Home Tech Jugad Wallpaper HD Images Free Download यहाँ से करें

Wallpaper HD Images Free Download यहाँ से करें

0
Wallpaper HD Images

Desktop PC, Laptop, Tablets, Mobile इत्यादि पर लगाने के लिए Wallpaper HD Images की ज़रुरत तो हर किसी पड़ती होगी| आपके Personal Device पर लगे Wallpaper Photos से आपके स्वभाव व पसंद के बारे में लोगो को पता चलता है| ज्यादातर लोग अपने PC और Mobile का वॉलपेपर लगातार बदलते रहते है| ऐसे लोगो को समय के साथ नए चीजों को अपनाना अच्छा लगता है|

कुछ लोगो का मानना है कि वो ज्यादा समय मोबाइल या लैपटॉप पर बिताते है और Wallpaper हमेशा उनके मूड को फ्रेश रखता है| वॉलपेपर सिर्फ एक इमेज नही होता ये लोगो का एक Dreams भी होता है जिससे वो अपने मोबाइल पर लगाकर खुद को सुकून रखते है|

Personal use के अलावा ऐसे बहुत से लोग है जो Images का इस्तेमाल अपने Blog और Business के लिए भी करते है| परन्तु ऐसे जगह पर इमेज का फ्री लाइसेंस होना बहुत ज़रूरी है अगर आप भूल से किसी दुसरे का इमेज अपने बिज़नेस के लिए इस्तेमाल करते है तो आपको भारी नुकसान हो सकता है| ऐसे में आपको उस वेबसाइट से इमेज डाउनलोड करें जो Free Copyright के साथ Image Download करने को देते है|

Wallpaper HD Image Free Download Websites

आज मैं आपको Free-to-use Wallpaper HD Image Download करने वाले कुछ वेबसाइट बताऊंगा| जहाँ के इमेज आप अपने पर्सनल और बिज़नेस में बिना कोई नुकसान के इस्तेमाल कर सकते है| तो फिर आईये जानते है उन Copyright Free Images वेबसाइट के बारे में-

#1 Pixabay

जब भी Free Image कि बात आती है तो Pixabay वेबसाइट का नाम पहले आता है इसपर आपको डाउनलोड करने के लिए इतने इमेज मिलेंगे कि आप डाउनलोड करते-करते थक जायेंगे| यह एक इंटरनेशनल लेवल का फोटो शेयरिंग वेबसाइट है| यहाँ पर अब तक लगभग 1,188,454 फोटोज फ्री में डाउनलोड करने के लिए अपलोड किया जा चूका है| इस वेबसाइट से डाउनलोड किया गया इमेज Copyright Free होता है| मतलब इसको इस्तेमाल करने पर कोई भी आपपर क्लेम नही कर सकता है|

मैं ज्यादातर अपने Blog और Client के लिए बनाये गए Website में लगाया गया इमेज इसी वेबसाइट से लेता हूँ| यहाँ पर Low Quality से लेकर High Quality तक के इमेज फ्री में डाउनलोड करने को मिलता है|

#2 Unsplash

Free Photos Download करने के लिए Unsplash को भी बेस्ट वेबसाइट माना जाता है| यहाँ पर आपको विभिन्न केटेगरी के लगभग लाखो इमेज डाउनलोड करने को मील जायेगा| यहाँ से आपके लैपटॉप पर पर वॉलपेपर लगाने के लिए बेस्ट कलेक्शन मील जायेगा| इसके सभी फोटो आप अपने बिज़नेस के किसी भी काम के लिए इस्तेमाल कर सकते है| इस वेबसाइट पर भी सभी इमेज पर आपको Free Copyright मिलेगा जिसे आप अपने कमर्शियल काम के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है|

#3 Stocksnap

अगर आपको High Quality HD Wallpaper चाहिए तो Stocksnap वेबसाइट भी किसी से कम नही है| इस वेबसाइट से आप कोई भी इमेज सिर्फ एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते है| इस वेबसाइट के भी सभी इमेज पर किसी प्रकार का कॉपीराइट का दिक्कत नही है| यहाँ आपको लगभग सभी केटेगरी के हज़ारों फ्री में फोटो डाउनलोड करने को मील जायेगा जिसे आप अपने डेस्कटॉप पर वॉलपेपर लगाये या फिर ब्लॉग पर इस्तेमाल करे| अगर आप एक फोटोग्राफर है तो आप यहाँ पर अपने इमेज को अपलोड भी कर सकते है|

#4 Burst by Shopify

Commercial use के लिए Free Images चाहिए तो ये वेबसाइट आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा| Shopify द्वारा बनाया गया Burst काफी तेजी से सफल हो रहा है| अगर आप ग्राफ़िक डिज़ाइनर है या वेब डेवलपर इस वेबसाइट के लिंक को सेव कर लीजिए क्यूँकि यहाँ आपके लायक बहुत कुछ मील जायेगा| इस वेबसाइट का homepage इतना सरल तरीके से बनाया गया है कि आपको इमेज खोजने में ज्यादा कंफ्यूजन ना हो| आपके Desktop PC, Laptop, Tablets, Mobile के लिए HD Wallpaper चाहिए तो यहाँ से आप सब कुछ Free में डाउनलोड कर सकते है|

#5 Pexels

Pexels वेबसाइट पर आपको लाखो Free stock photos डाउनलोड करने को मील जायेगा| यहाँ पर भी डाउनलोड किया गया सभी इमेज Copyright Free होता है| मतलब इसके इमेज भी आप कही भी इस्तेमाल कर सकते है| इस वेबसाइट कि खास बात ये है कि आप बिना लॉग इन किये कोई भी High Quality HD Image सिर्फ एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते है| आप अपने पसंद के कोई भी Wallpaper यहाँ से सर्च कर सकते है|

ऊपर दिए गए सभी वेबसाइट आपको फ्री में फोटो डाउनलोड करने को देते है| इसके इमेज के इस्तेमाल पर कोई भी ओनर अपना हक़ नही जमा सकता क्यूंकि ये सभी वेबसाइट Free Copyright देते है| मतलब आप अपने किसी भी कार्य के लिए इन फोटो का इस्तेमाल कर सकते है| केवल आप इस फोटो को बेच नहीं सकते|

मुझे लगता है ऊपर बताये गए 5 वेबसाइट आपके लिए काफी होगा क्यूँकि इन सभी पर आपको इतने इमेज मील जायेगा कि आप देखते-देखते थक जायेंगे| इन सब के आलावा भी ऐसे कई वेबसाइट है जो ऐसे ही फ्री फोटो डाउनलोड करने को देते है| इनमे से कुछ है – Picography, SkitterPhoto, Picjumbo, Reshot, Freerangestock, Flickr इत्यादि| आप चाहे तो यहाँ से भी अपने इमेज सर्च कर सकते है|

Popular Categories

Wallpaper और Photos के लिए ऐसे बहुत से Categories है जो लोग इन वेबसाइट पर ज्यादा सर्च करते है| ऐसे में ज्यादातर देखा गया है कि लोग समय और माहौल के अनुसार जैसो पर ज्यादा इमेज सर्च करते है| हम यहाँ कुछ Popular Categories रख रहे है इससे आपको वॉलपेपर सर्च करने में सहूलियत होगी और आपमें एक नया विचार आएगा|

  • 4k Wallpaper
  • 3D Wallpaper
  • Nature Wallpaper
  • Fortnite Wallpaper
  • Festival Wallpaper
  • Christmas Wallpaper
  • Halloween Wallpaper
  • God HD Wallpaper
  • Lord Wallpaper
  • Devotional Wallpaper
  • Anime Wallpaper
  • PubG Wallpaper
  • Supreme Wallpaper
  • Desktop Wallpaper
  • Background Wallpaper
  • Galaxy Wallpaper
  • Space Wallpaper
  • Love Wallpaper
  • Pokemon Wallpaper
  • Unicorn Wallpaper
  • Movies Wallpaper
  • Harry Potter Wallpaper

दोस्तों आज का लेख मैंने आपके ज़रुरत के अनुसार ही बनाया है मुझे लगता है कि अब आपके पसंदीदा HD Wallpaper कि खोज अब इस लेख के द्वारा पूरी हो चुकी है| तो फिर देर किस बात कि ऊपर के लिंक से आप अपने वॉलपेपर डाउनलोड कर ले|

अपने दोस्तों को रोज़ नए-नए फोटो भेजने से अच्छा है कि आप उन्हें हमारा ये लेख ही भेज दे जिससे वो खुद यहाँ से Wallpaper Download कर ले| साथ ही आपको इनमे से जो भी वेबसाइट सबसे ज्यादा पसंद आया वो हमें निचे कमेंट्स में बताये|

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version