Home Apps टॉप 5 Free Photo Editing मोबाइल Applications, डाउनलोड करे

टॉप 5 Free Photo Editing मोबाइल Applications, डाउनलोड करे

0
Free Photo Editing Mobile Applications

दोस्तों, ये जमाना है शोऑफ का हर कोई अपने को स्मार्ट और खुबसूरत दिखाना चाहता है| अब सोशल मीडिया का भी लोगो में क्रेज है जितना अच्छा फोटो आप अपलोड करोगे उसपर उतना ही लाइक और कमेंट्स मिलता है| हर कोई जानता कि अगर हम DSLR से फोटो लेंगे तो वो बहुत अच्छा आयेगा, लेकिन इतना महंगा DSLR हर कोई नहीं खरीदना चाहता या इतना भारी कैमरा को हम हर जगह तो लेकर नही जा सकते इसलिए ज्यादातर लोग फोटो खींचने के लिए मोबाइल का इस्तेमाल करते है|

आज हम आपके लिए लाये है ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन जिसकी मदद से आप मोबाइल से लिए गए फोटो को आप DSLR वाले फोटो जैसा बना सकते है| आप चाहे तो इसमें बहुत कुछ एडिट क्र सकते है| इसकी मदद से आप अपने फोटो बैकग्राउंड blur कर सकते हैं उसे change कर सकते है । आप अपने photo की brightness को बड़ा या घटा सकतें है । इन apps की मदद से आप कई और effects अपनी image में डाल सकते हैं।

तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करतें है इस आर्टिकल “टॉप टॉप 5 Free Photo Editing मोबाइल Applications” के बारे में:-

#1 PicsArt Photo Studio

जैसा कि आप सब जानते हैं कि फोटो editting के मामले में PicsArt Photo Studio काफी अच्छा एप्लीकेशन माना जाता है। इस एप्लीकेशन में अनलिमिटेड लेवल तक फोटो एडिट कर सकते है। इसमें आपको बहुत सारे इफ़ेक्ट, कलर, कॉलआउट, टेक्स्ट स्टाइल, इत्यादि मील जायेंगे| लगभग 2 साल से मैं इस application का इस्तेमाल कर रहा हूं| अभी तक तो मुझे यह काफी अच्छी application लगी है फोटो editting के मामले में तो मैं इसे आप को download करने का suggestion दूंगा।

#2 Snapseed

गूगल का Snapseed बहुत ही बेहतरीन pic editing tool है जिसके जरिए आप कोई भी फोटो को हाई क्वालिटी में edit कर सकते हैं अगर आप एक प्रो एडिटर है तो। मैं अगर अपने हिसाब इसे रेट करू तो इससे 4.5 रेटिंग मिलना सही होगा लेकिन इस pics arts से थोड़ा कम अच्छा है। पिक्स आर्ट में logo, banner etc चीजें आराम से बना सकतें है लेकिन इसमें थोड़ा मुश्किल हो जाता है लेकिन photo editing में इसका जवाब नहीं।

#3 Toolwiz Photos – Pro Editor

Toolwiz Photos – Pro Editor में आपको कुछ प्रोफेशनल टूल मिल जाते हैं जो आपको पिक्स आर्ट में देखने को नहीं मिलते हैं। PicsArt के कुछ paid features आपको इसमें फ्री में दिए जाते हैं तो मेरे हिसाब से यह ऐप PicsArt से भी काफी ज्यादा बेहतर app माना जाता है तो मैं आपको सजेशन दूंगा कि इस app आप जरूर से जरूर डाउनलोड करें।इसमें आपको PicsArt से ज्यादा fonts देखने को मिल जाते हैं।

#4 Adobe Photoshop Express

अगर बात हो रही हो photo editing apps की और ऐसे में हम बात ना करें Adobe Photoshop Express:Photo Editor Collage Maker तो यह भाई बात हजम नहीं होती हैं। Adobe Photoshop ऐसा सॉफ्टवेयर हैं जो आपको हमेशा high quality pictures बनाने के लिए वो हर function देता है जिसकी आपको जरुरत होती है। Adobe ने एंड्राइड के दुनिया में भी कदम रखा और हमें photoshop जैसे टूल मोबाइल के लिए बना कर दिया है| इसमें photoshop जैसे फीचर तो नही लेकिन अच्छा है| यह आपको एडवांस फोटो एडिटिंग करने में भी काफी ज्यादा मदद करते हैं। एक बार इसे जरूर इस्तेमाल करे| 

#5 PixelLab

PixelLab भी एक बहुत बढ़िया ऐप है। दोस्तों इस app के जरिए आप png logo, banner इत्यादि का निर्माण बहुत आसानी से कर सकतें है। ये आपको और भी कई advance features free देता है। मेरे हिसाब से टेक्स्ट एडिटिंग के लिए ये सबसे बेस्ट एप्लीकेशन है| फोटो पर टेक्स्ट या कॉलआउट आपको पसंद है तो इसे जरूर डाउनलोड करे| 

तो दोस्तों ये था टॉप 5 फोटो एडिटिंग मोबाइल एप्लीकेशन के फीचर के बारे में जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते है| इन सभी एप्लीकेशन को इस्तेमाल करके आप हमें कमेंट्स में बताये कि ये कैसा था, अगर आपके नज़र में कोई एप्लीकेशन है जो हमसे छुट गया हो तो हमें जरूर बताये हम उसके बारे में भी लिखेंगे| अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा है तो इसे जरूर शेयर करे|

Guest Post: हेलो दोस्तो, मेरा नाम है अभिनव सक्सेना और मैं एक ब्लॉगर हूं। दोस्तों मैं tech से जुड़ी पोस्ट और apps , blogging, SEO, money earning post के बारे में लिखता हूं। आप मेरे ब्लॉग पर money earning और blogging से जुड़ी पोस्ट पढ़ कर अच्छी earning कर सकते हैं। मेरे blog का url :- chaliyekuchkaren.tech हमें फॉलो जरूर करें

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version