Online Shopping कैसे करते है? कौन सा वेबसाइट होगा बेहतर?

9
Online Shopping Hindi

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आप सबका हमारे आज के इस Article पर, आज मैं आप सभी दोस्तों को बताने वाला हूं Online Shopping के बारे में। आप सभी ने अक्सर ही कहीं ना कहीं Online Shopping के बारे में सुना होगा, और अगर आप इस ब्लॉग पर उपस्थित हैं तो निश्चित ही आपको Online Shopping के बारे में पता होगा या फिर आपको इसके बारे में और जानने की इच्छा होगी।

आज मैं आप सबको पूरी डिटेल में Online Shopping के बारे में बताने वाला हूं की Online Shopping क्या है? ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से हम सब क्या क्या ख़रीद सकते हैं? Online Shopping करने के फायदे? Online Shopping कैसे करें? और साथ ही Amazon और Boodmo वेबसाइट के बारे में भी जानेंगे।

ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान होने वाली तमाम गतिविधियों को बारीकी से आज हम सब जान पाएंगे, Online Shopping की संपूर्ण जानकारी के लिए आप सबको इस ब्लॉग के साथ बना रहना होगा और इसे पूरा पढ़कर Online Shopping के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी होगा।

Online Shopping क्या है?

दोस्तों आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में, बेहद मुश्किल से ही हम सबको खुद के लिए समय मिल पाता है, और निश्चित ही आप इस समय को खुद के लिए एक बेहतर ढंग से उपयोग करना चाहते होंगे ना की अपने जरूरत के सामानों को बाजार में जाकर खुद से खरीदने की.

इन सभी कठिनाइयों को देखते हुए तमाम बड़ी कंपनियों ने Online Shopping का concept बाजार में लाया है, जिससे कि हम सब ऑनलाइन घर बैठे अपनी जरूरत के सामानों की ख़रीददारी बेहद आसानी से कर सकते हैं।

इसी पूरे प्रक्रिया जिसमें कि हम सब घर बैठे अपने स्मार्ट फोन के माध्यम से अपने जरूरत के सामानों की ख़रीददारी कर सकें इसको ही Online Shopping का नाम दिया गया है।

Online Shopping से क्या क्या ख़रीद सकते हैं?

ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से अब हम सब तकरीबन हर प्रकार के प्रोडक्ट्स की ख़रीददारी बेहद आसानी से कर सकते हैं।

Online Shopping करने के लिए, आप इतना समझ लीजिए की आप अपने मन में जो कुछ भी खरीदने के बारे में सोच सकते हैं वह चीज आपको ऑनलाइन अवेलेबल हो जाएगा।

इन तमाम प्रोडक्ट्स में शामिल है :

Television, Smartphone, Refrigerator, Guitar, Laptop, Soap, Detergent, Car Spare Parts, Batterymantra, Bike Parts, Furniture, Books, Medicine, Supplements, Camera, Luggage Bags आदि यह लिस्ट एक ना खत्म होने वाली लिस्ट है।

Online Shopping करने के फायदे?

Online Shopping करने के कई सारे फायदे हैं, कुछ फ़ायदों के बारे में चलिए बात करते हैं:

  1. आप सब बिना किसी भागदौड़ के घर बैठे अपने पसंद के किसी भी प्रोडक्ट की ख़रीददारी कर सकते हैं।
  2. अक्सर आप सब किसी दुकानदार के पास जाते होंगे, तब आपको उस दुकान के मालिक के द्वारा उसके द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट की ख़रीददारी करने पर मजबूर करने का प्रयास करता है, मगर Online Shopping के माध्यम से आप बिल्कुल ही अपने मनपसंद चीजों की ही ख़रीददारी कर सकते हैं।
  3. Online Shopping के माध्यम से हम सबका बेहद अमूल्य समय बच जाता है।
  4. आप सब दिन में किसी भी समय 24*7 Online Shopping कर सकते हैं, जोकि निश्चित तौर पर ऑफ लाइन शॉपिंग में संभव नहीं है।
  5. Online Shopping में हम सबको Range of Products के बीच सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिल जाता है।
  6. Online Shopping के माध्यम से कई प्रकार से हम सब अपने पैसों को भी बचा सकते हैं। (इसके बारे में मैं और डिटेल में अगले ब्लॉग पर बात करूँगा)

Online Shopping के लिए कौन सा वेबसाइट होगा बेहतर?

Online Shopping के लिए आपको तमाम बड़े E-commerce Websites मिल जाते हैं, जैसे कि: –

  • Amazon
  • Flipkart
  • Snapdeal
  • Myntra
  • ShopClues
  • PayTm
  • Boodmo

तथा आप अपने जरूरत के सामानों के हिसाब से भी Best E-commerce Websites in India को Google Chrome Browser पर सर्च करके भी उस वेबसाइट से Online Shopping कर सकते हैं।

एक बात का ध्यान रखे हमेशा Trusted Website से ही शोपिंग करे| अगर आपको लगता है कि यह वेबसाइट नया है तो आप Cash on Delivery आप्शन ही चुने। 

Online Shopping कैसे करें?

इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए अगर आप नीचे दी गई steps को फॉलो करते हैं, तो आप बिल्कुल कम समय में एक बेहतर प्रोडक्ट की तलाश ऑनलाइन करके उसकी Home Delivery  करवा सकते हैं:

Step 1: Google Browser पर अपने प्रोडक्ट का विवरण दें!

Google Browser खोलने के बाद आपको अपने प्रोडक्ट की जानकारी देनी होगी जैसे- “Apple Smartwatches for men”.

Step 2: Google Browser पर अपने प्रोडक्ट को खोजें!

Webpage खुलने पर आपको कई सारी Online Shopping Website list 2020 दिखाई जाएगी। इन सभी वेबसाइट लिस्ट में से अपने पसंद की प्रोडक्ट को सर्च करें।

Step 3: Google Browser से अपनी पसंद की वेबसाइट पर जाएं!

अपने पसंद की प्रोडक्ट मिलने पर आप उस वेबसाइट पर Redirect  हो जाएं।

Step 4: Add to Cart Or Buy Now पर क्लिक करें!

वेबसाइट खोलने के बाद आप अपने प्रोडक्ट को Add to Cart या फिर Buy Now के ऑप्शन पर क्लिक करने पर payment page पर redirect कर दिए जाएंगे।

Step 5: Payment Mode सेलेक्ट करें!

अपने पसंद की Payment Mode सिलेक्ट करने पर अगर आपका उस वेबसाइट पर Account होगा, तब निश्चित ही आपकी बुकिंग स्वीकार कर ली जाएगी अन्यथा आपको पहले Create Account Page पर भेज दिया जाएगा।

अकाउंट बनाने की प्रक्रिया बेहद आसान होती है जिसमें आप बस केवल कुछ Important Details (Name, Phone Number, Email Address, Home Address etc.) देकर अपना अकाउंट एक्टिवेट करवा सकते हैं, जिससे कि आप अपनी बुकिंग को पुनः से चालू कर सकते हैं। अगर आपके पास GST Account है तो उसे भी एड कर दे ताकि आपको टैक्स में भी सुविधा मिल सके।

Step 6: Delivery At Home

Payment Mode सिलेक्ट करने के बाद, आपके प्रोडक्ट की बुकिंग स्वीकार कर ली जाएगी तथा निश्चित ही आपके घर तक Estimated Delivery Time(04-25 Business Days) में पहुंचा दिया जाएगा।

Online Shopping के माध्यम से शॉपिंग करते वक़्त payment कैसे करें?

इन सभी ऑनलाइन वेबसाइट्स पर, payment करने के कई सारे माध्यम उपलब्ध होते हैं, आप सब अपने जरूरत और आपके द्वारा जो बिल्कुल आसानी से हो सके, उस माध्यम से आप अपने प्रोडक्ट की payment कर सकते हैं।

और अगर आप सब पहली बार Online Shopping कर रहे हो तथा आपको ऑनलाइन payment करने में हिचकिचाहट हो रही हो, तो आपको एक Pay on Delivery(Cash On Delivery) का भी ऑप्शन मिल जाता है, जिसमें कि आप जब आपकी प्रोडक्ट की आपके घर पर डिलीवरी हो जाएगी तभी आपको उसका payment करना होगा।

कुछ आसान तरीके जिससे कि आप ऑनलाइन payment कर सकते हैं वह है:

  • Debit Cards
  • Credit Cards
  • Net Banking
  • Pay On Delivery
  • EMI(Equated Monthly Installments)

जी हां दोस्तों आप सब अपने सामान की EMI के माध्यम से भी कर सकते हैं, जिससे कि अगर आप खरीदारी करते वक्त complete payment करने में समर्थ नहीं है तो आप उसका EMI  के माध्यम से भी payment कर सकते हैं।

Amazon.com Website क्या है?

Amazon.com  एक US based Online Shopping करने के लिए एक बेहद अच्छी तथा Genuine वेबसाइट है, इस वेबसाइट के माध्यम से हम सब अपने मन चाहे प्रोडक्ट की ऑनलाइन ख़रीददारी कर सकते हैं।

Amazon.com Website दुनिया के सबसे बड़े ई-कॉमर्स वेबसाइट में से एक है, जिसका की सर्विस तथा कस्टमर केयर सपोर्ट सिस्टम बेहद लाजवाब है तथा इस वेबसाइट का Customer Base  भी बहुत बड़ा है, तथा पूरी दुनिया में इस वेबसाइट से करोड़ों की शॉपिंग हर रोज़, आम जनता के द्वारा किया जाता है।

Boodmo Website क्या है?

Boodmo सभी वेबसाइटों से अलग केवल गाड़ी के पुरजो को लिस्ट किया हुआ है। यहाँ पर आपको सभी तरह के नए-पुराने कार, मोटरसाइकिल, AC इत्यादि के पार्ट व् एक्सेसरीज मील जायेंगे। अक्सर जब हमारे गाड़ी में कोई ख़राबी आती है तो उसके पार्ट्स को पुरे शहर भर में खोजने पर भी नही मिलता, ऐसे में हमें बहुत ही मुसीबत का सामना करना पड़ता है। पर अब Boodmo वेबसाइट के आ जाने से आप किसी भी पार्ट्स को बहुत ही आसानी से ऑनलाइन ख़रीद सकते है।

इस वेबसाइट कि एक और खास बात ये है कि आप अपने कार या मोटरसाइकिल के मॉडल और साल के अनुसार कोई भी पार्ट्स मंगा सकते है। इससे आपके गाड़ी के एकदम सटीक पार्ट्स मील जायेंगे। सभी पार्ट्स के रेट भी मार्किट रेट के अनुसार ठीक-ठाक होते है।

Defective Item मिलने पर क्या करें?

अगर आपको Online Shopping के दौरान कोई प्रोडक्ट अच्छे Condition मैं नहीं मिलता है, तब आप उस प्रोडक्ट को Ex-change करने के लिए request भेज सकते हैं।

जल्द से जल्द ही आपको आपके द्वारा खरीदी गई वेबसाइट के Customer Care Support से रूबरू करवा दिया जाएगा, जिनसे कि आपको Defective Item में आ रही दिक्कतों के बारे में जानकारी स्पष्ट रूप से सांझा करना होगा जिससे कि वह आगे की Refund or Exchange Process को शुरू कर सके।

तथा आप Online Shopping करने से पहले Return or Refund Policy को अवश्य ही पूर्ण रूप से समझ कर पढ़ ले, क्योंकि कुछ प्रोडक्ट ऐसे भी होते हैं जिनका की Return  करना मुमकिन नहीं हो सकता, इस वजह से बाद में परेशान होने से अच्छा यह है कि आप पहले ही पूर्ण रूप से सब कुछ देख समझ ले।

Online Shopping Fraud से कैसे बचे?

Online Shopping करते वक्त आपको बेहद सतर्क होकर शॉपिंग करना चाहिए, क्योंकि आपकी सिर्फ कुछ ग़लतियों की वजह से आपको एक दुष्परिणाम भुगतना पड़ सकता है।

इन सभी Frauds से बचने के लिए आपको केवल Big Names and Big Brands वाले वेबसाइट से ही Online Shopping करना चाहिए।

ऑनलाइन शॉपिंग करने से पहले आप अवश्य ही उस वेबसाइट को जहां से कि आप शॉपिंग करने जा रहे हैं, उसे बेहद अच्छे से देख परख लें, तथा अपने प्रोडक्ट की Customer Reviews भी एक बार अवश्य ही देख ले, ताकि आप सभी को अपने प्रोडक्ट की पूरी असलियत का पता लगा सके।

ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान डिस्काउंट कैसे लें?

Online Shopping करने से पहले आप सबको अवश्य ही डिस्काउंट के बारे में पता होना चाहिए ताकि आप सब अपने प्रोडक्ट की असली MRP(Maximum Retail Price) से कुछ डिस्काउंट पा सके।

अक्सर बड़ी कंपनियां जैसे Amazon, Flipkart, Paytm  के द्वारा नए-नए ऑफर तकरीबन रोज ही अपडेट होते हैं, जिसका कि फायदा उठाकर आप सब अपने मनचाहे प्रोडक्ट को कम कीमतों पर प्राप्त कर सकते हैं।

आशा करता हूं कि आप सबको हमारा यह ब्लॉग जोकि Online Shopping के बारे में था पसंद आया होगा, तथा आप सब को इस आर्टिकल के माध्यम से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा।

तो अब अगर आपसे कोई व्यक्ति पूछता है की Online Shopping क्या होता है? तब आप उसे Online Shopping के ऊपर पूरी जानकारी दे सकते हैं, या फिर आप उसे इस ब्लॉग का लिंक भी शेयर कर सकते हैं जिससे कि उसे इस टॉपिक पर पूरी जानकारी मुफ्त में मिल जाएगी।

9 COMMENTS

  1. अपने बहुत ही अच्छी जानकारी साँझा की है आपके इस पोस्ट को पढ़कर बहुत अच्छा लगा और इस ब्लॉग की यह खास बात है कि जो भी लिखा जाता है वो बहुत ही understandable होता है.

  2. भाई आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है इससे मेरी ही नहीं बल्कि बहुत सारे लोगो की प्रॉब्लम solve हो गयी है इस तरह की अच्छी जानकारी देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद भाई

  3. जो लोग नये हैं और जिन्होंने आज तक कभी ऑनलाइन शॉपिंग नहीं की, उनके लिए काफी उपयोगी लेख है।

  4. अपने बहुत ही अच्छा लेख लिखा है, आप इसी तरह हमारे साथ अपने ज्ञान को शेयर करते रहिये, थैंक्स,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here