End To End Encryption क्या है?

4

नमस्कार दोस्तों, आपने कभी ना कभी End To End Encryption लिखा देखा ही होगा तो आपके मन भी सवाल आता होगा की End To End Encryption क्या है और ये कैसे काम करता है तो आज हम इसके बारे मे विस्तार से जानेंगे तो कृपया इस आर्टिकल पे बने रहिये|

End To End Encryption को User के डाटा को सिक्योर रखने के लिए बनाया गया है और आपको ये सुविधा कुछ सिक्योर एप्लीकेशन में मिलती है जेसे की Whatsapp, zoom और भी बहुत सारे Apps में मिल जाती है तो चलिए अब विस्तार से जानते है की एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन क्या है-

End To End Encryption क्या है?

End To End Encryption एक ऐसा प्रोसेस है जिसमे आप किसी को कोई भी संदेश भेजते है जो विडियो, हो या आडियो या फिर Text वो Encrypt हो के एक कोड के फॉर्म में जाता है जिसे सिर्फ वो ही पढ़ सकता है जिसको आपने वो संदेश भेजा है उसके अलावा इस संदेश को कोई भी नही पढ़ सकता|

सबसे पहले End To End Encryption का फीचर 2013 में Signal Protocol के द्वारा बनाये गए App में था जिसमे आपको Video Calling, Voice Calling और Messaging का फीचर मिलता था और  फिर जा के बहुत सारी कंपनिया इसका इस्तमाल करने लगी||

आप जानते नही तो में बता देता हुं की आप जो अभी WhatsApp इस्तमाल करते है और उसमे से आप कोई भी SMS भेजते है उसे खुद Whatsapp कम्पनी या फिर हमारी देश की गवर्मेंट चाहे तो वो भी इस SMS को पढ़ नही सकती है|

End To End Encryption के जरिये भेजा गया SMS को साइबर क्रिमिनल्स या फिर कोई भी बडे से बड़ा हैकर भी इसको Crack नही कर सकता है और इसीलिए बहुत सारी कम्पनियों के साथ गवर्मेंट का पंगा चल रहा है तो चलिए अब जानते है की एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन कैसे काम करता है|

End To End Encryption कैसे काम करता है?

तो अब आपने End To End Encryption के बारेमे तो जान ही लिया है तो अब में आपको बताऊंगा की ये कैसे काम करता है?

End To End Encryption कुछ इस तरीके से काम करता है की आप किसी भी App जो एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन फीचर देती है उसके ज़रिये आप किसी को SMS भेजते है तो वो क्या करता है की दो Key generate करता है|

  1. Public Key
  2. Private Key

end to end encryption

Public Key का काम है की कोई भी SMS आप भेजते है तो वो आपके मोबाइल से उस SMS को Encrypt करके Code के फ्रॉम में Convert कर देता है उसके बाद वो code आपके Application के Server पर जायेगा उसके बाद वो code अपने जिसको SMS भेजा है उसकी पास जायेगा और SMS Receiver के पास Private Key होती है जिसके जरिये वो Code को Decrypt करके रियल SMS बना देता है उसी तरह Video Call और Voice Call काम करते है अभी भी आपको कुछ समज नही आया है तो में निचे एक उदाहरण देके समझता हुं|

उदाहरण:-

चलिए एक उदाहरण लेते है की आप A हो और आप किसी B को मैसेज भेजते हो तो आपका भेजा मैसेज Photo हो या फिर Text, वो एक code बन जायेगा और B के पास वो कोड Convert हो के जो आपने मैसेज भेजा है वो बन जायेगा|

और एक बाद की हर मैसेज का एक कोड बनेगा और आपने जिसको जो मैसेज भेजा वो ही इस Code को Convert कर सकता है बाकी कोई इसे Hack करने की कोसिस करेगा तो उसे सिर्फ वो कोड दिखाई देगा मैसेज नही देख पायेगा|

End To End Encryption के फायदे

  • ये आपके Data को Data Encryption के ज़रिये 100% सिक्योर रखता है.
  • इसके जरिये भेजा गया SMS को कोई भी हैकर Hack नही कर सकता.
  • आपको Bank से संबंधित जानकारी किसीको भेजनी हो तो End To End Encryption उसके लिए बहुत ज्यादा सिक्योर है.
  • आप किसी के साथ Video Call या फिर Voice Call करते है तो उसके लिए एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन बहुत ही ज्यादा सिक्योर है.

End To End Encryption के नुकसान

  • बहुत सारे लोग इस फिसर का फायदा उठा के बहुत सारे illegal काम करते है
  • ज्यादातर फ्रॉड करने वाले लोग WhatsApp जैसा End To End Encryption का इस्तेमाल करते हैै जिसे कोई भी पकड़ नही पता है
  • एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन फिसर वाले Apps में आपको Online Backup फिसर नही मिलता है फिर भी इस तरीके के Apps आपके मोबाइल में हर दिन या हर Week के हिसाब से SMS और Files का Backup रखती है उसके अलावा आपको ऑनलाइन कोई भी Backup नही मिलता है

End To End Encryption कहा कहा इस्तेमाल होता है

ज्यादातर एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल ऑनलाइन आपको किसी के साथ बात करनी हो या कुछ Private डाटा भेजना हो या फिर आप साहते है की मेरा Video Call या Voice Call दोनों 100% Secure रहे वहा पे एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन का इस्तमाल होता है

आप जानना साहते है की किस किस Apps में End To End Encryption का फिसर है तो में आपको निचे वो सारे Apps के नाम बताउगा

End To End Encryption Apps

निचे दिए हुए सारे Apps बहुत ज्यादा Secure है और सभी में आपको एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन का फिसर मिल जाता है

  1. WhatsApp
  2. Zoom
  3. Viber
  4. LINE
  5. Telegram
  6. Signal – Private Messenger
  7. Dust
  8. Threema
  9. Wickr – Secure Messenger
  10. Cyphr
  11. Pryvate Now

ये मेने कुछ Apps के नाम बताये इसके अलावा भी बहुत Apps में आपको एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन का फिसर मिल जाता है|

तो दोस्तों अब आपको पता सल गया होगा की End To End Encryption क्या है और ये कैसे काम करता है तो आपको इस आर्टिकल के संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो और आपको ये आर्टिकल पसंद आया है तो प्लीज इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे|

Guest Post By:
Name:- Nilesh Bambhaniya
Website: webinformer.in

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here