Home Tech Review Video Streaming क्या है? यह काम कैसे करता है?

Video Streaming क्या है? यह काम कैसे करता है?

0
Video Streaming

एक समय था जब किसी वेबसाइट पर टेक्स्ट और इमेज के द्वारा लोगो को जानकारी दिया जाता था| इमेज के साथ टेक्स्ट को ऐसे डिजाईन किया जाता था कि लोगो को यह आसानी से समझ आ सके| कुछ ऐसे भी टॉपिक होते है जिसे सिर्फ टेक्स्ट और इमेज के साथ समझाना काफी मुश्किल होता था| ऐसे समस्याओं को ठीक से समझाने के लिए Video Streaming तकनीक को लाना पड़ा|

Video Streaming तकनीक आते ही काफी फेमस हुआ और इसकी डिमांड भी काफी तेज़ी से होने लगा| विडियो स्ट्रीमिंग के बढ़ते डिमांड को देखते हुए YouTube का निर्माण हुआ जो अबतक का सबसे बेस्ट Video Streaming वेबसाइट है|

Video Streaming क्या है?

Internet के द्वारा जब कोई Video ऑनलाइन किसी वेबसाइट पर प्ले कर देखते है तो वही चलता हुआ विडियो Video Streaming कहलाता है| ऐसे Video को डाउनलोड करने कि जरूरत नहीं पड़ती बिना डाउनलोड किये ही इसे देखा जा सकता है| यह देखने में बिलकुल आपके टीवी पर चलते कार्यक्रम कि तरह होता है| टीवी पर आप विडियो को कंट्रोल नहीं कर सकते पर Streaming Video को आप Pause, Play, Stop, Forward, Backward इत्यादि कर पूरी तरह कंट्रोल कर सकते है|

इसका सबसे बड़ा उदाहरण YouTube और Netflix जैसे प्लेटफार्म है| जब भी आप YouTube वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन खोल कर उसपर विडियो Play करते है तो वह विडियो Streaming टेक्नोलॉजी के द्वारा ही आपको दिखाई देता है| इसके लिए आपको इंटरनेट डाटा कि जरूरत पड़ती है, बिना इंटरनेट डाटा के यह नही चल सकता है|

Video Streaming काम कैसे करता है?

Internet पर Audio और Video को दो तरह से देखा जा सकता है| मान लीजिए आपको कोई movie देखनी है या तो आप पुरे movie फाइल को डाउनलोड करके देखे जो कि काफी Slow Process होता है, या फिर आप उस movie को Stream कर देखे| इन्टरनेट डाटा तो दोनों में लगता है क्यूँ ना movie को stream कर ही देख ले|

Video Streaming में Video Packets को Users Client के Request पर Standard IP Protocols की मदद से को इंटरनेट के द्वारा Send और Receive किया जाता है| जब भी आप YouTube जैसे प्लेटफार्म पर विडियो के लिए Request करते है तो यह थोड़ी देर Buffer करता है फिर आपको विडियो देखने को मिलता है| दरअसल इस Buffer में विडियों के पार्ट लोड कर दिखाया जाता है| ये Process इतना तेज़ी से होता है कि आपको लगता है जैसे विडियो Live चल रहा हो|

Streaming के लिए Server और Player Software (वेबसाइट या एप्लीकेशन जहाँ विडियो चलता है) को इसी टेक्नोलॉजी के लिए ही बनाया जाता है| इस Process को Super Fast करने के लिए एक विशेष तरह के CDN का इस्तेमाल किया जाता है|

Downloading और Streaming में क्या फर्क है?

वैसे तो किसी Program को देखने के लिए दोनों method का इस्तेमाल किया जाता है परन्तु दोनों में काफी फर्क है| आईये जानते है दोनों में क्या फर्क है-

Downloading Streaming
Program देखने के लिए Old Method Program देखने के लिए New Method
किसी भी विडियो को पूरा डाउनलोड कर ही देखा जा सकता है| विडियो Real Time चलता है|
कनेक्शन खोने पर डाउनलोडिंग फेल हो सकता है और फाइल फिर से डाउनलोड करना पड़ता है| कनेक्शन मिलने पर आप जब चाहे जहाँ से उस विडियो को प्ले कर सकते है|
इसके लिए मीडिया सॉफ्टवेयर कि जरूरत पड़ती है| वेबसाइट या एप्लीकेशन पर ही देखा जा सकता है|
डाटा सेव करने के लिए स्टोरेज कि ज़रूरत पड़ती है| कोई स्टोरेज कि जरूरत नहीं है|
Movies देखने के लिए Download और देखने में दुगना समय लगता है| उतना ही समय जितना Movies है|

Popular Platform of Video Streaming

Jio के तेज़ इन्टरनेट आने के बाद भारत में Video Streaming काफी Popular हुई है| अब इसकी डिमांड भी ज्यादा होने लगा है| ऐसा मैं इस लिए कह रहा हूँ कि इसपर कंटेंट फिल्म से भी ज्यादा और तेज़ी से बनने लगे है| मुझे लगता है कि ये कुछ दिनों में सिनेमाघर के मूवीज को को धीरे-धीरे ख़त्म ही कर देगा| क्यूँकि मूवीज Streaming के लिए Online Platform पर Release किये जायेंगे|

आईये अब जानते है वो Platform जो कुछ समय में ही काफी Popular हुए है-

Free Platform

  • YouTube
  • Facebook Video
  • Hotstar
  • JioTV
  • Jio Cinema
  • Voot

Premium Platform

  • Netflix
  • Amazon Prime Video
  • Alt Balaji
  • Ullu
  • Hotstar VIP
  • Sony Liv

इन सबके अलावा भी ऐसे बहुत से Platform है जो Online Video Streaming की services देते है| इनमे से ऐसे बहुत से Platform भी है जो अपने कुछ फीचर फ्री में तो कुछ कैसे लिए पैसे लेते है| इसके लिए इनके अलग-अलग महीने के हिसाब से प्लान होते है| Netflix पर आपको एक महीने का कंटेंट फ्री में देखने को मील जायेगा| बाकि YouTube तो हमेशा फ्री में उपलब्ध है|

दोस्तों, मैंने Video Streaming को कुछ उदहारण देकर आपको समझाया है मुझे उम्मीद है कि आपको यह अच्छे से समझ में आ गया होगा| अगर आप चाहते है कि इसपर और भी कंटेंट लिखूं तो आप अपने सुझाव निचे कमेंट्स कर सकते है| इसके साथ ही मैं चाहूँगा कि आप ये पोस्ट आप दुसरो के साथ भी शेयर करे|

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version