Home Digital Marketing Social Media फेसबुक अकाउंट से अपना मोबाइल नंबर कैसे डिलीट करे?

फेसबुक अकाउंट से अपना मोबाइल नंबर कैसे डिलीट करे?

2

हम सब फेसबुक का इस्तेमाल करते है, फेसबुक सबसे बड़ी Social साईट है| फेसबुक के साथ में हम बहुत सी जानकारियों को शेयर करते हैं, उसमें हमारी Private Email ID, Phone Number और भी बहुत सी जानकारियां फेसबुक पर हमारे बारे में होती है| आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि फेसबुक अकाउंट से अपना मोबाइल नंबर कैसे डिलीट कर सकते है| 

फेसबुक पर नंबर सेव करना यह एक तरह से सही भी होता है लेकिन कोई हमारी जानकारियों का मिस यूज़ कर सकता है| आज के समय के साइबर सुरक्षा को देखते हुए ये एक बहुत बड़ी समस्या भी है| इसीलिए हमें हमारी जानकारियों को संभाल कर रखना चाहिए| 

फेसबुक या फिर किसी भी सोशल साइट पर हमारी Private Information को शेयर करना बिल्कुल भी सही नहीं है|फेसबुक हमें बहुत सी सुविधाएं देता है जिनकी मदद से आप Online अपनी जानकारियों को Safe कर सकते हैं| बस इसकी हमें थोड़ी बहुत जानकारी भी होनी चाहिए| इस तरह कि जानकारी से हम अपने पर्सनल लाइफ को सुरक्षित रख सकते है| 

बेहतरीन व्हाट्सएप्प स्टेटस का संग्रह हिंदी में

आज के पोस्ट में मैंने आपके social media अकाउंट से आपको सुरक्षित रखने के लिए ही बनाया है| इस पोस्ट में हम आपके पर्सनल डिटेल्स के बारे में बात करेंगे कि आप अपने Facebook अकाउंट से नंबर को कैसे delete कर सकते हैं जिसे कि कोई आपकी जानकारियों का मिस यूज ना पाए|

अपना मोबाइल नंबर कैसे डिलीट करे?

यदि आप मन बना चुके हैं कि फेसबुक अकाउंट से अपना मोबाइल नंबर डिलीट करना हैं तो आप इस पोस्ट में बने रहे नीचे विस्तार से बताया गया है की किस तरह से आप Facebook से mobile number को हटा सकते हैं|

अपने number को हटाने का कारण कोई भी हो, लेकिन आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है कि अगर आपने Facebook से अपने मोबाइल नंबर को डिलीट कर देते है तो जब भी अपने Facebook पर password को reset करना चाहेंगे तो आपको समस्या हो सकती है|

फेसबुक पर कौन-कौन करता है आपकी निगरानी, जानिए

फेसबुक पासवर्ड को रिसेट करते समय आपके नंबर पर OTP सेंड किया जाता है जिससे कि आप आसानी से फेसबुक के पास को Reset कर पाते है आपके फेसबुक में नंबर add ना होने से आपको यह समस्या हो सकती है| आप चाहे तो आप अपने नंबर को प्राइवेट भी कर सकते है या delete करने के लिए पोस्ट को पढ़ते रहे| 

  • सबसे पहले आप अपने फेसबुक एप्लीकेशन को ओपन कर दो, ओपन करने के बाद में आपको सेटिंग के Section में जाने की जरूरत है यहां हम आपको कुछ बता दे की अगर आप Mobile से या फिर Desktop से कर रहे हैं तो तरीका सेम ही होगा| 

                                        facebook setting

  • जैसे ही आप सेटिंग्स को ओपन कर लेते हैं तो आप को Account Setting के Section में Personal Information पर क्लिक कर देना है|

                                           

  • क्लिक करने के बाद आपको वहां पर बहुत से option मिलेगे| अपना नेम चेंज कर सकते हैं ईमेल एड्रेस को चेंज कर सकते हैं और फोन नंबर को भी चेंज कर सकते हैं या फिर डिलीट कर सकते हैं इस Case में हमें अपने फोन नंबर को Delete करना है आपको वहां पर क्लिक कर देना|

 

  •  जैसी आप Phone Number पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने बहुत सी जानकारियों open हो जाएगी| तो आपको सबसे पहले फोन नंबर Remove का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक कर दे|

  • क्लिक करने के बाद मैं आपको वहां पर अपने फेसबुक अकाउंट के पासवर्ड को डालना होगा ताकि आप अपने फोन नंबर को Delete कर सके| फिर आपके फोन नंबर आपके अकाउंट से Remove हो जायेगा|

तो देखा अपने बस ये छोटी से सेटिंग से आप अपने पर्सनल इनफार्मेशन को सोशल मीडिया से हटा सकते है| इस सेटिंग से सिर्फ नंबर ही नही आप अपने दिए गए सभी जानकारी को वहां से हटा सकते है| दोस्तों अगर इस पोस्ट से आपकी थोड़ी बहुत हेल्प हुई तो इसे जरूर शेयर करे|

Guest Post by: Gopal Kumar 

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version