Home Business Online Business क्या है? कौन-सा बिज़नेस होगा सबसे बेहतर

Online Business क्या है? कौन-सा बिज़नेस होगा सबसे बेहतर

5
online business hindi

कैसे हो दोस्तों? आप इस पोस्ट पर आये हो इसका मतलब है कि अपने अपना खुद का बिज़नेस शुरू करने का मूड बना चुके है, तो फिर देर किस बात कि आज हम आपको Online Business Ideas in Hindi के बारे में बताएँगे कि आप कैसे इसे कम खर्च या एकदम जीरो इन्वेस्टमेंट से इसे शुरू कर सकते है| लेकिन उससे पहले जान लेते है कि ये होता क्या है? 

Online Business क्या है?

Business एक ऐसा शब्द है जिसे शायद हम बचपन से ही सुनते आ रहे है, अब ये Business, प्रॉपर्टी बिज़नस होगा या फिर इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट का बिज़नस या फिर कुछ और लेकिन ऑनलाइन बिज़नस पिछले कुछ सालो से खाफी तेजी से बढ़ रहा है| एक्सपर्ट का मानना है कि ये आने वाले दिनों में और भी तेजी से बढेगा| डिजिटल के दुनिया में यदि कोई बिज़नस हम इन्टरनेट की सहायता से या इन्टरनेट पर ही करते है तो ये Online Business या ई-बिज़नस कहलाता है| 

दोस्तों, जैसा कि हम सब जानते हैं कि आज के दौर में भारत भी Digital हो रहा है और डिजिटल के साथ-साथ यह हम सबको Online Business शुरू करने की बहुत सारी फैसिलिटी भी दे रहा है और आज के दौर में आप घर बैठे काम करके अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हो| इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे काम है करने के लिए लेकिन मैं आपको आज ऐसे 5 सबसे बेस्ट Online Business के बारे में बताऊंगा जो कि आपको बहुत मदद करेंगे| आप इन Online Business को side business के तौर पर भी कर सकते हैं|  

आज के दौर में बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो कि अपनी सरकारी नौकरी छोड़कर या फिर प्राइवेट नौकरी छोड़ कर Online Business कर रहे हैं और वहां से अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं और कितने पैसे कमा रहे हैं जितने के आपको सरकारी नौकरी या फिर प्राइवेट नौकरी में नहीं मिल सकते|

दोस्तों Online Business करने के बारे में तो हर कोई सोचता है लेकिन जो इंसान Online Business को अपनी Hobby समझ कर करता है वही इंसान ऑनलाइन बिजनेस कर सकता है क्योंकि दोस्तों ऑनलाइन बिजनेस करने में आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है और शुरुआती दिनों में तो काफी ज्यादा करनी पड़ती है|

लेकिन अगर आपने अच्छी खासी मेहनत कर ली है तो उसका आप को benefit भी बहुत मिलेगा | तो चलिए दोस्तों इन 5 सबसे बेस्ट Online Business Ideas in Hindi के बारे में जान लेते हैं-

#1 Ecommerce

Ecommerce एक बहुत ही बढ़िया Online Business है जिसे हम Electronic Commerce के नाम से भी जानते हैं| Ecommerce मैं आपको ज्यादा कुछ नहीं बस एक retailer या फिर seller की website बनानी होती है| अब यह website कुछ भी हो सकती है जैसे कि Music Sites हो गई या फिर Electronics सामान बेचने की होगी या फिर Home Appliances बेचने की हो गई वगैरा-वगैरा|

दोस्तों इस की सीधी सादी examples है Flipkart, Amazon या फिर Snapdeal जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां और यह वही कंपनी है जिन्होंने अपना Online Business शुरू किया था और आज बहुत ही successful कंपनियों में से एक कंपनी बन चुकी है| दोस्तों अगर आपका कोई भी काम है तो आप उस काम को Ecommerce के माध्यम से बेच सकते हैं जैसे की दुकान का कोई सामान आप ने ऑनलाइन बेचना है यह सब Ecommerce मैं आता है|

#2 Blogging

अगर आपको लिखने का शौक है तो आप के लिए Blogging एक बहुत ही बेहतर Online Business साबित हो सकता है| इसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होता है बस आर्टिकल्स लिखने होते हैं| 

अब आप सोच रहे होंगे कि यहां पर आप पैसे कैसे कमाएगे तो दोस्तों यहां पर आप Google Adsense की मदद से पैसे कमाओगे यानी के आप अपने ब्लॉग पर Google Adsense की Ads दिखाकर या फिर Affiliate Marketing कि मदद से पैसे कमाओगे और इतने पैसे कमाओगे के आपने कभी सपनों में भी नहीं सोचा होगा|

#3 Digital Marketing

Digital Marketing भी एक बहुत ही बढ़िया Online Business है जिसमें कि आप कई तरह की Online Services provide कर के पैसे बना सकते हो| अब यह services कई तरह की हो सकती है जैसे की-

  • SEO
  • Pay per click
  • Social Media Management
  • Reputation Management
  • Lead Generation
  • Online PR
  • Local Marketing
  • Review Collection इत्यादि|

दोस्तों Digital Marketing आज के जमाने में बहुत ही successful होने वाला Online Business है| Digital marketing पर हम आगे और भी आर्टिकल पोस्ट करेंगे इसके लिए आप हमारे ब्लॉग के साथ बने रहिये| 

#4 Affiliate Marketing

Affiliate Marketing में कमाई कि कोई सीमा नही है आप इसके जरिये जितना चाहे उतना कमा सकते है बस इसके लिए आपकी मार्केटिंग अच्छी होनी चाहिए| एफिलिएट मार्केटिंग भी एक बेस्ट ऑनलाइन बिज़नेस है जिसमें आपको दूसरों के products कोबेचना होता है और वह भी online तरीकेसे | अगर आपके पास Blog या फिर website है तब तो आपके लिए Affiliate Marketing बहुत ही बढ़िया चीज है| 

ऐसे बहुत सारे बड़े-बड़े Bloggers है जो कि अपने Blog या फिर Websites मैं ads दिखाना पसंद नहीं करते हैं बल्कि सिर्फ और सिर्फ Affiliate links generate करके दूसरों के products बेचते हैं क्योंकि दोस्तों अगर कोई यूजर आपकी 1 ad पर क्लिक करेगा तो आपको सिर्फ और सिर्फ 0.01-0.99$ ही मिलते हैं लेकिन अगर कोई यूजर आपकी affiliate link पे एक क्लिक में कोई 1 product खरीदता है तो आपको उसकी 30% तक की commission मिल जाती है अब यह commission product पर depend करता है|

#5 Freelance

दोस्तों Freelance भी एक बहुत ही बढ़िया Online Business है जिसमें कि आप घर बैठे दूसरों का काम करके बहुत सारे पैसे कमा सकते हो| अगर आपको लिखने का शौक है तो आप किसी client का content लिख कर पैसा कमा सकते हो या फिर अगर आपको website development, graphic design, logo design, app development बगैरा-बगैरा आती है, तो आप यह सब काम as a freelancer बनके कर सकते हो|

दोस्तों ऐसी बहुत सारी websites है जो कि freelance services provide करती है जैसे कि Fiverr, Upwork, Guru, Freelance इत्यादि| आप इन Websites में अपना account बनाकर online business शुरूकर सकते हो|

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको ऐसे 5 सबसे बेहतर Online Business के बारे में बताया जो कि हर कोई इंसान कर सकता है| दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आपको 5 best Online Business Ideas in Hindi की जानकारी बहुत ही अच्छी लगी होंगी| अगर आपके मन में कोई भी सुझाव या फिर प्रशन है तो नीचे comment करके जरूर पूछिए|

5 COMMENTS

  1. Your information about online business is appreciated,we read your every post well,whatever content you have on your website is worth or effort,if every youngster see your website posts so he will start earning a lot of money,Thanks for this information , keep it up , behtreen khabar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version