स्मार्ट लोगो के लिए #10 सस्ते स्मार्ट गैजेट

0
10 smart cheap gadgets for smart people

आज के युवा अच्छी तरह जानते है कि अपने लुक को जितना अच्छा बना कर रखेंगे लोगो का आकर्षण उतना ही होगा। इसके लिए वो अच्छे और ब्रांडेड कपड़े, जूते, चस्मा इत्यादि पहनते है। साथ ही साथ सलून में भी वो अच्छा-खासा पैसे खर्च करते रहते है। लेकिन अब दुनिया स्मार्ट हो चुकी है, अच्छे पहनावे के साथ अच्छे और स्मार्ट गैजेट का भी जमाना है। इसी को देखते हुए आज हम उन स्मार्ट लोगो के लिए #10 सस्ते स्मार्ट गैजेट लेकर आये है। जिसे लेने के बाद आपके दोस्तों में आपका एक स्मार्ट पहचान बनेगा।

स्मार्ट गैजेट के फायदे

स्मार्ट गैजेट का इस्तेमाल करने से आपका एक अलग पहचान तो बनेगी ही साथ ही साथ ये आपके रोज़ाना लाइफ में भी बहुत मदद करती है। ये सब आपके मनोरंजन, फिटनेस, आपके मोबाइल फ़ोन की बैटरी, दोस्तों के साथ घुलने-मिलने में बहुत मदद करती है। ये सभी गैजेट आपके लिए उतने महंगे भी नहीं है, इसे आप बहुत ही आसानी से खरीद सकते है।

आईये अब उन 10 Smart Cheap Gadget के बारे में बात करते है-

#1 Mi Smart Band 5

Mi Band - HRX Edition with smartphoneयदि आप अपने कलाई में बैंड या घड़ी पहनने का शौक रखते है तो ये Mi का स्मार्ट बैंड आपके लुक को और भी स्मार्ट कर देगा। समय देखने के साथ ही ये आपके रोज़ के एक्टिविटी को काउंट कर आपके फिटनेस को भी मैनेज करती है साथ ही आपको इसके लिए अलर्ट भी करती रहती है। इसपर आप अपने मोबाइल के कॉल्स व मैसेज के भी अलर्ट मिलते रहते है। मतलब फ़ोन कॉल्स के डिटेल्स आपको इस बैंड पर ही मील जायेगा। Mi Smart Band 5 को एक बार चार्ज करने पर ये लगभग 15 दिनों तक चल जाता है। इस Device का इस्तेमाल मैं काफी दिनों से कर रहा हूँ, ये मेरे कलाई पर बहुत ही खूबसूरत लगता है।

यहाँ से खरीदें

#2 Mivi Roam 2 Wireless Bluetooth Speaker

Mivi Roam 2Mivi Roam 2 बहुत खूबसूरत और प्यारा सा Bluetooth Speaker है। ये एक छोटे से पैकेट में बड़ा धमाका है। जितनी इसकी साइज़ है उसके हिसाब से तो साउंड अच्छी ही है और bass भी बढ़िया है। इसे आप अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्लूटूथ से कनेक्ट कर साउंड बजा सकते है। हैंड्स-फ्री बात करने के लिए इसमें mic और Voice Assistance भी दिया गया है। इस छोटे से स्पीकर से आप dj कि उम्मीद मत रखियेगा, एंटरटेनमेंट के लिए ये एक बेस्ट डिवाइस है।

यहाँ से खरीदें

#3 VR BOX Virtual Reality

Mi VR play 2यहाँ पर मैंने VR BOX Virtual Reality लिस्ट किया है क्यूँकि सस्ते Virtual Reality में उतना क्वालिटी नही होते है। VR BOX Virtual Reality लुक और डिजाईन में प्रीमियम लगता है और इसकी स्क्रीनिंग क्वालिटी बाकियों बजट वाले VR से बेहतर है। अगर आप 3D VR के शौक़ीन है तो ये आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा।

 

यहाँ से खरीदें

#4 Zebronics Zeb-Thunder Wireless BT Headphone

Zebronics Zeb-Thunder Wireless BT Headphoneअगर आप हाई क्वालिटी बास म्यूजिक के शौक़ीन या गेमिंग के दीवाने है तो Zebronics का ये हैडफ़ोन आपके लिए बढ़िया आप्शन है। ये हज़ार रूपए के अन्दर सबसे बेस्ट हैडफ़ोन्स में से एक है। हाई क्वालिटी म्यूजिक सुनने के साथ आप इससे फ़ोन पर बात भी कर सकते है। लुक और डिजाईन में भी ये काफी अच्छा लगता है और खास बात ये है कि ये कई कलर में आता है। आप अपने पसंद के कोई भी आर्डर कर सकते है।

यहाँ से खरीदें

#5 boAt Rockerz 255

boAt Rockerz 255अगर आप रनिंग, जॉगिंग या Gym करते है तो ये स्पोर्ट्स Earphone आपके लिए सबसे बेस्ट आप्शन रहेगा। यदि आप भारी-भरकम हैडफ़ोन में दिलचस्पी नही लेते तो ये Bluetooth Earphone आपके लिए ही बना है। 2 घंटे चार्ज होने के बाद ये लगभग 6 घंटे का बैकअप देता है। इसके फीचर की बात करे तो इसमें स्टीरियो साउंड, Noise Cancellation, वाटर प्रूफ इत्यादि features मील जायेंगे।

यहाँ से खरीदें

#6 Mi Power Bank 3i

Mi Power Bank 2iकहते है कि हमेशा एक बैकअप लेकर चलना चाहिए चाहे वो किसी भी रूप में हो। जब आप अपने मोबाइल के साथ कई सारे गैजेट लेकर घर से निकलते है तो एक पॉवरबैंक भी ज़रूर साथ लेकर चले, ये बहुत काम आती है। आपको कभी भी मोबाइल कि बैटरी ख़त्म होने का डर नही रहेगा आप फुल टाइम अपना मनोरंजन एन्जॉय कर सकते है। Mi Power Bank 3i आपके लिए बेस्ट पॉवरबैंक है, ये काफी फ़ास्ट चार्ज करता है। इससे आप अपने सारे डिवाइस कही भी चार्ज कर सकते है।

यहाँ से खरीदें

#7 iVoltaa Selfie Stick

iVoltaa Next Gen Compact Wired Selfie Stickअगर आपको सेल्फी लेने का शौक है तो आपको इस डिवाइस कि आवश्यकता जरूर पड़ेगी। iVoltaa का Next Gen Compact Wired Selfie Stick एंड्राइड और आईफ़ोन पर बहुत ही अच्छे तरीके से काम करता है। इसमें आपको कोई भी अलग से एप्प डाउनलोड करने कि ज़रुरत नही पड़ेगी। सस्ते सेल्फी स्टिक में ये सबसे बेहतर डिवाइस है। इससे आप 2 फिट कि दुरी से अपना और अपने ग्रुप कि सेल्फी बड़े आराम से ले सकते है।

 

यहाँ से खरीदें

#8 Multi Headphone Audio Splitter

Multi Headphone Splitterये एक ऐसा डिवाइस है जिससे आप एक ही मोबाइल के म्यूजिक को कई लोगो के साथ दो हैडफ़ोन पर सुन सकते है। यह आपके बेस्ट फ्रेंड को आपके साथ समय बिताने के लिए सबसे अच्छा डिवाइस है। स्कूल, कॉलेज या किसी ऐसे जगह जहाँ पर शोरगुल एकदम मना है वहां ये Headphone Splitter आपके काम आयेगा। इसपर आप दोस्त के साथ मूवी देखकर मोनोरंजन कर सकते है।

यहाँ से खरीदें

#9 SanDisk Ultra Dual 64GB USB 3.0 OTG Pen Drive

SanDisk Ultra Dual Pen Driveआजकल पेनड्राइव की ज़रुरत हर जगह होती है इसलिए आप हमेशा अपने साथ एक पेनड्राइव ज़रूर रखे, इसकी ज़रुरत कभी भी पड़ सकती है। ये Pen Drive OTG के साथ आता है मतलब आप इसे अपने मोबाइल से भी इस्तेमाल कर सकते है। लैपटॉप या मोबाइल दोनों से डाटा ट्रान्सफर कर सकते है। ये USB 3.0 है मतलब इसकी स्पीड भी काफी अच्छी है। इसमें आप 64GB तक डाटा स्टोर कर सकते है।

 

यहाँ से खरीदें

#10 Cosmus Vogue Casual Laptop Backpack

Hoteon Mobilife Business Laptop Backpacksइस लिस्ट में ये कोई डिवाइस तो नही बल्कि एक स्मार्ट बैग कि तरह ही है। जब आप कई सारे स्मार्ट डिवाइस घर से लेकर निकलते है तो आपको एक बैग कि जरूरत पड़ती होगी। ये बैग Water Resistant तो है ही साथ ही इसमें एक Anti-Theft लॉक लगा हुआ है। मतलब ये इतनी आसानी से कोई दूसरा व्यक्ति खोल नही सकता। साथ ही साथ इसमें चार्जिंग पॉइंट और हैडफ़ोन के लिए पोर्ट दिया गया है, मतलब पॉवरबैंक बैग में ही रखकर मोबाइल चार्ज कर सकते है। इसका लुक और डिजाईन काफी प्रीमियम लगता है।

यहाँ से खरीदें

ऊपर दिए गए प्रोडक्ट हमने कई लोगो के रिव्यु और खुद इस्तेमाल करके ही लिस्ट किया हुआ है। ये सभी प्रोडक्ट लगभग ब्रांडेड ही है इसलिए आपको ज्यादा सोचने कि ज़रुरत नही है। यह पोस्ट हर व्यक्ति के सभी तरह के ज़रूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। आप चाहे तो एक-एक कर सभी खरीद सकते है। खरीदने के लिए आपको ऊपर दिए गए बटन पर क्लिक कर आर्डर कर सकते है।

एकबार आप इन सभी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने लगे तो देखिएगा आपका लुक और स्टाइल और भी स्मार्ट हो जायेगा। आपसे सभी लोग इन नए गैजेट के बारे में पूछने लगेंगे। आप चाहे तो उन्हें ये लिंक शेयर कर सकते है।

दोस्तों, हमें उम्मीद है कि आपको आज का ये पोस्ट स्मार्ट लोगो के लिए #10 सस्ते स्मार्ट गैजेट बहुत पसंद आया होगा। आप इन प्रोडक्ट को आर्डर कर इस्तेमाल करिए और हमें कमेंट्स के माध्यम से बताईये कि आपको ये सभी स्मार्ट डिवाइस का इस्तेमाल कर कैसा लग रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here