Onpage SEO क्या है? इसे कैसे करते है?

3
Onpage SEO in hindi

SEO के बारे में तो सभी बताते है कि SEO क्या है? क्यूँ है? और इसके कितने पार्ट है? वगैरा-वगैरा लेकिन उसे वेबसाईट पर करते कैसे है ये मैं बहुत ही कम लोगो को बताते हुए देखा है| दोस्तों आज मैं आपको Onpage SEO के बारे में बताऊंगा और इसे वेबसाइट पर कैसे करते है ये सब बताऊंगा| जिसे करने के बाद आप किसी भी वेबसाइट को रैंक कराने के लिए तैयार कर सकते है|

मुझे लगता है कि SEO के बारे में आज के समय में लगभग सभी ब्लॉगर और वेब डेवलपर जानते है| अगर अभी भी नही जानते तो कोई बात नही, मैंने इसके बारे में एक पोस्ट लिखा है आप जाकर वहां से जान सकते है| क्यूँकि यदि आप SEO के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी रखते हो तो आपको Onpage SEO को आसानी से समझ सकते है और उसे किसी भी वेबसाइट पर कर सकते है|

SEO क्या है? कैसे काम करता है? और क्यों जरुरी है हर वेबसाइट के लिए?

Onpage SEO क्या है?

इसे On-site SEO के नाम से भी जानते है| इसकी परिभाषा इसके नाम के अनुसार ही है मतलब वेबसाइट के अन्दर ही सर्च इंजन के bot को बताने के लिए जो कोड हम लगाते है वह कोड On-site SEO या Onpage SEO के अंतर्गत आता है| SEO के लिए ये पहला स्टेप माना जाता है| यदि आपके वेबसाइट पर अच्छे तरीके से SEO के अनुसार कोडिंग किया गया है तो वह बहुत जल्दी रैंक कर जाता है|

आईये अब जानते है वेबसाइट पर Onpage SEO शुरू करने से पहले हमें कौन-कौन से स्टेप फॉलो करना पड़ता है-

#1 Website Audit

वेबसाइट डेवलपर को SEO के बारे में ज्यादा जानकारी नही होती वो अपने क्रिएटिविटी के अनुसार ही वेबसाइट बनाते है| वेबसाइट बनने के बाद ही आपके पास उसपर SEO करने का ऑफर मिलता है| सबसे पहले आपको उस वेबसाइट का कम्प्लीट Audit करनी पड़ेगी| Website Audit से हमें उस वेबसाइट पर कितने error या ख़राब कोडिंग है इन सब के बारे में पता चलता है| इसका हम एक लिस्ट तैयार करते है| वेबसाइट ऑडिट करने के लिए कुछ वेबसाइट मैं दे रहा हूँ आप वह से आसानी से चेक कर सकते है-

#2 Fix Error

वेबसाइट ऑडिट करने के बाद जो भी लिस्ट बनती है उन सभी को एक-एक कर सही करना पड़ता है| यदि वेबसाइट में कोई भी error होती है तो उसे रैंक होने में बहुत समस्या होती है या फिर वह रैंक ही नही हो पाती है| इसलिए उन सभी error को fix करना बहुत ज़रूरी होता है| आईये अब जानते है वेबसाइट पर कुछ अधिकतर पाए जाने वाले error के बारे में-

  • वेबसाइट कि स्पीड – ये वेबसाइट के SEO के लिए सबसे बड़ी समस्या मानी जाती है वेबसाइट अगर स्लो है तो गूगल का bot उसे पढ़ नही पाने के वजह से उसे सर्च इंजन पर add ही नही कर पाता है|
  • कोडिंग में CSS सही से लगा है कि नही|
  • JS कही ज्यादा लोड तो नही ना ले रहा है|
  • H1 किसी भी सिंगल पेज पर एक से ज्यादा तो नही ना लगा है|
  • पेज टाइटल डुप्लीकेट तो नही ना हो रहा है|
  • वेबसाइट रेस्पोंसिव, ब्रोकन लिंक, इत्यादि जैसे प्रॉब्लम को fix करना पड़ता है|

#3 Onpage Coding

On-site SEO या Onpage SEO का काम यही से शुरू होता है| किसी भी वेबसाइट का SEO करने के लिए उसके सभी पेज पर Onpage कोडिंग करनी पड़ती है| जिसमे टाइटल, मेटा, ओपन-ग्राफ, इत्यादि जैसे कोड को add करना पड़ता है| इसके साथ ही sitemap और robot.txt भी वेबसाइट में जोड़ना पड़ता है|

Onpage कोडिंग करने से पहले ये देखना पड़ता है कि आपका वेबसाइट किस प्लेटफार्म पर बना है| यदि वर्डप्रेस पर बना है तो ये प्लगइन कि मदद से किया जाता है या फिर कस्टम वेबसाइट है तो उसमे कोड add करना पड़ता है| मैं आपको दोनों तरीके से बताऊंगा कि Onpage SEO और उस पर कोडिंग कैसे करते है| सबसे पहले-

कस्टम वेबसाइट पर Onpage कोडिंग

यदि आपका वेबसाइट कस्टम कोड यानी html, css या php पर बना है तो उसके लिए हमें वेबसाइट के सोर्स कोड में ही SEO कि कोडिंग करनी पड़ती है| इसके लिए आपको अपने cpanel पर जाना होगा| कोड में कोई भी बदलाव करने से पहले उसका एक बैकअप ज़रूर बना ले, ताकि कोई गलती करते है तो उसे रिकवर किया जा सके|


<!-- COMMON TAGS -->
<meta charset="utf-8">
<title>This is page title</title>

<!-- Search Engine -->
<meta name="description" content="This is an example of a meta description">
<meta name="keywords" content="keyword 1, keyword 2">
<meta name="image" content="https://www.techactive.in/image.jpg">

<!-- Twitter -->
<meta name="twitter:card" content="summary_large_image">
<meta name="twitter:title" content="This is page title">
<meta name="twitter:description" content="This is an example of a meta description">

<!-- Open Graph general (Facebook & Pinterest) -->
<meta name="og:title" content="This is page title">
<meta name="og:description" content="This is an example of a meta description">
<meta name="og:image" content="https://www.techactive.in/image.jpg">
<meta name="og:url" content="https://www.techactive.in/">
<meta name="og:site_name" content="Techactive.in">
<meta name="og:type" content="website">

आईये अब जानते है ऊपर दिए सभी कोड का क्या काम है-

  • title – यह टाइटल टैग है ये वेब ब्राउज़र के सबसे उपर टैब में दिखाई देता है| इस कोड को गूगल अपने सर्च रिजल्ट के सबसे बड़े लिंक में दिखाई देता है| learn blogging screenshot
  • meta description – यह वेबसाइट के बारे में विवरण के लिए इस्तेमाल किया जाता है| जिसकी लेंथ लगभग 150 characters की होती है| वेबसाइट पर title और description के होने से ही गूगल और बिंग अपने सर्च इंजन में रिजल्ट दिखता है|
  • keywords – वैसे तो यह सर्च रिजल्ट में दिखाई नही देता परन्तु गूगल को कमांड देने के लिए इसे यूज़ करते है| परन्तु इस समय गूगल इसे ज्यादा वरीयता नही देता है|
  • Open Graph या OG – जब भी हम कोई भी लिंक फेसबुक पर पोस्ट करते है तो वह अपनेआप इमेज के साथ प्रीव्यू बन जाता है ये इसी टैग के द्वारा बनता है| OG meta tag में जो भी इमेज या टाइटल देंगे वो फेसबुक, ट्विटर या किसी दुसरे सोशल मीडिया पर प्रीव्यू बना देगा|

<script type="application/ld+json">
{
"@context": "https://schema.org",
"@type": "Organization",
"name": "techactive",
"url": "https://www.techactive.in/",
"logo": "https://www.techactive.in/logo.png",
"sameAs": [
"https://www.facebook.com/techactivein",
"https://twitter.com/techactivein"
]
}
</script>

Schema Markup कि मदद से गूगल को हम बताते है कि हमारा वेबसाइट किस केटेगरी का है, इसके ऑथर कौन है, वेबसाइट का कांटेक्ट सर्विस क्या है, कौन-कौन से सोशल मीडिया पर है वेबसाइट| ताकि जब भी कोई हमारा वेबसाइट गूगल पर सर्च करे तो उसे ये जब जानकारी एक ही जगह पर मील जाये|

ऊपर दिए गए कोड को <head> के बाद और </head> से पहले add करते है| इसके साथ ही बहुत से कोड है जिसे इनके साथ ही इस्तेमाल किया जाता है| ये जब आप SEO को करने लगेंगे तो बहुत अच्छे से समझ लेंगे|

<body> टैग के अन्दर भी कुछ चीजे देखनी पड़ती है| जैसे केवल एक h1 टैग होना चाहिए जो <title> से मिलता-जुलता हो| जहा पर इमेज का इस्तेमाल हुआ है वहा <alt> टैग जरूर लगाये इससे गूगल इमेज को ये पता चलता है कि आपका इमेज किससे रिलेटेड है| इस बात का भी ध्यान रखे कि वेबसाइट पर ज्यादा से ज्याद टेक्स्ट का इस्तेमाल किया गया हो और उन सभी टेक्स्ट को सही तरीके से फॉर्मेट किया गया हो|

Sitemap – किसी भी वेबसाइट के लिए Sitemap का होना बहुत ही जरूरी होता है| इससे ये गूगल bot को ये बता चलता है कि आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर कितने पेज है| Sitemap में आपके वेबसाइट के सभी लिंक को एक जगह लिस्ट किया जाता है और ये लिस्ट गूगल लगातार चेक करता रहता है| XML Sitemaps Generator से आप अपने वेबसाइट के लिए sitemap फ्री में बना सकते है और sitemap.xml फाइल को आप cpanel में जाकर मेन डायरेक्टरी में अपलोड कर दे| ध्यान दे अपलोड होने के बाद आपका लिंक कुछ https://www.yourwebsite.com/sitemap.xml इस प्रकार दिखेगा|

Robot.txt – इसके मदद से सर्च इंजन के bot को बताया जाता है कि आपको हमारे वेबसाइट का कौन सा हिस्सा अपने रिजल्ट के लिए सबमिट करना है और कौन सा हिस्सा नही करना है|

User-agent: *
Disallow: /cgi-bin/
Disallow: /https://www.website.com/policy.html/
Sitemap: https://www.website.com/sitemap.xml

Onpage SEO with WordPress

वर्डप्रेस पर आपको Onpage SEO करने के लिए किसी भी प्रकार कि कोडिंग कि आवश्यकता नही पड़ती है| बस आपको प्लगइन कि थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए| आईये जानते है कि वो कौन से बेस्ट SEO प्लगइन है जिससे वर्डप्रेस पर seo किया जाता है-

  1. Yoast SEO
  2. All in One SEO Pack
  3. Rank Math

इस तीनों में भी अगर तुलना करे तो Yoast SEO को ही सबसे बेस्ट माना जाता है| मैं भी इसी प्लगइन का इस्तेमाल लगभग 5 सालो से कर रहा हूँ| इस प्लगइन के द्वारा Sitemap और Robot.txt जैसे पेज अपने आप बन जाता है|

Yoast SEO को कैसे इंस्टाल करते है?

इस प्लगइन को वर्डप्रेस में इंस्टाल करने के लिए आपको WordPress के Dashboard में जाना होगा जहाँ आपको लेफ्ट साइड Plugins पर क्लिक करना होगा उसके बाद सबसे ऊपर Add New बटन पर क्लिक करना होगा| निचे आपको कुछ नए प्लगइन दिखेंगे उसके ऊपर सर्च बॉक्स में आपको सिर्फ SEO टाइप कर सर्च करना होगा| अब आपको Yoast SEO By Team Yoast दिख जायेगा| वहा Install Now पर क्लिक कर इंस्टाल होने दे फिर Active बटन पर क्लिक कर दे, आपका Yoast SEO अब आपके वर्डप्रेस वेबसाइट पर इंस्टाल हो चूका है|

Yoast SEO को कैसे इस्तेमाल करते है?

इस प्लगइन को activate करने के बाद आपको इसके कुछ सेटिंग करना होगा| सबसे पहले आप General सेटिंग के  Webmaster Tools में जाकर Google verification code डालना होगा ये कोड आप google search console से बना सकते है| यदि आप नही बना पा रहे है तो कमेंट्स करे मैं इसपर भी एक पोस्ट बना दूंगा| कोड डालने के बाद उसे सेव कर दे| फिर वापस General सेटिंग के Dashboard में आईये आपको यहाँ Check SEO configuration का एक सेक्शन दिखाई देगा| वही Open the configuration wizard again पर क्लिक करिए आपको यहाँ कुछ स्टेप मिलेंगे जहाँ आपसे आपके वेबसाइट के कुछ डिटेल्स पूछेंगे उसे देकर Next-Next करते जाईये अंतिम में done करने के बाद आपका वेबसाइट seo के लिए तैयार हो जायेगा| 

Yoast SEO Screenshot

अलग-अलग पेज और पोस्ट के title, description या OG सेट करने के लिए आपको सभी पेज के edit में जाना होगा| थोडा निचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको Yoast SEO का एक बॉक्स दिखाई देखा Edit snippet पर क्लिक कर आप अपने हिसाब से title और description सेट कर सकते है| OG के लिए आप दुसरे तब social पर जाये और सारे डिटेल्स भर कर पोस्ट या पेज को फिर से Publish कर दे|

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको Onpage SEO क्या है? इसे कैसे करते है? इसके बारे में पता चल गया होगा| यदि आपको मेरे पोस्ट में कोई भी जानकारी समझ में नही आई तो निचे कमेंट कर दे हम अपने पोस्ट को आपके अनुसार और सरल बनायेंगे| यदि पोस्ट आपको अच्छा लगा तो इससे ज़रूर शेयर करे ताकि औरो तक ये जानकारी पहुंचे|

3 COMMENTS

  1. ब्लॉग स्टार्ट करने वाले के लिए बहोत बढ़िया आर्टिकल है धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here