ई-बुक पढ़ने वालो के लिए 5 बेहतरीन एप्प

1
eBook Reading App

दोस्तो, आज के अपने इस पोस्ट में मैं आपको 5 बेस्ट ई-बुक रीडिंग ऐप के बारे में बताऊंगा साथ इन सभी ऐप्स के बारे में आपको अधिक से अधिक जानकारी भी दूंगा, तो पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए मेरे इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़े। दोस्तो जैसा की आप जानते है​​ की आज के समय में हम अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल दैनिक ज़िंदगी में हर एक काम के लिए कर रहे है चाहे हमे गाने सुनने हो, सीरियल देखना हो, पढाई करना हो ,यहाँ तक की हम अभी के समय पेमेंट के भुगतान के लिए भी अपने स्मार्टफोन पर ही निर्भर है।​​ देखे तो, इंसानी इस्तेमाल से जुड़ी हर एक चीज किसी न किसी मोबाइल एप्प से जुड़ चुकी है।​​

जब इतने सारे एप्स आपकी हर एक रोज़मर्रा की ज़रूरत के लिए है, तो आप किताबें पढ़ने के लिए अपना पुराना तरीका क्यों आजमाए, आप अपनी पसन्द की किताबें भी स्मार्टफोन पर पढ़ सकते है। देखा जाए तो प्ले स्टोर पर ​​किताबें पढ़ने के लिए कई ऐप्स पहले से मौजूद है,लेकिन हम कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में बात करेंगे जो बेस्ट माने जाते है और साथ ही उनकी क्या खासियत है उसकी भी चर्चा करेंगे,तो चलिए जानते है बेस्ट बुक रीडिंग ऐप के बारे में जो इस प्रकार है–

5 बेस्ट बुक रीडिंग ऐप​

​​#1 Amazon Kindle

​​Total Downloads – 100 million+
Play Store Rating – 4.6

​​अमेज़न किंडल, अमेज़न के द्वारा लॉन्च किया गया बुक रीडिंग ऐप है जो की बुक रीडिंग को बढ़ावा देने के लिए लाया गया है। यदि आप में से किसी को भी किताबें पढ़ने के शौक है या स्टोरी पढ़ना अच्छा लगता है तो आपको प्लेस्टोर से Amazon Kindle एप्प को ज़रूर से डाउनलोड करना चाहिए।​​ दोस्तो अगर मान लीजिए आपके फोन में स्पेस कम है या मेमोरी में जगह नही है तो आप चाहे kindle lite एप्प भी डाउनलोड कर सकते है जो की केवल 2MB का है, साथ ही यह एप्प आपको लाखों बुक्स डाउनलोड करने का विकल्प भी प्रदान करता है।​​आप इस एप्प से हाइलाइट्स, बुकमार्क, नोट्स भी ले सकते है।एक और इसका फीचर प्राइम रीडिंग है जिसमें आप पुरे एक साल का सब्सक्रिप्शन लेकर किताब पढ़ सकते है।

#2 Juggernaut

​Total Downloads – 100 million+
Play Store Rating – 4.6

यह एक डिजिटल बुक पब्लिशिंग हाउस है जो की नई दिल्ली में है।इनका एप Juggernaut books नाम से प्ले स्टोर पर है। इस ऐप में अपको बहुत से इंडियन राइटर की किताबें मिल जाएगी, जो शायद ही कही और देखने को मिलेंगी,​​इसकी सबसे खास बात यह है की इसमें अपको poems, Short stories, novels जैसे बहुत सी किताबे पढ़ने को मिलेगी साथ ही आप डिजिटल माध्यम से ही बहुत सी किताब खरीद कर पढ़ सकते है,​​पढ़ने के लिए आपको बहुत सी किताबें फ्री में मिल जाएगी लेकिन पॉपुलर किताबों को पढ़ने के लिए उन्हें खरीदना पढ़ता है।

#3 ReadEra

Total Downloads – 10 million+
Play Store Rating – 4.7

​​ReadEra एक बहुत ही अच्छे फीचर्स के साथ आता है यहां पर अपको कोई इनबिल्ट स्टोर तो नहीं है,जहा से आप बुक्स खरीद सके लेकिन यदि आप कोई Third-party से बुक हासिल कर लेते है, तो आप बिना किसी विज्ञापन के मुफ्त में यहाँ से किताब पढ़ सकते है।​​ReadEra ऑफलाइन मिल जाता है, साथ ही साथ इसमें PDF, EPUB, Microsoft Word Kindle, DJVU, FB2, TXT, ODT और CHM फॉर्मेट सपोर्ट करता है।​​ ReadEra आपको डे-नाईट मोड का ऑप्शन, highlight, बुकमार्क देती है और आपको एप्प में कोई register करने की ज़रूरत नहीं पड़ती।

#4 PocketBook Reader

Total Downloads – 5 million+
Play Store Rating – 4.4

PocketBook reader एक बहुत ही अच्छा और उपयोगी ऐप है यह एंड्रॉइड और आईओएस दोनों उपकरणों में उपयोग किया जाता है।हमारे जीवन को आसान बनाता है। PocketBook reader बहुत ही आकर्षक इंटरफ़ेस के साथ आता है। इस ऐप को इस तरह से डिजाइन किया गया है की ये आंखों को नुकसान नहीं पहुंचती। इसका उपयोग करते समय कम से कम जलन होती है।

#5 StoryTell

Total Downloads – 10 million+
Play Store Rating – 4.3

दोस्तो हमारी बेस्ट एप्प लिस्ट में सबसे लास्ट और सबसे अच्छा एप StoryTell है। वैसे इस ऐप को ऑडियो बुक के लिए जाना जाता है और इसी मोड में इसे प्रमोट भी किया जाता है लेकिन आपको इसमें ईबुक पढ़ने की भी सुविधा मिल जाती है ।ये भी एक पेड एप ही है, जो की सब्सक्रिप्शन मॉडल के साथ आता है पर आपको यहां दुनिया भर की बहुत सी किताबें सिर्फ एक क्लिक में मिल जाती है। StoryTell एप में बहुत सी भाषाएं स्पोर्ट करती है जैसे– अंग्रेजी, हिंदी,तमिल, तेलुगु, मल्यालम, बंगाली और मराठी इत्यादि। आप यदि पहली बार StoryTell ऐप का इस्तेमाल कर रहे है तो आप फ्री ट्रायल ले कर इसका इस्तेमाल कर सकते है इसमें आपको पैसे नही देने पड़ते कुछ दिन।

निष्कर्ष:–

दोस्तो जैसा की आपने देखा की आज का मेरा ये पोस्ट 5 बेस्ट बुक रीडिंग ऐप से सम्बन्धित था जिसमे मैने अपको सबसे बेहतरीन बुक रीडिंग ऐप के बारे में बताया है।देखा जाए तो बहुत से एप्स किताब पढ़ने के लिए प्ले स्टोर पर अपको मिल जाता है। उसमे भी कुछ फ्री में ही मिल जाती है और कुछ के लिए आपको पैसे देने पड़ते है ,तो दोस्तो आज मैने आपको कुछ ऐसे बुक रीडिंग ऐप के बारे में जानकारी दिया है जो आपको फ्री में भी मिलता है साथ ही उसमे अपको पेड सस्क्रिप्शन भी मिल जाता है। दोस्तो मुझे उम्मीद है की अपको मेरे द्वारा दी गई यह सम्पूर्ण जानकारी अच्छी लगी होगी।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here