Home Tech Review बिटकॉइन (Bitcoin) क्या होता है? इसका प्रयोग कैसे करते है?

बिटकॉइन (Bitcoin) क्या होता है? इसका प्रयोग कैसे करते है?

0
what is bitcoin

सीधे-सीधे बोलू तो, बिटकॉइन एक वर्चुअल करेंसी है। इसे क्रिप्टोकरेंसी भी कहा जाता है, क्योंकि भुगतान के लिए यह क्रिप्टोग्राफी का इस्तेमाल करता है। बिटकॉइन साल 2009 में चलन में आई थी। आज इसका इस्तेमाल ग्लोबल पेमेंट के लिए किया जा रहा है। वर्तमान समय में बिटकॉइन की प्रसिद्धि इतनी बढ़ती जा रही है की टेस्ला जो एक बहुत जानी मानी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी है उसने कहा है की वह बहुत जल्द बिटकॉइन को अपने वाहनों के भुगतान के रूप में प्रयोग कर सकती है। देखा जाए तो “बिटकॉइन” अंग्रेजी शब्द “crypto” से बना है, जिसका अर्थ होता है “गुप्त”। बिटकॉइन Cryptography के नियमों के आधार पर चलती है run करती है, और ”Cryptography” शब्द का अर्थ होता है “कोडिंग भाषा को सुलझाने की कला।” Bitcoin को Bitcoin wallet में save करते है।

बिटकॉइन वॉलेट

यह एक सॉफ्टवेयर या बिटकॉइन app होता है, जिसे आप अपने मोबाइल डिवाइस पर डाउनलोड कर सकते हैं। आप क्रिप्टोकरेंसी ट्रांजैक्शन के लिए इस वॉलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।बिटकॉइन वॉलेट एक यूनिक एड्रेस उपलब्ध कराता है और बिटकॉइन खरीदते समय आपको इस एड्रेस की जरूरत पड़ती है ऐसे में आप बिटकॉइन को अपने वॉलेट में मंगाकर रख सकते है।जब आप अपने बिटकॉइन को बेचते है और उससे पैसा कमाते है तो आपको उन पैसे को अपने बैंक में ट्रांसफर करने के लिए भी इसी बिटकॉइन वॉलेट की जरूरत पड़ती है ।

बिटकॉइन का प्रयोग कैसे करते है?

बिटकॉइन का प्रयोग का अलग-अलग ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में किया जा रहा है। ये P2P नेटवर्क पर काम करता है। बिटकॉइन का रिकार्ड सार्वजनिक खाते में नहीं होता है और ना इसे ट्रैक किया जा सकता। रिकार्ड सिर्फ दो बार ही देखने को मिलता है एक बार जब किसी ने बिटकॉइन की खरीद किया हो और दूसरी बार जब कोई बेच रहा हो।

इंडिया में बिटकॉइन प्राइस

बिटकॉइन की कोई कीमत निश्चित नही होती इसमें अस्थिरता रहती है क्युकी ये वित्तीय बाजारों पर निर्भर है जो स्वयं अस्थिर है । वर्तमान समय में देखा जाए तो कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट के कारण इसमें गिरावट देखने को मिली है। इसकी अस्थिरता के बारे में अनुमान इस बात से भी लगाया जा सकता है की केवल एक ही दिन में बिटकॉइन की कीमत 11,434 डॉलर छूने के बाद 9,009 डॉलर तक गिर गई ।

बिटकॉइन खरीदने के नुकसान

बिटकॉइन को खरीदने से पहले लोगो को यह जानना चाहिए की इससे उन्हें कितना फायदा या नुकसान हो सकता है । तो बिटकॉइन में निवेश करने से पहले निवेशकों निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए जो इस प्रकार है ——

  • इसकी कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव आता है।
  • कीमतों को लेकर सटीक आकलन नहीं
  • बिटकॉइन से कोई चीज नहीं खरीद सकते
  • गैर कानूनी कामों में इस्तेमाल होने की आशंका

निष्कर्ष

दोस्तो उम्मीद है की उक्त लेख पढ़कर आपको समझ आया होगा कि, बिटकॉइन क्या होता है? इसका क्या प्रयोग है? वर्तमान समय में इसकी महत्त्वा क्यों बढ़ती जा रही है अन्य मुद्राओं की तुलना में? उम्मीद करता हू की आपके लिए यह जानकारी लाभकारी होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version