आज मैं अपने ब्लॉगर और ऑनलाइन काम करने वाले दोस्तों के लिए लाया हूँ एक ऐसा तरीका जिससे आप अच्छे-खासे पैसे बना सकते है| Affiliate Marketing में इनकम की कोई लिमिट नही होती आप इससे जितना चाहे उतना कमा सकते है| शुरू-शुरू में ये आपको थोडा मुश्किल लगेगा लेकिन आप इसे एक बार अच्छे से समझ लेते है तो ये आपको बहुत सरल लगेगा| अगर आप इसे समझना चाहते है तो आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढियेगा| सबसे पहले आइये जानते है ये होता क्या है?-
Affiliate Marketing क्या है?
ऐसे इसको समझाने में थोडा तकनिकी शब्द का इस्तेमाल किया जाता है, परन्तु एक आम भाषा में कहे तो, “Affiliate Marketing एक ऐसा ऑनलाइन मार्केटिंग तकनीक है जहाँ किसी कंपनी के प्रोडक्ट को बेचवाने पर पब्लिशर(ब्लॉगर या मर्केटर) को कंपनी द्वारा कमीशन मिलता है|” जितना अच्छा मार्केटिंग होगा उतना ही प्रोडक्ट बिकता है इसलिए इसपर इनकम की कोई लिमिट नहीं होती है| कंपनी भी चाहती है की उसका प्रोडक्ट खूब बीके इसलिए वो सभी ब्लॉगर और ऑनलाइन मर्केटर की काफी हेल्प करते है, इसके लिए वो बैनर्स, विजेट खुद प्रदान करता है|
Affiliate Marketing कैसे काम करता है?

इस इमेज को और सरल करे तो 3 ही महत्वपूर्ण प्रोसेस बनता है- Join → Promote → Earn.
इन सभी प्रोसेस को जानने से पहले बात करते है उन सभी पार्ट्स के बारे में जिनका योगदान काफी महत्वपूर्ण होता है-
#1 The Merchant
The Merchant एक कंपनी, ब्राण्ड या रिटेलर ही होता है| Affiliate Marketing की शुरुआत यही से होती है क्यूँकि यही से कंपनी का प्रोडक्ट, आइटम या सर्विसेज निकलती है| Merchant अपने प्रोडक्ट को Sell बढाने के लिए Affiliate Marketing का सहारा लेती है|
#2 The Affiliate
इसको हम पब्लिशर, डिस्ट्रीब्यूटर, एडवरटाइजर के नाम से भी जानते है या फिर ऐसे ब्लॉगर/डिजिटल मार्केटर को भी ले सकते है जो इस पर काम करते है| The Affiliate का काम प्रोडक्ट या सर्विस की मार्केटिंग करना होता है अगर इनके द्वारा प्रोडक्ट या सर्विस बिकता है तो The Merchant द्वारा इनको कमीशन मिलता है|
#3 The Consumer
ये कस्टमर होते है और इनके बिना कुछ भी नही है| प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदने का काम इन्ही का होता है| कभी कभी Consumer को प्रोडक्ट या सर्विसेज की उतनी जानकारी नही होती वो किसी एक्सपर्ट(The Affiliate) के रिव्यु के सहारे ही प्रोडक्ट को खरीदते है|
#4 The Network
The Network एक प्लेटफार्म होता है या फिर एक तरह का सॉफ्टवेयर ही मान लीजिये जहाँ पर The Merchant और The Affiliate अपने sell और कमीशन को देख या मैनेज कर सकते है| कुछ Merchant ऐसे होते है जो खुद का प्लेटफार्म प्रदान कराते है और कुछ Merchant को किसी दुसरे Network का सहारा लेना पड़ता है| The Network का प्रमुख उदाहरण Commission Junction और ClickBank है|
आईये अब जानते है कि Affiliate Marketing पर शुरुआत कैसे करे? और इससे पैसे कैसे कमाये? ऊपर दिए गए इमेज के अनुसार इसमें आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे| अगर आप इन सभी स्टेप को पढकर उसे फॉलो करेंगे तो आप अच्छा-खासा पैसा बना लेंगे|
1. Affiliate Marketing पर sign up करे
अगर आपके पास कोई ब्लॉग है तो अपने Niche के अनुसार किसी Affiliate Marketing पर sign up करके ज्वाइन कर ले| उदहारण के लिए अगर आपका ब्लॉग या सोशल मीडिया किसी फैशन से सम्बंधित है तो आप किसी फैशन प्रोडक्ट या सर्विस देने वाले Affiliate प्रोग्राम को ज्वाइन करे| amazon या flipkart जैसे प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते है, इसमें आपको ढ़ेरो फैशन से सम्बंधित प्रोडक्ट मिल जायेगा|
2. Niche से सम्बंधित प्रोडक्ट चुने
ये काफी अहम् रहता है आपके मार्केटिंग के लिए की आपका प्लेटफार्म किस सब्जेक्ट पर है और आप किस्मे अच्छा कर सकते है| अगर आप किसी मोबाइल का रिव्यु या unboxing करते है तो आपके लिए मोबाइल बेचना काफी आसन रहेगा| आप जिस पोस्ट या विडियो में किसी मोबाइल का रिव्यु या unboxing कर रहे है तो आप वहाँ अपना Affiliate link लगा सकते है जब इस लिंक से कोई प्रोडक्ट बिकता है तो आपको उसमे से कमीशन मिलेगा|
3. प्रोडक्ट प्रमोट करे
जब तक आपके द्वारा कोई प्रोडक्ट sell नही होगा तबतक आपको कोई फायदा नही होगा इसलिए जरुरी ये है की Consumer तक प्रोडक्ट पहुंचे और वो sell भी हो| “Affiliate Marketing” चाहे आप ब्लॉग से कर रहे है या YouTube से फायदा तो दोनों में होंगे लेकिन आपको अपने पोस्ट या विडियो का SEO काफी बेहतर करना होगा| ज्यादा ऑडियंस तक पहुचने के लिए आप उनको प्रोडक्ट में ऑफर देते रहे और सोशल मीडिया पर पोस्ट प्रमोशन की मदद ले सकते है|
4. Sell को देखे और मैनेज करते रहे
Affiliate प्रोग्राम ज्वाइन करते है तो आपको Merchant द्वारा एक पैनल या डैशबोर्ड मिलता है, साथ ही आपको Affiliate link दिया जायेगा| Affiliate link से क्या बिका? कितना कमीशन मिला? सब कुछ आप इस पैनल या डैशबोर्ड में देख सकते है|
5. कमीशन के पैसे प्राप्त करे
यदि आपने Affiliate Marketing द्वारा अच्छे-खासे sell बना लिए है और आपके Affiliate प्रोग्राम पैनल में ढ़ेरो पैसे हो गए हो तो आप उसे अपने बैंक में ट्रांस्फर करा सकते है| पेमेंट के लिए Merchant द्वारा कई तरह के विकल्प दिए जाते है जैसे- paypal, चेक, डायरेक्ट बैंक ट्रान्सफर, इत्यादि|
Affiliate Marketing बहुत बड़ी चीज है इस पोस्ट में मैंने सिर्फ इसके बेसिक डिटेल्स ही दिए है ताकि आप इसको अच्छे से शुरू कर सके| जरुरी नही है कि आपके पास कोई वेबसाइट हो तभी इसको कर पाएंगे, अगर सोशल मीडिया पर आपके अच्छे फैन्स है तो आप वहाँ पर भी प्रोडक्ट प्रमोट कर सकते है|
इस पोस्ट से सम्बंधित और भी पोस्ट मैं आगे करता रहूँगा इसके लिए आप हमारी वेबसाइट को पढ़ते रहे| सबसे पहले डिटेल्स पाने के लिए अपना ईमेल सब्सक्राइब कर ले| यदि आपके पास कोई सुझाव या सवाल है तो निचे ज़रूर कमेंट्स करे और इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले|
very good article
nice article
हमेशा समस्या ये होती है कि एफिलिएट मार्केटिंग से जो भी इनकम होगी वो हम तक कैसे पहुंचेगी| लेकिन, इस आर्टिकल में इस बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है|
thanks for sharing this
Thanks for shar’ing the article
Nice article bhai
Sir apki post bahot hi badhiya thi, hai, aur rahegi……goodl luck..
Sir kya aap mujhe bata sakte hai ke hum agar facebook page per koi bhi actor ke photos share karke page pramot kar sakte hai kya… Koi copywrite ka problem toh nahi ayegi…
Plz ans sir plz
facebook page par photo ka koi copywrite nhi hota, aur rahi baat page promote ki iske liye facebook ke kuch rule hai bas use follow krna hoga
Nice post Thank you so much For sharing this
nice post aap ki is post se khafi logo ko madad milegi.
nice
Affiliate Ke Bare Me Kafi Achcha Post hai. Thanks
Thanks for an informative post like this.
Please keep it up. I guess, many people would get help from your Post & Site.
Thanks
Dear writer mene aap ka ye article pura padha mujhe dusari website se hat ke laga bahot hi acha he please affiliate market me aur details step by step dijie thank….