लैपटॉप, PC के लिए 5 सबसे पावरफुल एंटीवायरस सॉफ्टवेयर

1
PC antivirus

Updated 2021 – बिना किसी एंटीवायरस सॉफ्टवेयर के PC या लैपटॉप चलाने का मतलब है कि आप अपने कंप्यूटर में कई प्रकार के खतरनाक वायरस को दावत दे रहे है। ये आपके कंप्यूटर को एकदम धीमा कर देगा। कुछ वायरस इतने ख़तरनाक होते है की ये आपके कंप्यूटर को तहस-नहस कर सकता है।

एंटीवायरस सॉफ्टवेयर एक तरह का ऐसा प्रोग्राम होता है जो आपके कंप्यूटर में छिपे कई प्रकार के वायरस को खोजता है और फिर उसे आपके कंप्यूटर से डिलीट कर देता है। ऐसे तो मार्केट में कई तरह के एंटीवायरस सॉफ्टवेयर है पर हम यहाँ ऐसे एंटीवायरस की बात करेंगे जो सबसे पावरफुल है जिसके सामने कोई भी वायरस बच नही सकता।

#1 Bitdefender

Bitdefender www.techactive.in Hindi यदि आप सबसे अच्छा एंटीवायरस अपने PC या लैपटॉप में इनस्टॉल करना चाहते है तो Bitdefender सबसे बेहतरीन एंटीवायरस में से एक है। ये एंटीवायरस आपको ऑनलाइन हो या ऑफलाइन किसी भी तरह के वायरस, मैलवेयर, ऑनलाइन हैकिंग जैसे समस्याओ से सुरक्षित रखता है। Bitdefender एक एडवांस टेक्नोलॉजी का एंटीवायरस सॉफ्टवेयर है जो आपको सभी तरह की सिक्यूरिटी प्रदान करता है। अगर आपको अपने बिज़नस वर्क के लिए हाई सिक्योर एंटीवायरस चाहिए तो आपके लिए Bitdefender बेस्ट एंटीवायरस होगा। इसके दो तरह के प्रोडक्ट है Bitdefender Antivirus Plus और Bitdefender Internet Security जो की दोनों ही बेस्ट है।

यहाँ से खरीदें

#2 Kaspersky Total Security

Kaspersky www.techactive.in Hindi Kaspersky Total Security ऐसा सॉफ्टवेयर है जो आल इन वन प्रोटेक्शन प्रदान कराता है। यदि आपको अपने कंप्यूटर में एंटीवायरस, फ़ायरवॉल सिक्यूरिटी, किड-सेफ, पासवर्ड मैनेजर आदि जैसे फीचर एक ही सॉफ्टवेयर में चाहिए तो ये आपके लिए सबसे बेस्ट होगा। इसका फ़ायरवॉल काफी बेहतर है ये इन्टरनेट पर अनचाहे कनेक्शन से प्रोटेक्ट रखता है तथा किसी भी तरह के वायरस या मैलवेयर को कंप्यूटर में आने नही देता है।

यहाँ से खरीदें

#3 Avast Premier

Avast www.techactive.in Hindiविंडोज PC के लिए अगर फ्री एंटीवायरस की बात होती है तो मैं Avast को मैं बेस्ट मानता हूँ मगर हम यहाँ सबसे बेहतरीन एंटीवायरस की बात कर रहे है। Avast Premier भी किसी मामले में पीछे नहीं हटता। ये सॉफ्टवेयर आपको फुल फीचर प्रदान कराता है। इन्टरनेट सिक्यूरिटी, फ़ायरवॉल, वायरस प्रोटेक्शन, सॉफ्टवेयर अपडेट, पासवर्ड मैनेजर इत्यादि जैसे पावरफुल फीचर आपको एक ही सॉफ्टवेयर में मिल जायेगा। इस एंटीवायरस सॉफ्टवेयर को मैं पिछले तीन सालों से बिना किसी समस्या के इस्तेमाल कर रहा हूँ। अबतक इसके होने से मेरे लैपटॉप में कोई भी वायरस जैसी समस्या देखने को नही मिली है।

यहाँ से खरीदें

#4 Norton Security Standard

Norton www.techactive.in Hindi Norton एंटीवायरस बिज़नस सिक्यूरिटी के लिए काफी बेस्ट सॉफ्टवेयर माना जाता है। अगर आप इन्टरनेट का इस्तेमाल ज्यादा करते है तो इस एंटीवायरस को इनस्टॉल कर लीजिये। ये आपको वाई-फाई, स्पैम ईमेल, वेब सिक्यूरिटी इत्यादि जैसे ऑनलाइन वायरस से सुरक्षा प्रदान कराता है। यदि आप USB Device के वायरस से परेशान रहते है तो ये सॉफ्टवेयर आपको इस समस्या भी मुक्त कर देगा।

यहाँ से खरीदें

#5 AVG Ultimate

AVG www.techactive.in Hindi AVG टेक्नोलॉजी 1991 से इन्टरनेट और वायरस सिक्यूरिटी पर काम कर रही है और आज ये सबसे बेहतरीन एंटीवायरस सॉफ्टवेयर में से एक है। ये कंप्यूटर में छोटे-बड़े वायरस को खोजकर-खोजकर उसे रिमूव करता है। AVG द्वारा बनाया गया AVG Ultimate एक बेहतरीन आल इन वन एंटीवायरस सॉफ्टवेयर है। ये आपको Spyware तथा Adware जैसे पर्सनल जानकारी में सेंध लगाने वाले वायरस से मुक्त कराता है। अगर आपका सिस्टम किसी वायरस या जंक के कारण स्लो होने लगता है तो ये सॉफ्टवेर उसे डिटेक्ट कर रिमूव कर देता है जिससे आपका कंप्यूटर तेजी से काम करने लगता है।

यहाँ से खरीदें

उपर दिए गए एंटीवायरस में से कोई भी एक एंटीवायरस अपने PC या लैपटॉप में इंस्टाल कर लेते है तो आपको किसी भी तरह के वायरस से डरने की ज़रुरत नही है। आपको अपने एंटीवायरस सॉफ्टवेयर को हमेसा अपडेट करते रहना होगा। अपडेट करने का सबसे बड़ा फायदा ये है की यदि कोई नई वायरस इन्टरनेट पर आ गया है तो आपका एंटीवायरस उससे लड़ने के लिए तैयार हो जायेगा।

दोस्तों, आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा तो इसे शेयर कीजिये और हमें कमेंट कर बताये की आप कौन-सा एंटीवायरस सॉफ्टवेयर यूज़ करते है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here