Home Digital India BHIM एप्प क्या है? और भीम एप्प का उपयोग कैसे करे?

BHIM एप्प क्या है? और भीम एप्प का उपयोग कैसे करे?

4
BHIM App

जैसा की हम सब जानते है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा BHIM एप्प को 30 दिसम्बर 2016 को लांच किया गया है| माननीय प्रधानमंत्री जी ने यह भी बताया कि भीम एप्प भारत रत्न, भारतीय संविधान निर्माता डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी के नाम पर रखा गया है साथ में ये भी बताये कि भीम एप्प डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी के महान विचारो से मेल खाता है वे एक महान अर्थशास्त्र के ज्ञानी थे| प्रधानमंत्री जी का उद्देश्य है की हर भारतीय इस एप्प का इस्तेमाल करे ताकि डिजिटल इंडिया को और बढ़ावा मिले जिससे हमारा देश भ्रष्टाचार मुक्त देश बने|

BHIM App क्या है?

भीम का पूरा नाम Bharat Interface for Money(BHIM) है| NCPL (National Payments Corporation of India) ने इस एप्प का निर्माण किया है| इसमें UPI (Unified Payment Interface) एक पेमेंट करने का सिस्टम है जो की भीम एप्प पर काम करता है| इससे आप अपने एंड्राइड फ़ोन से दो बैंक अकाउंट के बिच पैसे भेज या प्राप्त कर सकते है| यह बहुत ही सरल और आसान तरीका है पैसे का आदान-प्रदान करने का, आप अपने मोबाइल नंबर से भी पैसे को भेज या प्राप्त कर सकते है| सिर्फ एकबार आपको इस एप्प को डाउनलोड कर अपने मोबाइल द्वारा बैंक अकाउंट को रजिस्टर करना होगा| आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ा होना अनिवार्य है अन्यथा आपका UPI पिन जनरेट नही होगा|

सबसे बड़ी ख़ास बात ये है कि Bhim UPI App को बिना इन्टरनेट के भी चलाया जा सकता है बस आपको अपने मोबाइल से *99# डायल करना होगा| Money Transaction करते समय अकाउंट नंबर तथा IFSC जैसी डिटेल्स की जरूरत नहीं पड़ती| भीम एप्प का इस्तेंमाल आप Saving Account या Current Account दोनों से पैसे भेज या प्राप्त कर सकते है| एक और ख़ास बात ये है की भीम एप्प English और हिंदी के अलावा कई प्रादेशिक भाषाओं में भी उपलब्ध है|

BHIM UPI एप्प का उपयोग या इस्तेमाल कैसे करे?

अगर आप भी इस आधुनिक सिस्टम से पैसे का आदान-प्रदान खाफी सरल और आसानी से करना चाहते है तो हमारे दिए गए निर्देश के अनुसार अपने मोबाइल में भीम एप्प को रजिस्टर करे|

डाउनलोड करे

  1. सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर पर जाईये और टाइप करिए BHIM और सर्च करे उसके बाद यह एप्प गूगल प्ले स्टोर पर आ जायेगा उसे डाउनलोड कर ले या ऊपर दिए लिंक से डाउनलोड करले|
  2. एप्प को इन्स्टाल करने के बाद आपसे आपके भाषा के बारे में पूछेगा वहाँ अपना भाषा सेलेक्ट करके नेक्स्ट कर दीजिये|
  3. उसके बाद एप्लीकेशन आपके मोबाइल और SMS द्वारा वेरिफिकेशन एक्सेस के लिए पूछेगा, वेरिफिकेशन के लिए सिम 1 और सिम 2 का आप्शन आएगा(दो सिम वाले मोबाइल के लिए) अपना सिम सेलेक्ट कर नेक्स्ट पर क्लिक करके प्रोसेस को होने दे|
  4. प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको चार अंको का एक Passcode बनाने को कहेगा, अपना अंक डाल कर ओके कर दे| ये Passcode आपके एप्प को सुरक्षित रखेगा|
  5. इसके बाद एप्लीकेशन आपके बैंक को सेलेक्ट करने को बोलेगा, आप अपना बैंक सेलेक्ट कर लीजिये| उसके बाद एप्प अपने आप आपके सारे डिटेल्स निकालने लगेगा इसके लिए वो एक SMS भेजता है जिसका कोड अपने आप वेरीफाई कर लेता है|
  6. सारा प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद आपका भीम एप्प कुछ इस तरह दिखेगा जहा टॉप पर आपका बैंक का नाम रहेगा, उसके निचे Transfer Money होगा जहा पर Send, Request और Scan & Pay का आप्शन दिखेगा यही से आप पैसे भेज या प्राप्त कर सकते है|
  7. निचे के हिस्से में My Information होगा जिसमे-
    Transactionइसमें सभी  Money Transaction का डिटेल्स होगा|
    Profileइसमें आप अपना UPI QR कोड और पेमेंट एड्रेस सेट कर सकते है| जिसके इस्तेमाल से आप पैसे प्राप्त कर सकते है|
    Bank Accountयहाँ से आप अपने बैंक खाता की धनराशि असानी से देख सकते है| देखने के लिए पहले आपको UPI पिन जनरेट करना होगा, इसके लिए ये आपके डेबिट कार्ड का डिटेल्स मांगेगा| 
    My Beneficiariesयहाँ पर सभी UPI ID, आधार और बैंक अकाउंट डिटेल्स मिल जायेगा जिसका इस्तेमाल आप पहले कर चुके है| 

भीम एप्प से लगभग सभी बैंक जुड़े हुए है| ये बहुत ही सुरक्षित एप्प है यह एप्प आपके किसी भी निजी जानकारी जैसे UPI पिन को याद या सेव नही करता| इसलिए आप इसे बिना किसी संदेह के इस्तेमाल कर सकते है|

अगर आपको भीम एप्प को इस्तेमाल करने में या फिर किसी अन्य प्रकार कि समस्या आ रही है तो आप उसके customer care number 18001201740 पर ट्रोल फ्री में बात कर सकते है|

दोस्तों अगर आपको डिजिटल इंडिया से जुड़ी ये पोस्ट अच्छा लगा है तो कृपया करके इसे शेयर ज़रूर करे| आप अपने सुझाव हमे कॉमेंट्स भी कर सकते है|

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version