Blogger से Free में Blog कैसे बनाये? – [100% Free, Step-by-Step Guide]

6
How to create free blog

दोस्तों, इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूं, की आप ब्लॉगस्पॉट यानी कि “Blogger” की मदद से अपना खुद का Free में Blog कैसे बना सकते हैं| ब्लॉगस्पॉट पर ब्लॉग बनाने के लिए ना तो आपको कोडिंग की जरूरत है, ना डोमेन की जरूरत है और ना ही होस्टिंग की जरूरत है| यहां सारी चीजें फ्री होती हैं|

अगर आपको खुद का ब्लॉग बनाना है अगर आप चाहते हैं की अपनी खुद की वेबसाइट का लिंक बनाना जिसको आप सामने वाले को शेयर कर पाए या आपको उसकी एक छोटी सी वेबसाइट बनाना हो, तो वह आप “blogger”, “ब्लॉगर” से कैसे बना सकते हो और यह जो ब्लॉगस्पॉट है गूगल का ही एक प्रोडक्ट है!

फ्री में Blog कैसे बनाये?

आइए दोस्तों, शुरू किया जाए फ्री और बिना कोडिंग के ब्लॉक बनाने की प्रक्रिया:

शुरू करने से पहले मैं आप सब को एक बात बताना चाहता हूं मैंने जो अपनी पहली लाइफ की पहली वेबसाइट बनाई थी वह ब्लॉगर व ब्लॉक्स्पॉट पर बनाई थी मैंने डायरेक्टली ही डोमेन नहीं खरीदा और ना ही होस्टिंग खरीदी मैंने पहले फ्री में ब्लॉक्स्पॉट पर कमाई शुरू की फिर जाकर के मैंने डोमेन और होस्टिंग खरीदी|

तो दोस्तों मैं आपको बताना चाहता हूं कि ब्लॉग होता क्या है; दोस्तों ब्लॉग में आपको एक यूआरएल मिलता है| जिसमें आपको अलग अलग टॉपिक्स पर पोस्ट करना होता है और वह पोस्ट आपके ब्लॉक्स्पॉट के होमपेज या मीनू बार में दिखते हैं; तो यह वह तरीका हुआ जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग को ब्लॉक्स्पॉट पर पोस्ट करके यूआरएल के जरिए दूसरों को शेयर कर सकते हैं|

अब हम आपको Step-by-Step बताएँगे कि आप अपना ब्लॉग फ्री में कैसे बना सकते है| निचे दिए गए सभी स्टेप को आपको ध्यान से follow करना होगा|

तो आपको अपनी वेबसाइट बनाने के लिए आपको गूगल में सर्च करना होगा

Step #1

सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में ब्लॉगर का यूआरएल – www.blogger.com खोलना होगा| इस वेबसाइट पर आपको ब्लोगिंग से सम्बंधित कुछ जानकारियां मिलेगा, जिसे चाहे तो आप पढ़ सकते है|

Step #2

वेबसाइट खुलने के बाद आपको “Create Your Blog”  नाम से बटन दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा|

Step #3

अब आपसे इस वेबसाइट पर अकाउंट बनाने को कहेगा| आप “जीमेल की आईडी” से साइन अप कर ले, उसके बाद आपको अपनी वेबसाइट का नाम वहां पर एडिट करना होगा अगर आप अपनी वेबसाइट का नाम नहीं बदलते हैं; तो ब्लॉक्स्पॉट आपकी जीमेल आईडी का डिफॉल्ट नाम लिख देगा|

उसके बाद आपके सामने एक स्क्रीन आएगी जिस पर-

Create free blog

Step #4

“क्रिएट न्यू ब्लॉग” लिखा होगा उस पर क्लिक करके जितने भी चाहे उतने प्रकार के आप अलग-अलग ब्लॉग अपने एक ही गूगल अकाउंट से बना सकते हैं “क्रिएट न्यू ब्लॉग” पर क्लिक करने के बाद जैसा ऊपर इमेज में दिखाई दे रहा है आपको वहां अपने ब्लॉग का Title, Address(आपके ब्लॉग का यूआरएल) देना होगा|

उदाहरण के तौर पर अगर आप अपने ब्लॉग में कहानियां लिखना चाहते हैं; या किसी मोबाइल के बारे में उसका रिव्यू करना चाहते हैं| तो आपको उस से जुड़े नाम टाइटल में आपको लिखने होंगे जैसे ही आप टाइटल में “कहानियां” लिखेंगे तो आपके सामने नीचे उस टाइटल का एक एड्रेस अपने आप ही बन कर आपको दिखेगा उदाहरण – “hindikahaani99.blogspot.com” अगर एड्रेस बार में लिखें कि यह अवेलेबल नहीं है तो यूआरएल एड्रेस में बदलाव करते रहे जो अवेलेबल होगा आपको मील जायेगा|

उसके बाद आपको अपने ब्लॉगर के लिए थीम सिलेक्ट करना होगा| उसके बाद “create blog” “क्रिएट ब्लॉग” पर क्लिक करें. यहाँ क्लिक करते ही आपका ब्लॉग बिलकुल फ्री में बन जायेगा|

अगर आप चाहते हैं की आपकी यूआरएल में “hindikahaani99.blogspot.com” की जगह “kahaniyan.com” हो तो आपको पैसे देकर के इस नाम का डोमेन खरीदना होगा! लेकिन मुझे नहीं लगता कि अभी इसकी कोई ज़रुरत होगी|

अगर आप चाहे तो आप अपना “blog” “ब्लॉग” का नाम और “themes” “थीम्स” दोनों ही बाद में बदल सकते हैं|

उसके बाद आप “view blog” के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे और अपने कहानियां पर जाएंगे. बाय तरफ मैं आपको “view blog” का ऑप्शन भी मिलेगा जहां पर आप क्लिक करके अपने ब्लॉग को देख सकते हैं| उस पर आपको न्यू पोस्ट का ऑप्शन मिलेगा जहां पर आप अपने पोस्ट के बारे में लिख सकते हैं, और आप उसमें फोटो तथा वीडियो अटैच करके पब्लिस पर क्लिक कर ब्लॉग को पोस्ट कर सकते हैं|

ब्लॉग में पोस्ट कैसे डालें?

ब्लॉग बनाने के बाद जो सबसे जरूरी चीज होती है इसपर पोस्ट डालना, आखिर एक ब्लॉग का उद्देश्य तो यही रहता है कि हम उसपर नये-नये पोस्ट डालते रहे| नया पोस्ट add करने के लिए सबसे पहले Blogger के लेफ्ट साइड में आपको Posts का आप्शन दिखेगा| वहां क्लिक करने के बाद राईट साइड में प्लस(+) का sign दिखेगा, वहां से आप नए पोस्ट को add कर सकते है, जैसा निचे इमेज में दिखाई दे रहा है|

Create new post on blog

जब आप उस प्लस sign पर क्लिक कर देंगे तो आपको एक एडिटर बॉक्स दिखाई देगा जहाँ पे आप अपनी स्टोरी या कोई भी कंटेंट लिख सकते है| एडिटर बहुत ही सरल बनाया गया है इसे आप बहुत ही आसानी से समझ जायेंगे|

blogger post

अपने कंटेंट लिखने के बाद उसे राईट साइड में Publish बटन पर क्लिक कर उस पोस्ट को अपने ब्लॉग पर पब्लिश कर सकते है|

Blogger Options:

अब आईये जानते है ब्लॉगर के कुछ आप्शन के बारे में कि इस अपने ब्लॉग को और कितना अच्छा बना सकते है| इस आपके लिए बहुत सारे आप्शन मील जायेंगे|

Settings

के ऑप्शन में आप अपने ब्लॉक्स्पॉट का लोगो भी चेंज कर सकते हैं, साथ ही साथ आप मीनू में नए ऑप्शंस को भी डॉल सकते हैं; और आप अपने ब्लॉग का नाम भी सेटिंग्स में बदल सकते हैं थोड़ा विस्तार से सेटिंग्स को देखने के बाद आपको उसमें सारी चीजें समझ आने लगेंगे|

Themes

“थीम्स” ऑप्शन मैं जहां आप ब्लॉगर की तरफ से मिले थीम को अपने मन मुताबिक बदल सकते हैं| अगर आपको ब्लॉगर की थीम पसंद नहीं आते तो आप कोई और थीम को गूगल से डाउनलोड करके लगा सकते हैं|

Pages

“पेजेस” के ऑप्शन में जहां पर हम पेजेस को पब्लिस कर सकते हैं| अगर आप अपनी प्राइवेसी पॉलिसी का पेज बनाना चाहते हैं! या आप चाहते हैं कि अबाउट, कांटेक्ट अस का पेज बनाएं तो आपको इस ऑप्शन का इस्तेमाल करना होगा|

Stats

“स्टेटस” ऑप्शन में जाने पर हम अपने ब्लॉक पर आने वाले लोगों को देख सकते हैं| मतलब आपके ब्लॉग पर कितना ट्रैफिक आ रहा है ये सब देख सकते है|

ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाना बहुत ही आसान है और यह फ्री में भी बनता है;

जैसा कि आप सब इस तस्वीर में देख सकते हैं| मैंने आपको एक ब्लॉग बनाकर और उसे पोस्ट करके, आपको यह दिखा दिया कि बिना कोडिंग के और फ्री में एक ब्लॉग कैसे बनाएं, आशा करता हूं कि आप भी उतनी ही तेजी और सरलता के साथ बनाएंगे और उसका इस्तेमाल करेंगे| अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें|

अगर आप इस आर्टिकल में दिए गए स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो आप बड़ी ही आसानी से और कम समय में अपना एक खुद का ब्लॉग बना सकते हैं; साथ ही उसपर काम कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं| अगर आपको किसी और विषय में परेशानी हो रही हो और आप चाहते हैं कि हम उस विषय पर एक अलग से ब्लॉग लिखें तो आप हमारे कमेंट सेक्शन में जरूर हमें बताएं|

6 COMMENTS

  1. Hello,
    I like Your articles. I liked it you are a great writer. I appreciate your work you are working hard. I have to bookmark your website. I will visit your website again soon.

  2. ये बहुत शानदार जानकारी है, मुझे ये सब पढ़ कर बहुत सारी चीज़े सिखने को मिली है। धन्यवाद

  3. Thank you sir for this important information.
    बहुत ही अच्छे तरीके से आपने step by step समझाया मुझे बहुत सी जानकरी मिली आपके इस airtical से |

  4. क्या blogger से blogging करने में income होगा इस topic में एक airtical या video सर please.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here