टॉप 5 बेस्ट ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी एप्लीकेशन

0
online food delivery apps

दोस्तो आज का हमारा यह पोस्ट फ़ूड डिलीवरी एप्लीकेशन से संबंधित है जिसमे मैं आपको 5 सबसे बेस्ट ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप के बारे में बताऊंगा, तो दोस्तो इससे जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए मेरे इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़े। दोस्तो जैसा की आप सभी जानते ही होंगे की आज के समय में सभी कुछ डिजिटल हो रहा है जिसका इस्तेमाल करके हम अपने सारे कामों को कितनी आसानी से कर पाते है आज के समय आप केवल ऑनलाइन के माध्यम से कपड़े, जूते, बुक्स, फर्नीचर, मोबाईल इत्यादि ही नही बल्कि खाना भी मंगवा सकते है। अब हमे बाहर का खाना खाने के लिए बाहर जाने की अवश्यता नही है और न ही रेस्टुरेंट जाने की हम घर बैठे ही रेस्टुरेंट के खाने का मजा ले सकते है।अब सारे रेस्टुरेंट अपने लज़ीज़ खाने आपके घर के दरवाज़े तक पहुंचाता है।

भारत में ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन फूड डिलीवरी कम्पनी है जो आपके घर तक सुबह के नास्ते से लेकर रात के डिनर तक का खाना पहुंचाते है,तो दोस्तो आज हम कुछ ऐसे ही 5 बेहतरीन फूड डिलीवरी ऐप के बारे में बात करेंगे तो चलिए जानते है इन 5 बेस्ट डिलीवरी ऐप के बारे में जो इस प्रकार है–

Best Online Food Delivery Apps

#1 Swiggy

Total Downloads – 100 Million+
Play Store Rating – 4.0

swiggy भारत प्रचलित ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म है। इस कंपनी को 2014 में बनाया गया था।इसका हेडक्वार्टर बेंगलुरु में स्थित है। आज के समय में Swiggy एक बहुत ही जानी मानी फूड डिलीवरी कम्पनी बन गई है यह कम्पनी भारत के लगभग 100 से भी ज्यादा शहरों में अपना बिजनेस कर रहा है।आप Swiggy ऐप का इस्तेमाल करके घर बैठे ऑनलाइन मोड पर अपना मनपसंद खाना ऑर्डर कर सकते है साथ साथ आप इसमें अपने दिए गए ऑर्डर को ट्रैक भी कर सकते है आपको यह सुविधा भी इस ऐप के जरिए मिल जाती है। swiggy की डिलीवरी सुविधा काफी फास्ट है।इसके ऐप की बात करे तो इसे प्ले स्टोर पर काफी अच्छी खासी रेटिंग मिली हुई है और वर्तमान समय में इसके युजर्स 100मिलियन से भी अधिक है और समय के साथ बढ़ते जा रहे है।

#2 Zomato

Total Downloads – 100 Million+
Play Store Rating – 4.0

Zomato भी एक बहुत प्रसिद्ध एप्लीकेशन है फूड डिलीवरी के मामले में ,ऐसा शायद ही कोई होगा जो इस ऐप का नाम न सुना हो या न जनता हो।देखा जाए तो साल 2008 में इस कम्पनी की स्थापना की गई थी।इसका हेडक्वार्टर गुड़गांव में स्थित है। Zomato के बहुत से शहरों में पार्टनर रेस्टूरेंट भी मिल जाते है जहाँ से आप अपने घर बैठे बैठे रेस्टुरेंट से खाना ऑर्डर कर सकते है। आज के समय Zomato नाम केवल भारत में नही बल्की पूरे विश्व में जाना जाता है अभी के समय Zomato भारत में लगभग 5000 से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे है। Zomato ऐप की बात करे तो इसे प्ले स्टोर पर 4.1 की रेटिंग मिली हुई है और इसे 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है।

#3 Food Panda

Total Downloads – 10Million+
Play Store Rating – 3.2

FoodPanda भी एक अच्छी कम्पनी है।यह ऑनलाइन फूड डिलीवरी के साथ ग्रोसरी की भी डिलीवरी करता है। इस कम्पनी की शुरूआत 2012 में हुई थी जिसका हेडक्वार्टर जर्मनी में स्थित है। ये एक जर्मन की कंपनी है।आप food panda ऐप की मदद से जो रेस्टुरेंट आपके पास है उसकी लिस्ट को देख सकते है और अपनी सुविधा के हिसाब से कही से भी खाना ऑर्डर कर सकते है। देखा जाए तो यहाँ आपको हर तरह के रेस्टुरेंट की लिस्ट देखने को मिल जाती है चाहे वह इन्डियन हो, मेक्सिकन हो,चाइनीज, थाई,साउथ इंडियन ही सभी तरह के रेस्टुरेंट के लिस्ट देखने को मिल जाती है। आप इंडिया के किसी भी कोने से अपने आस पास के रेस्टुरेंट से खाना बहुत ही जल्दी मगवा सकते है।food panda ऐप की बात करे तो वर्तमान समय में 10 मिलियन से ज्यादा लोगो द्वारा इस ऐप को डाउनलोड किया जा चुका है।

#4 Uber Eats

Total Downloads–100 Million+
Play Store Rating–3.7

Uber eats एक बहुत अच्छा फूड डिलीवरी ऐप है।इसकी कम्पनी की शुरूआत 2014 में की गई थी जिसका हेडक्वार्टर USA में स्थित है। इस ऐप की मदद से आप खाना ऑर्डर करने से पहले मेनू देख सकते है साथ ही आप जो खाना ऑर्डर कर रहे उसको लोगो द्वारा क्या रिव्यू मिला है, क्या रेटिंग मिला है वह भी देख सकते है पढ़ सकते है। Uber eats में आप किसी भी प्रसिद्ध डिस के नाम से खाना मंगवा सकते है जैसे की थाई, साउथ इन्डियन, चाइनीज इत्यादि।आप कही भी रहते हो वहाँ के जो भी आस पास के रेस्टुरेंट है उसको सर्च कर सकते है इसके साथ ही साथ आप अपने ऑर्डर की ट्रेकिंग भी कर सकते है यानी आप देख सकते है की अपका खाना कहा तक पहुंचा है। यदी आप डेली खाना मगवाते हो तो आप इनका monthly subscription plans को भी ले सकते है जो अपको काफी अच्छे प्राइस में पड़ जाता है।देखा जाए तो इस ऐप को 100 million से भी ज्यादा लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चूका है।

#5 EatSure

Total Downloads – 5 Million+
Play Store Rating – 4.5

यह भी एक फूड डिलीवरी ऐप है जो की काफी अच्छा माना जाता है।यह एक इन्डियन कम्पनी है जिसकी शुरुआत 2011 में हुई थी जिसका हेडक्वाइट मुंबई में स्थित है। EatSure ऐप को आप अपने फ़ोन में इंस्टॉल करके अपने लिस्ट के रेस्टुरेंट से खाना मंगवा सकते है चाहे pizza, biryani हो या फिर दोपहर का खाना यहाँ आपको सभी तरह के डिश मिल जाएंगे।इस ऐप को अब तक 5 मिलियन लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है।

निष्कर्ष

दोस्तो जैसा की अपने देखा की आज के इस पोस्ट में हमने ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप्लीकेशन के बारे में बताया है।जिसमे मैने अपको swiggy, Zomato, food panda, urban eats, eats sure इन 5 बेस्ट ऐप के बारे बहुत ही सरल शब्दो में बताया है। दोस्तो मुझे है की अपको मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here