Payment Gateway क्या है? #5 सबसे बेहतरीन पेमेंट गेटवे सर्विस

3
What is payment gateway in hindi

नमस्कार दोस्तों अगर आपके पास एक E-Commerce Store है या फिर आप एक E-Commerce Store खोलना चाहते हो या फिर आप एक छोटा-मोटा Business खोलना चाहते हो तो आपको Payment Gateway की जरूरत पड़ेगी| क्योंकि इन Payment Gateway से आप आसानी से पैसे भेज सकते हैं या फिर ले सकते हैं|

Payment Gateway क्या है?

पेमेंट गेटवे एक ऐसी सर्विस है जिसके जरिये किसी भी E-Commerce Business में ग्राहक द्वारा ऑनलाइन स्टोर को क्रेडिट कार्ड या डेविड कार्ड से भुगतान किया जाता है| जिसमें ग्राहक द्वारा ऑनलाइन भेजा गया पैसा सीधे स्टोर मालिक के बैंक खाते में पहुँच जाता है|

जैसी-जैसी हमारा भारत डिजिटल हो रहा है वैसे ही हमें कई तरह की सुविधाएं मिल रहे हैं और इसकी एक अहम सुविधा Payment Gateway है| दोस्तों इस आर्टिकल में मैं आपको भारत सबसे बेहतरीन पेमेंट गेटवे सर्विस के बारे में बताने जा रहा हूं | यह वह 5 बेहतरीन Payment Gateway है जिनकी मदद से आप आसानी से पैसे ले सकती हैं या फिर भेज सकते हैं | तो चलिए शुरू करते हैं|

मेरी पांच बेहतरीन Payment Gateway in India लिस्ट में सबसे पहले है-

#1 CCAvenue

CCAvenue 2001 में लांच हुआ था और अब यह भारत का सबसे पुराना और बेहतरीन Payment Gateway बन चुका है | CCAvenue हर तरह के बैंकों को पैसे भेज सकता है और ले सकता है वह भी बिना किसी परेशानी के | दोस्तों क्या आप जानते हो कि Snapdeal जो कि एक Ecommerce Website है वह ट्रांजेक्शन के लिए CCAvenue का उपयोग करती है|

CCAvenue की विशेषताएं :-

  • 200 से अधिक बैंकों के साथ Payment करते हैं
  • हर तरह की करेंसी के साथ पेमेंट करते हैं
  • कस्टमर सपोर्ट बढ़िया है
  • हर तरह की मोबाइल पेमेंट लेते हैं और भेजते हैं

#2 PayPal

आज के टाइम में Paypal एक बहुत ही बढ़िया कंपनी है जिसके पास 200 Million से अधिक कस्टमर है | इससे आपको पता चल रहा होगा कि Paypal कितनी मशहूर है | Paypal Payment Gateway Service से हम आसानी से पेमेंट भेज सकते हैं और ले सकते हैं और यह पूरी दुनिया में उपयोग होने वाली कंपनी है | Paypal मैं अभी तक 4 Billion से ज्यादा Successful ट्रांजेक्शन हो चुकी है और 173 Million कस्टमर इसका हर रोज इस्तेमाल करते हैं|

PayPal की विशेषताएं :-

  • बढ़िया कस्टमर सपोर्ट
  • Fast लॉगिन
  • बड़े-बड़े Brands की साथ Dealings

#3 Instamojo Payment Gateway

Instamojo Payment Gateway भी एक ऑनलाइन Payment Gateway है जो कि ऑनलाइन पैसा भेजने और लेने के लिए मदद करती है | Instamojo की सबसे अच्छी बात यह है कि इसकी ट्रांजेक्शन Fee बिल्कुल जीरो है और इससे हम आसानी से पैसा भेज सकते हैं और ले सकते हैं और ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं | Instamojo भारत की कंपनी है और अभी यह International Debit/Credit Card सपोर्ट नहीं करती है|

#4 PayTm Payment Gateway

आज के जमाने में PayTm Payment Gateway हर रोज इस्तेमाल होने वाली कंपनी बन चुकी है और इस कंपनी पर यूजर का ट्रस्ट बहुत ज्यादा है | PayTm Payment Gateway सी आप अधिक मात्रा में ट्रांजेक्शन कर सकते हैं और पेमेंट भेज सकते हैं और ले सकते हैं | जैसे ही PayTm Payment Gateway लॉन्च हुआ उसी 1 दिन में पेटीएम पेमेंट गेटवे के 1 मिलियन से ज्यादा कस्टमर बन गए जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आज वह कितनी मशहूर भारत की Payment Gateway है|

PayTm Payment Gateway की विशेषताएं :-

  • बढ़िया कस्टमर सपोर्ट
  • मोबाइल सपोर्ट
  • 99% सक्सेसफुल ट्रांजैक्शन

#5 PayUmoney

PayUMoney भी एक ऑनलाइन Payment Gateway है जो कि ऑनलाइन पैसा भेजने और लेने के लिए मदद करती है | बहुत सी बड़ी बड़ी कंपनियां जैसे कि Goibibo, BookMyShow, Snapdeal, Travelyaari वगैरा-वगैरा PayUmoney का उपयोग करती हैं | PayUmoney भी बाकी कंपनियों की तरह बहुत Secure है |

PayUmoney की विशेषताएं :-

  • Fast लॉगिन
  • 100% सक्सेसफुल ट्रांजेक्शन
  • 5 लाख से अधिक बिजनेस स्पोर्ट्स

तो दोस्तों यही थी भारत सबसे बेहतरीन पेमेंट गेटवे सर्विस , यदि आप भी अपने कोई बिज़नेस करना चाहते है तो आज ही अपने वेब डेवलपर को बोले के वो आपके वेबसाइट पर ऊपर दिए किसी एक पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल करे और आपके बैंक खाते को लिंक कर दे| ताकि आपका पैसा सीधे आपके बैंक खाते में पहुचे|

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया तो इससे ज़रूर शेयर करे और अपने वेब डेवलपर और IT टीम को ये लिंक शेयर कर दे| साथ ही अपने कुछ सुझाव या पसंद निचे कमेंट्स करे|

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here