भारत में फेमस 5 बेस्ट शार्ट्स विडियो एप्लीकेशन

0
Short Video Apps

दोस्तो, आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे 5 ऐसे शार्ट्स विडियो एप्लीकेशन की जो वर्तमान समय में ट्रेंडिंग में चल रहे है। देखा जाए तो अभी के समय शॉर्ट वीडीओ ऐप एंटरटेनमेंट का खजाना माना जाने लगा है, भारत में शॉर्ट वीडीओ ऐप का चलन जोरों पर है और Reels Instagram, Josh, MX Takatak, moj, Facebook Short, Chingari, Mitron, Youtube Shorts और Trell जैसे प्लैटफॉर्म्स पर आपको अनेक तरह के रोचक वीडियोज मिल जाते हैं, जिनसे लोगो का बहुत एंटरटेनमेंट होता है,तो आज इस पोस्ट में हम कुछ ऐसे ही ऐप की बारे में बात करेंगे साथ ही जानेंगे की उनकी खासियत क्या है, उनके फीचर्स क्या क्या है इत्यादि।

5 बेस्ट शार्ट्स विडियो एप्लीकेशन

दोस्तो जैसा की आप जानते ही होंगे की भारत में जैसे ही TikTok बैन हुआ उसके बाद Short Video ऐप्स की जैसे बाढ़ सी आ गई है उदाहरण के तौर पर जैसे – moj, Reels By Instagram, Facebook Short, MX TakaTak, trell, Josh, Chingari, YouTube shorts जैसे कई ऐप के बहुत से यूजर हर दिन ऐक्शन,कॉमेडी, इमोशन समेत ढेरों अन्य तरह के करोड़ों वीडियो देखते रहते हैं और खुद को एंटरटेन करते रहते है।तो आज हम आपको भारत में टॉप 5 शॉर्ट वीडियो ऐप्स के बारे में बताएंगे, जो कि कई तरीकों से बेस्ट है, जिनपर अनेक कंटेंट क्रिएटर अपने दिन के घंटों बिताते हैं और सैकड़ों वीडियोज को बनाकर कर लोगो को इंटरटेंट करते है। साथ ही साथ यहां बहुत से इंफ्लुएंसर्स के वीडियो को देखकर लोग खुद भी वीडियो बनाते हैं। देखा जाए तो इन सभी ऐप्स की प्रेरणा एक तरह से टिकटॉप से ही मिली है और यही वजह है कि इन सभी ऐप्स के आज वर्तमान समय भारत में करोड़ों यूजर्स हैं।

#1 MX TakaTak

Tayal Download – 100 million+
Play Store Rating – 4.2

यह शॉर्ट वीडीओ ऐप MX Media and Entertainment द्वारा क्रिएट किया गया है।यह ऐप भारत के सबसे पॉपुलर शॉर्ट वीडियो ऐप्स में से एक है, जिसे गूगल प्ले स्टोर से लगभग 10 करोड़ से ज्यादा लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चुका हैं। क्रिएटर्स का ऐसा मानना है कि इस प्लैटफॉर्म पर लगभग 15 लाख से ज्यादा इंफ्लुएंसर्स हैं, जिनके वीडियो देखकर लोग एंटरनेंट होते हैं। इस ऐप पर ट्रेंडिग वीडियोज के साथ ही
Cooking, Beauty, Dance, Lip-sync, Singing, Tech, Fashion style,Jokes, Trick, Challenge, Comedy, Bollywood सेक्शन में आए दिन लाखों वीडियो डाउनलोड होते हैं।

#2 Reels by Instagam

Tayal Download – 1 B+
Play Store Rating – 4.3

दोस्तो जैसा की अपको पता ही होगा की इंस्टाग्राम पर रील्स नाम से शॉर्ट वीडियो फीचर को अभी हाल ही में इंट्रोड्यूस किया गया था, जिसमें इंस्टाग्राम के सभी यूजर टिकटॉक की तरह ही तरह-तरह के फिल्टर और फीचर की मदद से बहुत तरह के रोचक शॉर्ट वीडियोज बना सकते थे। यह फीचर reels के नाम से जाना जाता है जो लॉन्च होते ही दुनियाभर में छा गया और भारत के साथ दुनियाभर में करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल करने लगे ।जब यह फीचर reels के रूप में प्रसिद्ध हो गया तो इसकी सफलता के बाद स्वयं फेसबुक ने भी Facebook शॉर्ट वीडीओ नाम से सेक्शन शुरू किया,और वहा भी सभी लोग हर दिन करोड़ों वीडियो देखते लगे।

#3 Moj

Tayal Download – 100million+
Play Store Rating – 4.3

इस ऐप को भारतीय यूजर्स के लिए शेयरचैट के द्वारा तैयार किया था और समय के साथ यह धीरे धीरे शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप काफी पॉपुलर हो गया है। मोज ऐप के भारत में करोड़ों यूजर्स हैं जहा पर उन्हे हर तरह का इंटरटेनमेंट मिलता रहता है।इस ऐप में भी आपको बाकी शॉर्ट वीडीओ ऐप की तरह ही फनी म्यूजिक डायलॉगग,यूजर्स फन म्यूजिक वीडियो, लिंप सिंक डबिंग वीडियोज के साथ ही बहुत से एक्टर-एक्ट्रेस के भी शॉर्ट वीडियो भी देखने को मिल जाते है।इसमें भी आप बहुत तरह के सेक्शन वीडियोज देखने को मिल जाते है।

#4 Josh

Total Download – 100million+
Play Store Rating – 4.1

यह ऐप भी बाकी सभी शॉर्ट वीडीओ ऐप की तरह काफी फेमस है।मोज की तरह ही जोश भी पॉपुलर शॉर्ट वीडियो प्लैटफॉर्म है, जिसके लगभग 10 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स हैं। इसमें भी आपको कई तरह के फिल्टर और इफेक्ट्स देखने को मिल जाता है जिसकी सहायता से आप काफी रोचक वीडियोज बना सकते हैं। इस ऐप पर आप बहुत ही आसानी से सिंगल या डुएट वीडियो शूट कर सकते हैं, जिसमे म्यूजिक ऐड किए जा सकता हैं।और इसकी खास बात यह है कि इसे आप अपनी स्थानीय भाषा में भी आसानी से फीड कर सकते हैं। इस ऐप के वीडियो आप आसानी से किसी भी दूसरे प्लैटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं। आजकल तो बहुत सारे ऐसे स्मार्टफोन्स आ रहे है जिसमे जोश ऐप प्री-इंस्टॉल रहता हैं।

#5 Chingari

Total Download – 50million+
Play Store Rating – 3.9

भारत में चिंगारी शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप्स भी काफी पॉपुलर हैं, जिसे बहुत से लोगो द्वारा वर्तमान समय में डाउनलोड किया जा चुका हैं।इस ऐप्स पर भी आप अनेक तरह के स्पेशल इफेक्ट्स और फिल्टर की मदद से काफी अलग तरह के वीडियो बना सकते हैं।यह शॉर्ट वीडीओ ऐप भारत में आम लोगों को आसानी से इंटरनेट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई रहा है और साथ ही हर दिन लाखों लोग यहां अनेक तरह के वीडियो अपलोड करते हैं और करोड़ों लोगो द्वारा उसे देखा भी जाता है।

निष्कर्ष

दोस्तो जैसा की आपने देखा की मेरा यह पोस्ट टॉप 5 ट्रेंडिंग शॉर्ट वीडीओ ऐप से सम्बन्धित था, जिसमे मैने आपको कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में बताया है जो लोगो द्वारा काफी पसंद किया जाता है और जिसके करोड़ों के संख्या में युजर्स है। उम्मीद है दोस्तो आपको मेरे द्वारा दी गई यह सम्पूर्ण जानकारी पसंद आई होगी। धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here