Home Tech Jugad Cloudflare क्या है? वेबसाइट का लिंक http से https कैसे करे?

Cloudflare क्या है? वेबसाइट का लिंक http से https कैसे करे?

0

अपने ब्लॉग या वेबसाइट के सिक्यूरिटी के बारे में सभी सोचते होंगे कि कही उनके वेबसाइट पर स्पैम ना हो जाये या कोई उनका वेबसाइट हैक तो नहीं कर रहा या फिर आपके वेबसाइट को डाउन करने के लिए कोई उसपे लगातार फेक ट्रैफिक तो नहीं ना भेज रहा है| दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी के ऐसा होता है, कुछ लोग अपने ज़रूरतों के लिए ऐसे करते है| आपको अपने वेबसाइट या ब्लॉग को सिक्योर करने के लिए कुछ तो करना होगा इसलिए आज मैं आपको Cloudflare क्या है? के बारे में बताऊंगा और आपके वेबसाइट को सिक्योर करना भी सिखाऊंगा|

गूगल ने अपने एक algorithm “Chrome Security Warnings – 24 जुलाई 2018” में बहुत बड़ा बदलाव किया है| इसमें यदि आपके वेबसाइट पर SSL नहीं लगा है तो आपका वेबसाइट गूगल क्रोम ब्राउज़र पर not secure का चेतावनी देगा| मतलब ब्राउज़र आपको बताता है कि आपका वेबसाइट सिक्योर नहीं है इसपर कभी भी अटैक हो सकता है|

http और https क्या है?

HTTP का पूरा नाम HyperText Transfer Protocol है| यह प्रोटोकॉल WWW(World Wide Web) के लिए इस्तेमाल होता है| जब आप अपने वेब ब्राउज़र पर कोई URL डालकर एन्टर करते है तो यहाँ HTTP वेब सर्वर को रिक्वेस्ट भेजता है जिससे आपकी वेबसाइट ओपन होती है| दरअसल HTTP क्लाइंट और सर्वर के बिच एक communications का कार्य करता है|

HTTPS एक नए version का प्रोटोकॉल है| जो HTTP से बहुत ही सिक्योर होती है| HTTPS में S का मतलब ही Secure जिसका पूरा नाम होगा Hypertext Transfer Protocol Secure. ये किसी भी वेबसाइट को ब्राउज़र पर encrypted फॉर्म में ओपन करता है| मतलब जब आप कोई वेबसाइट अपने ब्राउज़र पर खोलते है तो उसका रिक्वेस्ट जो आएगा वो एकदम encrypted यानी इससे बीच और कोई नही पढ़ सकता है| जिससे वेबसाइट स्पैम और हैक होने से बच जाती है|

http से https कैसे करे? [Free Trick]

इसके लिए आपको अपने वेबसाइट पर SSL Certificate लगाने की ज़रुरत होगी| ऐसे तो मार्केट में बहुत सारे SSL Certificate प्रोवाइडर है| जो SSL सर्विस के लिए आपसे बहुत ज्यादा पैसे लेते है और उनके प्लान भी सालाना होते है मतलब आपको एक SSL Certificate के लिए हर साल पैसे चुकाने होंगे| दोस्तों आज के लेख में मैं एकदम Free Trick के बारे में जहाँ से आपको SSL Certificate फ्री में मिलेगा जो महंगे से महंगे SSL से अच्छा ही होगा| आज हम जिस फ्री सर्विस के बारे में जानेंगे उसका नाम है Cloudflare.

Cloudflare क्या है?

Cloudflare एक ऐसी वेब सर्विस है जहाँ आपको वेबसाइट के सिक्यूरिटी से सम्बंधित कई प्रकार के फीचर प्रदान कराता है, जैसे- DNS मैनेजमेंट, फ़ायरवॉल, DDos अटैक, बैंडविड्थ, SSL Certificate इत्यादि बहुत से सुविधाये उपलब्ध है| इसके साथ ही ये आपके वेबसाइट के ट्रैफिक को भी मैनेज करता है जिसे आप इसके analytics में देख सकते है| यदि आपका वेबसाइट Cloudflare से कनेक्ट हो गया है तो वेबसाइट की स्पीड पहले से अच्छी हो जाएगी|

इसके डैशबोर्ड में आप एक अधिक वेबसाइट को भी इस्तेमाल कर सकते है, मतलब यदि आपके पास 100 है तो भी आप इसके एक अकाउंट से मैनेज कर सकते है| आप चाहे तो 100 पर एकसाथ SSL लगा सकते है वो भी एकदम फ्री में हमेशा के लिए|

ये काम कैसे करता है?

एक बार इसको आप सेट कर देते है तो ये डोमेन और होस्टिंग के बिच एक लेयर का काम करता है, मतलब जब भी कोई यूजर वेबसाइट को ओपन करता है तो उसका रिक्वेस्ट पहले डोमेन से होकर Cloudflare के पास जायेगा, Cloudflare इस रिक्वेस्ट को चेक करेगा उसके बाद वह होस्टिंग के पास पहुंचाता है| अगर इसी बिच कोई स्पैम रिक्वेस्ट आती है तो Cloudflare उसे वही रोक देती है|

Cloudflare
Image Source: Cloudflare

अपने वेबसाइट पर Cloudflare कैसे सेट करे?

Cloudflare को सेट करना उतना कठिन भी नही है आप बस निचे दिए स्टेप को follow करेंगे तो सीख लेंगे| इसके लिए आपके पास अपने डोमेन डिटेल्स यानी Godaddy का अकाउंट डिटेल्स या फिर जहाँ से अपने डोमेन लिया है उसका डिटेल्स होना चाहिए|

स्टेप #1:- सबसे पहले आपको Cloudflare.com पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा| वेबसाइट खोलकर आप Sign Up पर क्लिक कर बना सकते है| जहाँ आपसे बस आपका ईमेल id और password मांगेगा|

स्टेप #2:- जैसे ही आप अपना अकाउंट बना लेते है तो आपको अपना वेबसाइट डालने को कहेगा या फिर यदि आप दूसरी बार अपना अकाउंट Sign in करते है तो आप + Add Site मेनू पर क्लिक करे आपको वेबसाइट add करने के लिए बॉक्स दिखाई देगा| निचे दिए इमेज के अनुसार अपना वेबसाइट डालकर Add साईट बटन पर क्लिक कर दे|

स्टेप #3:- इस स्टेप में आपको एक पॉपअप दिखेगा जो कि सिर्फ इनफार्मेशन के लिए होगा Next कर आगे बढे|

स्टेप #4:- यहाँ पर आपको प्लान के बारे में पूछेगा, आपको फ्री वाले सेक्शन को सेलेक्ट कर निचे कन्फर्म प्लान पर क्लिक कर आगे बढे|

स्टेप #5:- इस स्टेप में Cloudflare आपके प्रेजेंट DNS रिकॉर्ड को दिखाता है| ये वही रिकॉर्ड है जो आपके Godaddy अकाउंट में होगा| यहाँ रेड बॉक्स के अन्दर आपको एक ऑरेंज कलर का क्लाउड दिखेगा उसे इनेबल कर दे| ध्यान दे शुरुआत में आप सिर्फ दो को ही ऑरेंज करे पहले अपने वेबसाइट यूआरएल और दूसरा www को जैसा मैं इमेज में किया है| बाकि को ऑफ रहने दे अभी इसकी ज़रुरत नही होगी| इसे करने के बाद निचे Continue बटन पर क्लिक कर दे|

स्टेप #6:- इस स्टेप में Cloudflare दो नए nameservers देगा, इसे आपको अपने Godaddy अकाउंट के DNS मैनेजर में जाकर बदलना होगा| ध्यान रहे Godaddy पर जो nameservers होगा उसे हटा देना है और उसके जगह नया nameservers जो Cloudflare ने दिया है उसे लगाना है|

इसके बाद आपको थोड़ा इन्तेजार करना होगा क्यूंकि cloudflare nameservers बदलने में ज्यादा से ज्यादा 48 घंटे का समय लेता है लेकिन उसे वह उससे कम समय में ही कर देता है| जैसे ही approved होगा आपको Universal SSL Status एक्टिव दिखेगा|

Cloudflare के सेटिंग में आपको ज्यादा कुछ करने कि ज़रुरत नही है बस आपको Crypto टैब में Always Use HTTPS को ऑन करना होगा और Speed टैब में Auto Minify में तीनो JavaScript, CSS, HTML पर चेक कर देना है| इससे आपके वेबसाइट कि स्पीड अच्छी हो जाएगी|

दोस्तों, यदि आप इसे सेट करना सिख लेते है तो आपको आपको अपने वेबसाइट के सिक्यूरिटी के बारे में कोई चिंता नही होगी| और ना ही आपको इसमें किसी भी प्रकार के पैसे खर्च करने होंगे| मुझे उम्मीद है कि ये पोस्ट आपको बहुत हेल्प करेगा मैं चाहता हूँ कि आप इसे और लोगो के साथ भी शेयर करे| आप चाहे तो इस पोस्ट को अपने वेब डेवलपमेंट टीम को भी भेज कर उसे इस फायदे के बारे में बता सकते है| इसके आलावा यदि आपको सेटअप करने में कोई भी दिक्कत आ रही है तो निचे कमेंट्स कर दे मैं उसे ज़रूर solve करने कि कोसिस करूँगा|

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version