फेसबुक पर कौन-कौन करता है आपकी निगरानी, जानिए

0
who view your facebook profile

अधिकतर लोग जनना चाहते है की कौन-कौन उनका फेसबुक प्रोफाइल देखते रहते है| चाहे वो लड़का हो या लड़की उनमे इस बात के लिए बड़ी उत्सुकता रहती है| हर लड़का चाहता है की कौन सी लड़की सबसे ज्यादा उसका फेसबुक प्रोफाइल चेक करती है और हर लड़की चाहती है की मेरा बॉयफ्रेंड मेरा फेसबुक प्रोफाइल चेक करता है या भी नहीं| जिसे जानने के बाद आपके रिश्ते में सुधार हो सकता है|

कुछ ऐसे भी लोग है जो जनना चाहते है की कौन से उसके फ्रेंड्स है जो सबसे ज्यादा उसके फेसबुक पर उसका निगरानी करते रहते है| जिससे आप अपनी सिक्यूरिटी और प्राइवेसी को सुरक्षित बना सकते है|

यहाँ हम दो सरल तरीको से बताएँगे की कैसे आप ये सब कर सकते है-

पहला तरीका

    1. सबसे पहले गूगल क्रोम ब्राउज़र पर Facebook ओपन करके अपने प्रोफाइल या टाइमलाइन पर जाये|

Facebook Timeline www.www.techactive.in

    1. राईट क्लिक करके view page source पर जाये या सिर्फ ctrl+U दबाये, एक नया पेज ओपन होगा|
    2. फिर उस पेज पर Find करने के लिए cnrl+F दबाये, दाहिने तरफ एक बॉक्स खुलेगा जहां “Initialchatfriendslist” कॉपी करके उस बॉक्स में पेस्ट कर दे|
    3. जहाँ पर आपको ढेर सारे profile ids मिलेंगे| जैसे- “100000123456789-2” इसमें से सिर्फ “100000123456789” ही profile id होती है| फेसबुक पर हर यूजर के लिए उनका एक अलग id होती है|

profile ids www.www.techactive.in

  1. अब उस ids को लिस्ट से एक-एक करके www.facebook.com/100000123456789 नए टैब में देख सकते है की कौन आपका फेसबुक प्रोफाइल चेक करता है|

फेसबुक अकाउंट से अपना मोबाइल नंबर कैसे डिलीट करे?

दूसरा तरीका 

ये तरीका काफी सरल और GUI Base है, इसके लिए भी गूगल क्रोम की आवश्यकता पड़ेगी|

  1. सबसे पहले गूगल क्रोम पर Facebook Flat नाम का एक एक्सटेंशन डाउनलोड करना होगा|
  2. डाउनलोड हो जाने के बाद फेसबुक पेज एकबार को रिफ्रेश करे|
  3. आपका फेसबुक एक नए इंटरफ़ेस में दिखेगा| आपको बस Profile Visitors पर क्लिक करना होगा, जिस-जिस ने आपका फेसबुक प्रोफाइल देखा था उनका लिस्ट ओपन हो जायेगा|

Facebook Flat www.techactive.in

हमारा ये तरीका आपको पसंद आया तो इसे शेयर करना न भूले|

दोस्तों, यदि आपको किसी भी तरह की समस्या आती है तो निचे कमेंट कर सकते है, हम जल्द ही उसका उपाय बताएँगे| आप किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए भी कमेंट कर सकते है| इस पोस्ट को शेयर जरूर करे|