Money Transfer और Payment के लिए #5 सबसे Best Mobile Apps

4
Top 5 Apps For Money Transfer

आज कल हम सभी को किसी न किसी Shop, Mall, Petrol Pump, Agency में या दोस्तों को Money Transfer करने की जरुरत तो पड़ती रहती है। ऐसे में ज़रुरी नही की आप हर टाइम Cash या अपना Debit Card साथ में लेकर चले। ऐसी समस्याओं को ध्यान में रखकर इस पोस्ट में आज हम बात करने वाले है Money Transfer और Payment के लिए #5 सबसे Best Mobile Apps के बारे में। आजकल ऐसे कई Apps आ चुके है जो आपके बड़े से बड़े लेन-देन को आसान कर देते है।

सरकार ने Cashless India बनाने के संकल्प लिया है जिसको पूरा करने के लिए आज Government के द्वारा Online Payment करने पर कई प्रकार के छुट व आकर्षक Offers दिए जा रहे है । आज भारत के लगभग हर दुकान हर Mall पर ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा उपलब्ध है।

अब तो लगभग सभी पेमेंट एप्प पर Online Payment, Mobile Recharge, Bill Payment कि सुविधा उपलब्ध है जिससे यह पता चलता है सभी संस्था Online Money Transfer के लिए तैयार है|

बहुत कम लोगों को ऐसे apps के बारे में पता होता है जो money transfer के साथ साथ आपको online earning करने और बचत करने का भी मौका दें। हम इस पोस्ट में आपको ऐसे apps के बारे में बताने वाले है जो आपको money transfer के साथ online earning में भी सहायता करते है।

Note:- सभी अप्प्स से लेन-देन करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके Bank Account से लिंक होना चाहिए और साथ में आपके पास ATM Card भी होना जरूरी है|

Top 5 Apps For Money Transfer

तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते है उन पांच एप्लीकेशन के बारे में जिससे आप अपने बैंक के पैसे को इंटरनेट कि मदद से दूसरे के बैंक में तुरंत डाल सकते है|

#1 Google Pay

Google pay को मैं अब तक का best money transfer app मानता हूँ जो आपकी money को बिल्कुल safe तरीके से transfer करता है। गूगल पर हम सबको अटूट भरोसा है, तो इसमें किसी भी प्रकार का hack होना तो संभव ही नही है । Google pay में आप अपना बैंक अकाउंट add कर के आसानी से लेन-देन कर सकते है।

इसकी सहायता से आप बिजली का बिल, Water Bill, Mobile Recharge भी कर सकते है। इसपर Bill Pay करने पर Rewards भी जीत सकते है।

अगर आप Google Pay को refer करते है तो आप यहाँ पर 81₹ तुरंत Money Earn कर पाएंगे जो सीधे आपके बैंक अकाउंट में पहुँच जायेगा|

Facility

  • Bank to bank transfer
  • UPI का भरोसा
  • 100% safe and tested

डाउनलोड करे

#2 BHIM App

Bhim App भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन लेन-देन को बढ़ाने के लिए बनाया गया एक App है । जो money transfer करने और money को लेने के लिए बनाया गया है। इसका उपयोग करके कोई भी यूजर या दुकानदार Payment ले या दे सकते है।

इस एप्लीकेशन को खुद भारत के प्रधानमंत्री ने लांच किया था और इसके विशेषताओं के बारे में अच्छे से जानकारी दिए थे। लांच होते ही इसे लाखो लोगो ने डाउनलोड कर लिया था।

BHIM एप्प क्या है? और भीम एप्प का उपयोग कैसे करे?

Facility

  • Bank to bank transfer
  • UPI का भरोसा
  • 100% safe and tested
  • Government App

डाउनलोड करे

#3 PhonePe

फ़ोन पे एक trusted money transfer app माना जाता है, जिसे 2015 में launch किया गया था। इसके जरिये आप UPI का use करके आसानी से Money Transfer कर सकते है । Phoneपे 24×7 help और Money Refund करने की सुविधा भी देता है। इसकी सहायता से बिल पे करने पर आपको reward भी मिलते है।

PhonePe की सहायता से आप Mobile Recharge, Bill Pay, DTH Recharge, Electricity Bill भी Pay कर सकते है।

अगर आप अपने mobile से PhonePe शेयर करके अपने फ्रेंड का PhonePe बनाते हो तो आपको आपके पहले Transaction पर 150₹ का cash free मिलता है जिसका उपयोग करके आप रिचार्ज आदि कर सकते है।

डाउनलोड करे

#4 Amazon pay

अमेज़न पे भी बहुत ही अच्छा Money Transfer App है जो आपको money transfer करने के साथ साथ bill pay, mobile recharge और अमेज़न से शॉपिंग करने की भी सुविधा देता है । इसमें आप cashback ऑफर्स लगा के अपने recharge पर अच्छा खासा रुपया बचा सकते है।

Amazon pay का use करके recharge करने पर आपको हर महीने minimum 30₹ का cashback भी मिल जाता है। आपको बता दूँ कि अमेज़न भी एक बहुत बड़ी कंपनी है जिसने अपना पेमेंट एप्प बनाया जिसका आनंद आप ले सकते है|

डाउनलोड करे

#5 PayTm

शायद हम से कोई भी ऐसा नही होगा जिसने PayTm का नाम नही सुना होगा। PayTm आपको money transfer से लेके Recharge, Bill Pay, Movies Tickets, Shopping इत्यादि की भी सुविधा देता है।

Paytm एक UPI app होने के कारण आपको किसी भी वक्त एक बैंक से दुसरे Bank में Transactions करने की सुविधा मिलती है| इनमें आप Coupons का use करके अपने रिचार्ज और Bill pay पर full amount refund भी जीत सकते है। आप PayTm mall से shopping का भी आनन्द ले सकते है। PayTm काफी trusted एप्लीकेशन है।

अगर आप Paytm के Business app का इस्तेमाल करते है तो आपको कई आकर्षक cashback offers मिल जाते है जैसे यदि आप PayTm के qr code को scan करके 5 पेमेंट लेते है तो आपको 100₹ का cashback फ्री दिया जाता है।

Paytm से movies ticket books करने पर भी आपको cashback मिलता है जिसका use करके आप अगली movie बुकिंग पर छूट पा सकते है। Paytm आपको Bus ticket book करने पर भी अच्छा कैश बैक देता है जिसके जरिये आप shoping और recharge कर सकते है।

डाउनलोड करे

दोस्तों, ऊपर बताये गए सभी एप्लीकेशन एकदम सुरक्षित है| जिसका उपयोग आप भारत में कही भी और किसी भी टाइम कर सकते है| सभी एप्प UPI के द्वारा पैसे ट्रान्सफर करती है इसलिए यह काफी तेज़ी से पैसे भेजता है| UPI के द्वारा पैसे भेजना या लेना एकदम फ्री है इसके लिए आपको किसी प्रकार का चार्ज नहीं देना पड़ेगा|

अब मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का यह लेख काफी पसंद आया होगा अगर हाँ तो इसे जरूर शेयर करे ताकि और लोगो तक ये जानकारी आपके द्वारा पहुंचे जिससे उनकी भी मदद हो जाये|

Guest Post By: Abhinav
About Blogger: मैं एक टेक ब्लॉगर हूँ और मैं अपने blog techsung.in पर आपको ऐसी कई जानकारी देता रहता हूँ।

4 COMMENTS

  1. सर , आपके ब्लॉग पर प्रायोजित खोजे यानी Sponsored Searches का जो Ad लगा हुवा है वो क्या होता है और इसे अपने ब्लॉग पर कैसे लगाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here