शन के लिए इस्तेमाल किया जाता है| ये सॉफ्टवेयर विंडोज और मैक दोनों पर उपलब्ध है|

#4 Adobe Photoshop Elements

Adobe द्वारा बनाया गया ये Photoshop का लाइट संस्करण है| अगर आप फोटोग्राफी के फैन है तो ये सॉफ्टवेयर आपके लिए बेस्ट होगा| इसका लेटेस्ट संस्करण टच स्क्रीन डिवाइसेस को ध्यान में रख कर बनाया गया है, जिससे आप अपने टचस्क्रीन लैपटॉप या टैब पर आसानी से एडिटिंग कर सकते है| Photoshop Elements में बेसिक से लेकर एडवांस तक सारे नए फीचर मौज़ूद है| अगर आप इस सॉफ्टवेयर पर नए है तो परेशान होने की कोई बात नही है ये आपको इस्तेमाल करने का गाइड लाइन बताता रहता है| फोटोग्राफी में अगर दिलचस्पी है तो ये सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करना शुरू कर दीजिये क्यूंकि इसमें फोटो करेक्शन के कई सारे फीचर दिए है|

#5 Affinity Photo

Affinity Photo एक एडवांस और प्रोफेशनली फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है| सबसे पहले इसे मैक ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बनाया गया था पर अब इसे विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर भी इस्तेमाल कर सकते है| इसके लुक और फीचर को देखकर आपको थोड़ी परेशानी होगी लेकिन धीरे-धीरे आप इसे सीख जाएंगे| इसमें कुछ बेसिक फीचर है जैसे- Red eye removal, Selection, Cropping, Painting and Drawing tools, और Vector shape tools इत्यादि| Batch processing, Cloning stamp, Font effects और Lens distortion correction जैसे एडवांस फीचर भी है|

दोस्तों आपका हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा तो शेयर ज़रूर करे| आप हमें अपना बेस्ट फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर बताये, यहाँ निचे कमेंट कर सकते है|

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version