NEFT, IMPS, RTGS और UPI Online Transaction क्या है?

5
NEFT IMPS RTGS UPI

आजकाल हम लोग पैसा भेजने के लिए Online Transaction का सहारा लेते हे, लेकिन क्या आपको पाता है ये केसे काम करता है? और ये कितने प्रकार की होते है? तो आईये आज ईन सभी सवालों को जानते है-

हम लोग चार प्रकार के Online Transaction करते है-

1. NEFT
2. RTGS
3. IMPS.
4. UPI

NEFT(National Electronics Fund Transfer)

ये एक Online Money Transfer Tool हे। जिसके मदत से हम पैसा ट्रान्स्फर करते है। ये सिस्टम 2005 मे RBI द्वारा बनाया गया था। इस सिस्टम के हेल्प से हम एक दूसरे के अकाउंट मे पैसा ट्रान्स्फर कर सकते है। ये Transaction Batch-Wise Format मे किया जाता हे। इसमे पैसा भारत के किसी भी NEFT इनेबल्ड अकाउंट मे भेजा जा सकता है। NEFT Transaction के लिये सबसे पहले आपको ये बात पाता होना चाहिये कि आप जिसे पैसा भेज रहे हो उसका अकाउंट नंबर, IFSC कोड, Bank Branch का नाम और अकाउंट होल्डर का नाम आपके पास होना चाहिए|

Transaction करने का Time

ये transaction सिर्फ वर्किंग समय मे किया जा सकता है। ये Holiday पर नही किया जा सकता। Normal Day मे सुबह 8 बजे से शाम को 7 बजे तक और शनिवार को सुबह 8 बजे से दोपहर को 1 बजे तक होता हे।

NEFT Transaction का कोई Maximum और Minimum लिमिट नही है।

पेमेंट गेटवे क्या है? जानिए भारत के 5 सबसे बेहतरीन पेमेंट गेटवे सर्विस

RTGS(Real Time Gross Settlement)

RTGS एक एसा सिस्टम है जिसके मदत से आप पैसा ट्रान्स्फर तुरंत कर सकते है। ये भी 2005 मे बनाया गया था। अगर आप 2 लाख रूपए से अधिक किसी को तुरंत पैसा भेजना चाहते है तो आप RTGS के मदत से ये transaction कर सकते है।

इसके Transaction करने का समय

इस transaction का टाईम NEFT की जैसा ही है। Holiday पे ये काम नहीं कर पायेगा। सोमवार से शुक्रवार सुबह 9 बजे से 4:30 बजे और शनिवार सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक।

इस Transaction का Minimum Limit 2 लाख रुपया और Maximum Limit इसका नही है।

इसका Charge होता है-

2,00000-5,00000 Rs 30/Transaction
Above 5,00000 Rs 55/Transaction

IMPS(Immediate Payment Transfer)

IMPS यानी Immediately Payment Service पैसा ट्रान्स्फर करने का एक एसा टूल है जिसके मदत से तुरंत पैसा ट्रान्स्फर किया जाता सकता है। RTGS और NEFT Transaction मे पैसा ट्रान्स्फर करने के लिए कुछ टाईम लगती है लेकिन IMPS द्वारा तुरंत हो जाता है।

इसे NPCI यानी National Payment Corporation Of India द्वारा 2010 मे बनाया गया था। इस टूल के मदत से Real Time Money Transfer होता है|

पैसे ट्रान्सफर करने का समय

IMPS मे 24 घंटे में किसी भी टाईम पैसा ट्रान्स्फर किया जाता सकता है।

Limit and Charges

IMPS का Minimum Transaction लिमिट 1 रूपए और Maximum लिमिट 2 लाख रूपया/Transaction होते है।

IMPS Transaction का चार्ज- 

10,000 तक – Rs2.5/Transaction
10,000 से 1,00000 तक – Rs5/Transaction
1,00001 Rs15/Transaction.

UPI(Unified Payment Interface)

UPI कि सुरुआत हुआ 2016 मे था, इसे NPCI द्वारा बनाया गया था जब देश मे 500 और 1,000 के नोट बंद किया गया था। तब लोगो को कैश कि बहुत परेशानी हुई थी। उसी समय सरकार ने Cashless इकोनॉमी पे जोर दिया था ताकि कैश कि परेशानी सामने ना आए। इसलिए प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी UPI को Launch किया था।

ये IMPS Transaction की तरह काम करती है। हम UPI के मदत से Recharge, Bill Payment, DTH Recharge इत्यादि कर सकते है। UPI के मदत से किसी भी Bank खाते मे तुरंत पैसा ट्रान्स्फर किया जाता है। यह बहुत आसान और सुरक्षित पेमेंट आप्शन है।

कुछ UPI ऐप

  1. BHIM UPI App
  2. Google Pay
  3. Phonepay
  4. Paytm, इत्यादि|

BHIM एप्प क्या है? और भीम एप्प का उपयोग कैसे करे?

इसके अलावा आप किसी भी बैंक का UPI एप्लीकेशन इनस्टॉल कर सकते है। Google Play store मे आपको बहुत सारे UPI ऐप मिल जायेंगे।

समय, चार्ज और लिमिट

ये अभी फ्री है अगर इसका चार्ज किया जाएगा तो इसका चार्ज होगा 50 पैसा 1,00000 के एक Transaction के लिए| इसका लिमिट हे Daily 10 Transaction और Total 1 लाख रूपए 10 बार मिलाके। मतलब आप 1 लाख रुपये चाहे एक बार करो या दश बार में|

दोस्तों, ऊपर मे बताया गया सभी प्रकार Transaction एकदम सुरक्षित है और ये सभी Transaction RBI के निगरानी में होता है| अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप इसे ज़रूर शेयर करे या फिर आपकी कोई समस्या या सुझाव है तो निचे कमेंट कर सकते है|

Guest Post: बिकाश

5 COMMENTS

  1. It’s really a great and helpful piece of information. I am glad that you simply shared
    this useful information with us. Please keep us up to
    date like this. Thank you for sharing.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here