VPN क्या है? Free VPN का इस्तेमाल कैसे करे?

0
What is VPN hindi

इंटरनेट इस्तेमाल करने वालो कि संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है| अब तो यह सभी लोगो का ज़रूरत बन गया है| पर क्या आप जानते है सभी जगह इसका इस्तेमाल करना हानिकारक भी हो सकता है जैसे- पब्लिक जगह के Wi-Fi या किसी होटल के इन्टरनेट का इस्तेमाल करने से आपका डाटा लिक भी हो सकता है| ऐसे समस्या को दूर करने के लिए मैंने VPN क्या है? और Free VPN का इस्तेमाल कैसे करे? पर यह लेख लिखा है|

आप जब इंटरनेट का इस्तेमाल करते है तो आपकी द्वारा खोला गया वेबसाइट इन्टरनेट डाटा प्रोवाइडर को पता चल जाता है| ऐसे में इसका गलत इस्तेमाल हो सकता है| अगर आप अपना ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो वह भी रिस्क बना होता है|

Internet Data कैसे Leaked होता है?

आप जब Internet का इस्तेमाल करने के लिए जब आप Data Pack लेते है तो ISP(Internet Service Provider) आपको एक IP Address देते है जिसके द्वारा आप इन्टरनेट का इस्तेमाल करने लगते है| यह IP Address एक पब्लिक नंबर होता है जिसे कोई भी देख सकता है|

अगर आप कोई वेबसाइट भी खोलते है तो वेबसाइट मालिक आपके IP Address द्वारा आप तक पहुँच सकता है| यहाँ तक कि आप कौन-कौन से वेब पेज ओपेन किये है यह सब पता लगाया जा सकता है|

ऐसे में आपको इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए थोड़ी सिक्यूरिटी कि ज़रुरत पड़ेगी और यह सिक्यूरिटी आपको VPN के द्वारा ही मील सकता है तो फिर आइये जानते है इसके बारे में-

VPN क्या है? What is VPN?

VPN(Virtual Private Network) एक ऐसा Automatic Software होता है जिससे इन्टरनेट पर आपकी आइडेंटिटी को छुपाया जा सकता है| यह आपके पब्लिक IP Address को बदल देता है जिससे यह पता लगाना मुश्किल हो जाता है कि इन्टरनेट का इस्तेमाल कौन कर रहा है|

VPN कैसे काम करता है?

जब आप अपने डिवाइस में VPN Software या Application Install कर इसे ऑन कर देते है तो यह आपके पब्लिक IP Address को अपने Encrypted Centralize IP Address से कनेक्ट कर देता है| उस IP Address से डाटा एक शील्ड लेयर में आदान-प्रदान होता है, जिसे आसानी से पढ़ा नही जा सकता है|

how vpn works

इस VPN Software में कई देश के IP Address पहले से होते है आप चाहे तो इसके इस्तेमाल से अपने Internet Location को एक देश से दुसरे देश में कर सकते है| मलतब आप भारत में बैठ कर इन्टरनेट का इस्तेमाल कर रहे है लेकिन जब आप America का IP Address सेलेक्ट कर लेंगे तो आपका इन्टरनेट America के सर्वर से चलने लगेगा| ऐसे में वेबसाइट मालिक को लगेगा कि हमारा वेबसाइट कोई अमेरिका से खोल रहा है|

VPN के क्या फायदे है?

Internet पर अपनी Identity छुपाने के अलावा भी इसके बहुत से फायदे है, आईये निम्नलिखित बिन्दुओ द्वारा जानते है कि इसके कौन-कौन से फायदे है-

  • सबसे बड़ी चीज के यह आपको इन्टरनेट पर सिक्योर रखता है|
  • जब आपके कॉलेज के नेटवर्क पर Social Media साईट ब्लाक होती है तो उसे VPN के द्वारा खोला जा सकता है|
  • आपके देश के ब्लाक साईटो को इसके द्वारा आसानी से खोला जा सकता है|
  • Pirated Website जैसे Torrent को इसके द्वारा खोला और इस्तेमाल किया जा सकता है|
  • होटल और स्टेशन जैसे नेटवर्क में खुद को छुपाया जा सकता है|

इसके अलावा भी इसके बहुत से फायदे है अब डिपेंड यह करता है कि इसका इस्तेमाल आप कैसे कर सकते है|

How to use Free VPN?

अब सवाल यह यह कि Free VPN का इस्तेमाल कैसे करे? वैसे तो किसी ज़रूरी काम जैसे ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए हमेशा Premium VPN का इस्तेमाल करना चाहिए| लेकिन जब आपको छोटे-मोटे काम जैसे किसी Block Website को खोलना है तो Free VPN का इस्तेमाल कर सकते है|

VPN को इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल और डेस्कटॉप के लिए अलग-अलग सॉफ्टवेयर आते है आईये पहले जानते है मोबाइल पर Free VPN का इस्तेमाल कैसे करते है-

Free VPN on Mobile

अगर आपके पास एंड्राइड मोबाइल है तो उसपर आपको Google Play Store से एक Free Application डाउनलोड कर इंस्टाल करना होगा| निचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है|

Download Now

जब आप Opera Mini का यह एप्लीकेशन को अपने मोबाइल पर इंस्टाल कर लेंगे तो इसे खोलकर इसमें कुछ सेटिंग करना होगा तभी आप VPN का इस्तेमाल कर पाएंगे| Setting Option में जाकर आपको VPN को Enabled करना होगा|

VPN क्या है? Free VPN का इस्तेमाल कैसे करे? VPN क्या है? Free VPN का इस्तेमाल कैसे करे?

जैसा ऊपर इमेज में दिखाई दे रहा है आपको एक दम ऐसे ही सेटिंग आप्शन रखना है| Private tab को Unchecked कर दे और Virtual Location पर किसी दुसरे देश का नेटवर्क सेट कर दें| इतना सेटिंग करने के बाद जब आप इस ब्राउज़र में कोई Blocked Website खोलेंगे तो वह खुल जायेगा|

Free VPN on Desktop PC

अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप पर Free VPN का इस्तेमाल करने के लिए भी आपको अपने PC पर Opera Browser डाउनलोड कर इंस्टाल करना होगा| Opera Browser में पहले से ही VPN Option उपलब्ध होता है| बस आपको इसमें थोड़ी बहुत सेटिंग करनी होती है जैसे मैंने मोबाइल के लिए बताया था|

Google पर आप “Download Opera” सर्च करेंगे तो आपको इसका वेबसाइट मील जायेगा जहाँ से आप इसको डाउनलोड कर सकते है| जब आप इस ब्राउज़र को ओपेन कर लेते है तो आपको इसके सेटिंग में जाकर VPN Option को Enabled करना होगा जैसा निचे इमेज में दिखाई दे रहा है|

Opera VPN

यदि आपको ऐसे समझ नहीं आ रहा है तो इसके सेटिंग का निचे दिए गए विडियो में देख सकते है| इस विडियो में इसके सेटिंग को साफ़-साफ़ बताया गया है|

इसके बाद जब भी कोई ब्लॉक वेबसाइट ओपेन करे तो पहले URL बार में VPN आप्शन पर क्लिक कर किसी भी इंडिया के बहार वाले नेटवर्क पर सेलेक्ट कर ले| जैसे ही आप दुसरे देश के नेटवर्क से कोई भी ब्लाक वेबसाइट ओपेन करेंगे तो वह खुल जायेगा|

दोस्तों, अब मुझे उम्मीद है कि आपको VPN के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा| अब तो आप इसको अच्छे से इस्तेमाल करना भी सींख गए होंगे| इसके बावजूद भी आपका कोई सवाल या समस्या है तो निचे कमेंट्स कर दे उसका जवाब हम जरूर देंगे|

मैं आपसे रिक्वेस्ट करता हूँ कि आप इस लेख को अपने सभी सोशल नेटवर्क पर शेयर करे ताकि औरो तक भी यह जानकारी पहुंचे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here