डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा बिज़नेस इनकम कैसे बढ़ायें

2
Business Income www.www.techactive.in

दोस्तों क्या अपने कभी सोचा है की आपके बिज़नेस की जो वर्तमान इनकम है उसे 4 गुना से भी अधिक बढ़ा सकते है? कम्पटीशन के इस दौर में हर कोई चाहता है की हमारी कंपनी नंबर 1 बने| ये तभी संभव है जब आपके कंपनी के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोग जानेंगे| ज्यादातर नई कंपनिया या स्टार्टअप इसलिए असफल हो जाती है क्यूंकि वे लोगो तक ठीक से पहुँच नही पाते| जब तक कस्टमर के बिच ठीक से आपका प्रोडक्ट या सर्विस पहुँचेगा नही तबतक आपके बिज़नेस की इनकम बढ़ेगी कैसे? अब आप सोच रहे होंगे कि डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा बिज़नेस इनकम कैसे बढ़ायें? अगर आप चाहते है की आपका बिज़नेस नंबर 1 बने तो आपको संपर्क करना होगा एक बेहतर डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी से|

डिजिटल मार्केटिंग क्या है?

आप अपने बिज़नेस के लिए मार्केटिंग तो कराये ही होंगे, चाहे वो न्यूज़पेपर मार्केटिंग हो या डोर-टू-डोर मार्केटिंग| लेकिन डिजिटल मार्केटिंग इससे अलग डिजिटल रूप में मार्केटिंग होता है| मतलब आपके बिज़नेस के प्रोडक्ट या सर्विसेस को इन्टरनेट के द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचाना| डिजिटल मार्केटिंग को ऑनलाइन मार्केटिंग भी कहते है| ये लम्बे समय तक लोगो के बिच बना रहता है| इसमें रिसोर्स की भी ज्यादा जरूरत नही पड़ती इसलिए ये काफी सस्ता होता है|

Digital Marketing www.techactive.in

कैसे मिलेगा फायदा?

आज जमाना डिजिटल हो गया है हर कोई अपने पास एक स्मार्टफोन रखना चाहता है| आज की जनरेशन ज्यादातर अपना समय इन्टरनेट पर ही देती है| वे अपनी हर ज़रुरत को इन्टरनेट द्वारा ही ढूंडते है| डिजिटल मार्केटिंग एजेंसीयां आपके बिज़नेस के प्रोडक्ट या सर्विसेज के डिटेल्स को पूरी तरह इन्टरनेट पर पहले से ही डाल देते है और वह आसानी से कस्टमर द्वारा खोजे जाने पर मिल जाता है| आपके प्रोडक्ट या सर्विसेज को इन्टरनेट पर इस तरह दिखाया जाता है जिससे कस्टमर उसपर आसानी से आकर्षित हो जाये|

क्या-क्या करती है डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी?

डिजिटल मार्केटिंग एजेंसीयां आपके बिज़नस को पूरी तरह इन्टरनेट पर तो लाती ही है साथ में कस्टमर का भरोसा भी बढ़ाती है आपके प्रोडक्ट या सर्विसेज पर| आइये जाने किन-किन बिन्दुओ पर यह कार्य करती है-

  • आपके बिज़नेस के लिए वेबसाइट तैयार करती है|
  • वेबसाइट को गूगल पर लिस्ट करना और उसका SEO भी करती है|
  • Paid Search और Organic Search बनाती है|
  • फेसबुक, ट्विटर, इन्स्ताग्राम, पिन्तेरेस्ट इत्यादि द्वारा ऐड कैम्पेन और सोशल मीडिया मार्केटिंग|
  • लाइक्स और फोल्लोवर बढ़ाना|
  • PPC (गूगल ऐड, फेसबुक ऐड)|
  • ग्राफ़िक्स और विडियो द्वारा मार्केटिंग|
  • ईमेल मार्केटिंग|
  • मोबाइल मार्केटिंग|
  • ब्लॉग मैनेजमेंट|

कैसे करेंगे संपर्क?

हम आपको कुछ बेहतरीन डिजिटल मार्केटिंग एजेंसीयों के बारे में बताते है| उन्हें बस आप एक कॉल करिए और अपने बिज़नेस के बारे में बताईये| वो अपना काम शुरू कर देंगे और कुछ ही दिनों में आपके बिज़नस की इनकम बढ़ना शुरू हो जाएगी| आईये जानते है उन एजेंसीयों को-

1. Technix Digital Marketing

Technix Digital Marketing एक टॉप रेटेड डिजिटल मार्केटिंग कंपनी है जो आपको ऑनलाइन मार्केटिंग से जुड़ी पूरी सर्विसेज देती है| इस कंपनी के पास बहुत सारी बड़ी कंपनियों के डिजिटल मार्केटिंग का एक्स्पेरिंस है| Technix की सबसे बड़ी ख़ास बात ये है की ये इंटरनेशनल लेवल पर वर्क करती है| ज्यादातर इसके प्रोजेक्ट USA, Canada, UK, Australia जैसे देशो के ही होते है| मैं आपको आपके बिज़नेस के लिए Technix Digital Marketing से संपर्क करने के लिए इसलिए कहूँगा क्यूंकि ये आजकल भारतीय बाजारों में काफी धूम मचा रहा है|

कांटेक्ट नंबर –  +91-8795620282
वेबसाइट- technixmarketing.com

2. WatConsult

WatConsult भी डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ी सभी सर्विसेज देता है| ये डिजिटल कैंपेन, सोशल मीडिया मार्केटिंग, विडियो मार्केटिंग, मोबाइल मार्केटिंग जैसे वर्क पर बेहतर सर्विस देता है| Godrej, Warner Bros, Oreo, Usha, Mahindra World City जैसे इसके टॉप क्लाइंट्स है|

कांटेक्ट नंबर – +91-9820761167
वेबसाइट-  watconsult.com

3. Phonethics

Phonethics एक क्रिएटिव डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी है| इसके पास 10 साल से भी अधिक ऑनलाइन मार्केटिंग का अनुभव है| ये एजेंसी बिज़नेस के लिए प्रॉब्लम सोल्व तकनीक पर ज्यादा फोकस करती है| Phonethics भी लगभग सभी सर्विसेज देती जो डिजिटल मार्केटिंग के अंतर्गत आती है|

कांटेक्ट नंबर –  022 65160691
वेबसाइट-       phonethics.in

इसके साथ ही ऐसे कई एजेंसी है जो डिजिटल मार्केटिंग में आपका हेल्प कर सकते है-
iProspect India, Webchutney, BC Web Wise, Pinstorm, FoxyMoron, Mirum India, Sparrowi, Blue digital, Gozoop, Quasar Media, Pinstorm, EveryMedia, Sweet Digital, Social Wavelength, Flare Path, Techshu, Softz Solutions, Resultrix, SapientRazorfish, Reprise Media India इत्यादि|
ऊपर दिए एजेंसीयों को आप गूगल पर आसानी से सर्च कर सकते है, उनके वेबसाइट पर जाकर सभी तरह के जानकारी ले सकते है|

आपको एक बात और बता दूँ कि ये एजेंसीयां सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया प्रोफाइल को भी मैनेज करती है| उनके लिए ट्विटर फोल्लोवर और फेसबुक लाइक्स बढ़ाने का कार्य भी करती है| आजकल पोलिटिकल पार्टिया भी डिजिटल मार्केटिंग का सहारा लेकर अपना प्रचार-प्रसार करती है|

दोस्तों उम्मीद है कि हमारा आज का पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा| अगर आपके मन में किसी तरह का सवाल है तो हमें कमेंट्स करे और इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले|

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here