Home Tech Review GDPR क्या है? ये काम कैसे करता है? इसके क्या फायदे हैं?

GDPR क्या है? ये काम कैसे करता है? इसके क्या फायदे हैं?

1
GDPR hindi

नमस्कार दोस्तों, अगर आप GDPR के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं कि आखिर GDPR क्या है? ये काम कैसे करता है? इसके क्या फायदे हैं? तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो| क्योंकि इस आर्टिकल में मैं आपको GDPR के बारे में पूरी जानकारी दूंगा और यह भी बताऊंगा कि GDPR हमारे लिए क्यों जरूरी है? और भी कई तरह की जानकारी जो कि बहुत जरूरी है वह भी बताऊंगा| तो चलिए शुरू करते हैं-

दोस्तों, हम सबको पता है कि हाल ही में Facebook के साथ क्या हुआ| Facebook के बहुत सारे users का परसनल डाटा लीक हुआ जिसकी वजह से Facebook बंद होते होते रह गए| ऐसे बहुत से Facebook यूजर्स थे जिन्होंने अपना Facebook अकाउंट बंद किया था| जिसकी वजह से Facebook को बहुत नुकसान झेलना पड़ा हालांकि अब सब ठीक हो गया है| और इसी वजह से GDPR लागू हुआ|

GDPR क्या है?

दरअसल GDPR की फुल फॉर्म General Data Protection Regulation है| GDPR(General Data Protection Regulation) 2016 मैं आया था लेकिन 2018 को इसमें कई तरह की नई Terms और Privacy आई जिसकी वजह से आसानी से यूजर्स का Data Protect किया जा सकता है और इसको 2018 को लागू किया गया| GDPR Law अभी केवल European Union के United Kingdom, Greece, Poland, Germany, Italy, France, Spain, Belgium, Norway, Austria और जितनी भी यूरोपियन सिटीजन है उन पर लागू किया गया है|

तो दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आपको GDPR के बारे में पता चल गया होगा कि GDPR क्या है? तो चलिए अब बात करते हैं कि GDPR काम कैसे करेगा?

और भी जानिए-
फेसबुक पर कौन-कौन करता है आपकी निगरानी, जानिए
लैपटॉप, PC के लिए 5 सबसे पावरफुल एंटीवायरस सॉफ्टवेयर

GDPR काम कैसे करता है?

  • GDPR एक ऐसा Law है जो कि हर कंपनी के ऊपर निर्भर है| जैसे ही कोई नया यूजर किसी वेबसाइट पर जाता है तो अगर वह वहां पर अपना Account Create करता है तो जो भी Data वह वहां डालेगा उस डाटा को Protect करके रखेगा|
  • जो भी कंपनी या वेबसाइट यूजर का डाटा लेगी उस कंपनी या वेबसाइट को यह बताना होगा कि हम क्यों आपका डाटा ले रहे हैं|
  • उस कंपनी या वेबसाइट को Users को यह भी बताना होगा कि हम यह Data किसके साथ Share करेंगे|
  • कल को अगर User अपना Account Delete करें तो उसको कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए और उसका सारा का सारा Data Delete होना चाहिए|
  • कोई भी कंपनी या वेबसाइट user के data के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकती|
  • अगर कोई भी कंपनि यां वेबसाइट GDPR का पालन नहीं करेगी तो उसको 20 Million Euro फाइन भरना पड़ेगा|

तो दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आपको अब पता चल गया होगा कि GDPR काम कैसे करेगा|

GDPR से Customers को क्या फायदा होगा?

GDPR से Customers को बहुत फायदा मिलेगा उनकी Personal Information अब Safe रहेगी और कोई भी डाटा Leak नहीं होगी| कोई भी इंसान आपके Data को misuse नहीं कर पाएगा| आपके अब E-mail Account मैं फालतू के मैसेजेस नहीं आएंगे यानी के Spam Messages क्योंकि वह कंपनी है जिनके ऊपर हमने अपना Account Create किया होता था वह हमारी E-mail को बेच देते थे जिसकी वजह से हमें Spam Messages आते थे अब वह नहीं आएंगे|

GDPR के फायदे?

इसके बहुत सारे फायदे हैं जैसे कि-

  • Data Management improve होगी
  • ROI investment बढ़ेगी
  • हमें Genuine कंपनियां, वेबसाइट, Buyer और Seller मिलेंगे
  • Hacking से छुटकारा मिलेगा
  • Cyber Security भी बढ़ेगी
  • हमारा Personal Data Safe रहेगा
  • हमें एक बढ़िया Law मिलेगा

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने यह जाना कि GDPR क्या है? GDPR काम कैसे करता है? GDPR से Customers को क्या फायदा होगा?और GDPR के फायदे? मैं आशा करता हूं कि आपके सारे doubts clear हो गए होंगे| अगर आपके पास कोई भी doubt है तो नीचे कमेंट करके बताइए और अगर आप चाहते हो कि यह जानकारी दूसरों तक पहुंचे तो इस Article को अपने Friends या फिर Family Members के साथ Share करना|

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version