Home Tech Review Cloud Storage क्या है? जाने इसके फायदे और बारे में

Cloud Storage क्या है? जाने इसके फायदे और बारे में

7
Cloud Storage Hindi

एक समय था जब 2MB कि स्पेस मेमोरी को काफी बड़ी मानी जाती थी पर आज के समय में सैकड़ो GB या TB डाटा कि मेमोरी भी कम पड़ जा रही है| इस बदलाव का सीधा मतलब ये है कि आज लोगो को अपनी हर गतिविधि को सुरक्षित रखने के लिए एक्स्ट्रा मेमोरी चाहिए| Cloud Storage इस बदलते युग का सबसे बेस्ट मॉडल है| इस तकनीक का इस्तेमाल काफी तेजी से भी हो रहा है| तो फिर आज हम इस तकनीक के बारे में जान ही लेते है-

Cloud Storage क्या है?

सबसे पहले मैं आपको क्लियर कर दूँ कि Cloud Storage कोई हार्डडिस्क, पेनड्राइव या मेमोरी चिप नही है ये एक ऐसा डेटा स्टोरेज मॉडल है जो कंप्यूटर नेटवर्क पर आधारित होता है| आम भाषा में कहूँ तो Cloud Storage एक ऐसा तकनीक है जहाँ आप अपने डॉक्यूमेंट, फोटो, म्यूजिक, विडियो इत्यादि को इन्टरनेट पर अपलोड करके वहां हमेशा के लिए सुरक्षित रख सकते है| इस डाटा को आप दुनिया में किसी भी जगह से इन्टरनेट के द्वारा इस्तेमाल कर सकते है|

Storage Devices क्या हैं? जाने इसकी पूरी जानकारी

Cloud Storage ने Data Storage की परिभाषा को ही बदल दीया हैं अगर कुछ साल पहले की बात करे तो हमारें पास सिर्फ Data Storage के नाम पर Floppy Disk होती जिसमें Storage Space कम और समस्या जादा थी | उसके बाद में CD ने जगह ली, फिर Pen Drive और Hard Disk लेकिन इसमें भी Drive ख़राब होने पर सारे Data का नुकसान हो जाता है|

इन सब समस्या के कारण ही Cloud Storage अस्तित्व में आया| Cloud Storage कंप्यूटर डाटा स्टोरेज का मॉडल हैं जिसमें डिजिटल डाटा Optical Fiber Cable के जरीये संग्रहित किया जाता हैं इसमें आप अपने निजी Photos, Videos, और अपने दस्तावेज़ को स्टोर कर सकतें हैं|

Cloudflare क्या है? वेबसाइट का लिंक http से https कैसे करे?

यह एक तरह से विशाल कंप्यूटर का Network होता हैं जिसमें बहुत से कंप्यूटर मिल कर Server बनाते हैं आज के समय में ये काफी ज्यादा उपयोग में लिया जाता हैं यह बिलकुल आप के कंप्यूटर की तरह हैं आपका कंप्यूटर भी एक Server की तरह ही काम करता हैं लेकिन Size और Power में काफी बड़ा नहीं होता हैं, लेकिन Cloud Storage में Size और Power में कंप्यूटर ज्यादा बड़े होते हैं आज के समय में Cloud Storage काफी जादा उपयोग में लिया जा रहा हैं| इसी को देखते हुए बहुत सी Company आपको Free और Paid Services प्रदान करती हैं|

Cloud Storage Services

Google Drive : सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाली google cloud storage services में से एक हैं| इसकी सुविधा आपको जीमेल पर मील जाएगी| अगर आपके पास Android फ़ोन हैं तो आप इसका उपयोग कर सकते हैं| Android फ़ोन में पहले से ही App Install होती हैं| Google Drive का उपयोग करना बहुत ही आसान हैं बस आपको अपना Gmail ID से Login करना हैं और फिर आप इसका उपयोग कर सकते हैं| 15 GB आपको free cloud storage मिलेगी उसके बाद में आपको PAID करने होगें|

Drop Box : इसको आप सॉफ्टवेर या एप्लीकेशन के द्वारा इस्तेमाल कर सकते है जो इन्टरनेट के द्वारा आपके फ़ोन या कंप्यूटर से रेगुलर sync रहता है| इस लिए ये सबसें ज्यादा प्रसिद्ध हैं| यह विंडोज़ Desktop, विंडोज़ Mobile और Android फ़ोन तीनों के लिए मुफ्त में उपलब्ध हैं| इस ऐप्लिकेशन में भी आप अपने Android फोन Data को स्टोर कर सकते हैं और उसका बैक-अप डेस्कटॉप और विंडोज़ फोन में ले सकते हैं| यह Drop Box आपको कुछ कम 2 GB तक FREE Cloud Storage देता हैं उसके बाद आपको Paid करना पड़ेगा| आपको इसका उपयोग करने के लिए आपको Email से Signup करना होगा|

One Drive : Microsoft cloud storage के इस सर्विस का Interface काफी सरल हैं जो आपके लिए सही हैं, अगर आपने पहले कभी भी Cloud Storage का उपयोग नहीं किया हैं तो विंडोज फोन या कंप्यूटर में यह पहले से उपलब्ध होते हैं जबकि Android के लिए आप अलग से डाउनलोड करना पड़ता हैं| इस में 10 GB तक फ्री Cloud Storage मिलता हैं|

Cloud Storage के फायदे

Cloud Storage सब से बड़ा फायदा यह हैं की आप अपनी जानकारी को कही से भी उपयोग कर सकते हैं और डाटा को हम कहीं से भी Access कर सकते हैं| हम Mobile या Computer में जो Data स्टोर करते हैं वह कभी भी खराब हो सकता हैं और जो हम Cloud Storage के दौरान जो Data स्टोर करेंगे उस Data को Automatic समय समय पर बैक-अप लेते हैं इसमें डाटा खराब नही होता हैं इसलिए Cloud Storage एक सही स्टोरेज हैं|

इसमें सबसे अच्छी बात यह हैं कि Data Secure रहता हैं कोई भी बिना आप लॉग इन के इसे Access नहीं कर सकता हैं और Cloud Storage से हमारे Mobile लैपटॉप इत्यादि में Space की बचत होती हैं|

गेस्ट पोस्ट: Gopal, वेबसाइट: sarkaribooks.in

7 COMMENTS

  1. Cloud Storage Kya Hota Hai Aur Iske Faidy, Services Ke Bare Me Apne Bhut Hi Acchi Tarah Se Is Article Par Bataye Hai. Issi Tarah Aap Cloud Storage Aur Technology Related Useful Information Share Karte Rahe. Keep Blogging I appreciate your Hard Work!
    Aur Apko Kya Lagta Hai future mei cloud storage ka uses tezi se badega ya nahi?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version