IoT क्या होता है? ये काम कैसे करता है? और जाने इसके लाभ

1
What is IoT? How does its work? And its benefits

नमस्कार दोस्तों! अगर आप IoT (Internet of Things) यानी इंटरनेट ऑफ थिंग्स के बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो क्योंकि इस आर्टिकल में मैं आपको IoT (Internet of Things) यानी इंटरनेट ऑफ थिंग्स के बारे में विस्तार से बताऊंगा कि आखिर IoT क्या होता है? ये काम कैसे करता है? और जाने इसके लाभ क्या-क्या है| तो चलिए शुरू करते हैं-

IoT को समझाने से पहले मैं आपको बता दू कि इसमें मेरा खुद का अच्छा-खासा अनुभव रहा है| मैंने अपना स्मार्टफोन पूरा ऑटोमेशन पर सेट कर दिया था, जैसे ही मैं अपने घर पर आता था तो मेरा Wi-Fi ऑन हो जाता, मेरे मोबाइल का रिंगटोन अपने change हो जाता था| मैंने अपने रूम का लाइट्स भी इसी तरह सेट किया था| इसके साथ ही जैसे ही घर के बाहर का मौसम ख़राब होता था तो मुझे एक मेल आ जाता था| इस process में मेरे मोबाइल का बैटरी काफी use हो जाता था|

IoT(Internet of Things) क्या होता है?

Internet of Things जो के IoT के नाम से मशहूर है “एक ऐसा Process या Phenomenon है जिस में सारे के सारे Devices इंटरनेट से Connected है और एक दूसरे से वार्तालाप यानी के Communicate करते हैं|” यह Devices नॉर्मल Devices भी हो सकते हैं और Smart Devices भी हो सकते हैं| मैं यह Concept क्लियर करने के लिए आपको कुछ examples देता हूं|

Examples of IoT (Internet of Things) | IoT (Internet of Things) की विशेषताएं :-

अगर मैं IoT (Internet of Things) की विशेषताएं के बारे में बताने लगा तो यह आर्टिकल लंबा हो जाएगा लेकिन फिर भी मैं आपको इसकी कुछ main विशेषताएं बताऊंगा-

  1. मान लीजिए आपके पास एक Automation घर है और उसकी छत पर आपने एक ऐसा Sensor लगा कर रखा है कि जैसे ही आप बाहर से घर के अंदर जाओगे तो आपके घर का दरवाजा Automatically खुल जाएगा लेकिन इसमें ऐसा नहीं है कि हर कोई आए और दरवाजा खुल जाए बस यह आपकी Eye Retina या आपके पास एक ऐसा Device हो जिसका IP छत पर लगे सेंसर से match हो जाये, इस पर डिपेंड करता है|
  2. मान लीजिए आपके कमरे में ऐसा Sensor लगा है कि जैसे ही आप कमरे के अंदर अपने कदम रखेंगे तो Automatically कमरे की Lights ON हो जाएंगे या फिर पंखा या AC ON हो जाएगा|
  3. आप लोग Microwave के बारे में जानते ही होंगे Even Microwave तो आजकल हर घर मैं पाई जाती है लेकिन कभी आपने यह सोचा कि जैसे ही हम Microwave में खाना रख कर ON करते हैं तो जैसे ही खाना गर्म हो जाता है तो Microwave अपने आप ही बंद हो जाती है| दोस्तों यह IoT यानी Internet of Things का ही कमाल है|

आईये अब जानते है IoT तकनीक का इस्तेमाल आजकल किन-किन जगहों पर किया जा रहा है-

  • Automation घर
  • स्मार्ट सिटी
  • स्मार्ट ग्रिड
  • इंडस्ट्रियल इंटरनेट
  • कनेक्टेड कोर्स
  • स्मार्ट रिटेल
  • एनर्जी इंगेजमेंट
  • IoT खेतों में
  • IoT पोल्ट्री फार्म में वगैरा-वगैरा

और भी जाने-
गूगल ड्रोन से देगा 5G इन्टरनेट, जो 40 गुना तेज होगा 4G से
कौन-सा सोशल मीडिया प्लेटफार्म आपके बिज़नेस के लिए सबसे बेहतर होगा?

IoT(Internet Of Things) काम कैसे करता है?

दरअसल दोस्तों IoT (Internet of Things) IPV6 पर काम करता है और इस IPV6 का मतलब है Internet Protocol Version 6 और हर डिवाइस का अपना अपना अलग IP Address होता है | IoT Devices में और तरह की भी टेक्नोलॉजी यूज होती है जैसे कि Bluetooth, WiFi वगैरा-वगैरा| इससे यह फायदा होगा कि करोड़ों डिवाइसेस एक दूसरे के साथ easily कनेक्ट हो जाएंगे वह भी बिना किसी रूकावट के, और यह वह Devices होंगी जिनका हम हर रोज use करते हैं जैसे कि कपड़े, TV, पंखा, AC, Cooler, रेफ्रिजरेटर, Microwave, वगैरा-वगैरा|

Advantages of IoT or IoT (Internet of Things) के लाभ :-

दोस्तों क्या आप जानते हो कि 2018 मैं 11 billion से ज्यादा IoT Devices बन चुकी है और अगर हम 2025 की बात करें तो यह 50 Billion तक पहुंच सकती है | अभी तक तो हम सिर्फ Google, Facebook, WhatsApp, YouTube से ही कनेक्ट है लेकिन आने वाले जमाने में हम कई तरह की नई IoT Devices से कनेक्ट रहेंगे| आपके कपड़ों में ऐसे ऐसे Sensor लगाए जाएंगे जिनकी मदद से अगर आपका Sugar, Blood Pressure, बढ़ जाएगा तो आपके पर्सनल डॉक्टर को इसकी पूरी जानकारी होगी कि आपका इतने प्रतिशत Blood Pressure बड़ा है|

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने यह जाना कि IoT क्या होता है? ये काम कैसे करता है? और जाने इसके लाभ  मैं आशा करता हूं कि आपके सारे doubts clear हो गए होंगे| IoT के बारे में बताने के लिए मेरे पास बहुत कुछ है ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग के साथ बने रहे| यदि आप चाहते है कि मैं इस टॉपिक पर और कुछ लिखू तो आप अपने राय निचे कमेंट्स कर दे मैं जल्द ही उसपर लिखने कि कोसिस करूँगा|

इस ऑटोमेशन तकनीक कि जानकारी एकदम नयी है मैं चाहता हूँ कि इसे आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने सभी दोस्तों को बताये|

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here