Machine Learning क्या है? आखिर यह इतना लोकप्रिय क्यों हो रहा है?

2
Machine Learning

कैसे हो दोस्तों? आज हम एक बहुत ही मशहूर तकनीक के बारे में जानेंगे और इस तकनीक का नाम है Machine Learning, तो दोस्तों अगर आप Machine Learning के बारे में जानना चाहते हैं की आखिर Machine Learning क्या है? यह काम कैसे करती है? और भविष्य में इसके क्या-क्या फ़ायदे है? तो हमारे साथ इस आर्टिकल में बने रहिये-

Machine Learning क्या है?

दोस्तों Machine Learning समझाने के लिए मैं पहले आपको एक उदाहरण दे कर समझाता हूँ-

मान लीजिए एक कंपनी में मैनेजर की भर्ती चल रही है और वह एक मैनेजर को hire करते हैं| अब कम्पनी वाले उस मैनेजर को काम देते हैं कि तुझे यह-यह काम करना होगा और वह मैनेजर ठीक कम्पनी वालो का बताया हुआ काम करें| इस उदाहरण मैं कम्पनी वाले हम हैं यानि यूजर और मैनेजर एक Computer System है|

तो दोस्तों आपको इस उदाहरण से पता चल गया होगा कि आखिर मैं क्या कहना चाहता हूं| दरअसल Arthur Samuel ने सबसे पहले Machine Learning का कांसेप्ट दिया था| उन्होंने कहा था कि “Machine Learning एक Artificial Intelligence (AI) की Application है जिसमें हम सिस्टम यानि Computer के बीच मैं एक ऐसा Program या Algorithm डालेंगे जो कि जैसा यूजर चाहता है वह वैसा ही काम करके दें|”

अगर मैं Simple भाषा में बोलूं तो यह एक ऐसा कंप्यूटर है जैसा हम इसको काम करने के लिए दे वह वैसा ही हमें काम करके दे| दोस्तों मैं आशा करता हूं कि अब आपको Machine Learning के बारे में पता चल गया होगा कि आखिर यह Machine Learning होती क्या है|

और भी पढ़े-
IoT क्या होता है? ये काम कैसे करता है? और जाने इसके लाभ
गूगल ड्रोन से देगा 5G इन्टरनेट, जो 40 गुना तेज होगा 4G से

आखिर Machine Learning इतना लोकप्रिय क्यों हो रहा है?

हाल ही में एक Research मैं सामने आया है कि Machine Learning दुनिया के TOP 10 Skills में तीसरे नंबर पर है दोस्तों आप इस से अंदाजा लगा सकते हो कि Machine Learning क्यों इतना लोकप्रिय है और क्यों इसकी इतनी Demand है|

दोस्तों जैसा कि हम सब जानते हैं कि हर किसी चीज की अपनी एक लिमिट होती है लेकिन “Machine Learning” मैं ऐसा बिल्कुल नहीं है चाहे जितना मर्जी Data (अब यह Data कुछ भी हो सकता है आपका Personal Data या फिर कुछ और) आप इसमें store कर लो या फिर चाहे जितना मर्जी बड़े से बड़ा काम दे दो Machine Learning झट से कर देगा|

अब आप यह सोच रहे होंगे कि यह काम तो हमारा Laptop या फिर PC भी कर सकता है यानी डाटा ही तो स्टोर करना है, लेकिन दोस्तों मैं छोटे-मोटे Data की बात नहीं कर रहा हूं| मै बड़े-बड़े Data की बात कर रहा हूं जैसे कि Google के पास पूरी दुनिया का Data मौजूद है| लेकिन अगले 10 साल बाद Google के पास भी यह Data handle नहीं हो पाएगा और इस डाटा को हैंडल करने का काम ML यानी Machine Learning करेगा|

Machine Learning की Applications

Machine Learning के base पर बहुत सारी Applications है जैसे कि-

  • Self Driving Google Car
  • Face Detection
  • Fraud Detection
  • Motion Sensor इत्यादि|

भविष्य में Machine Learning के फायदे-

हर एक Industry मैं इसके बहुत सारे फायदे है और आने वाले दिनों में इस कांसेप्ट का इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा होने वाला है| हमने कुछ ऐसे ही क्षेत्रों को लिस्ट किया है जिनमे मशीन लर्निंग का इस्तेमाल हो रहा है और आने वाले दिने में और भी बढ़ावा दिया जायेगा-

  • Financial Services – इस क्षेत्र में अनगिनत डाटा को स्टोर, गणना तथा उसके एनालिटिक्स को मैनेज करने में इस्तेमाल किया जा रहा है|
  • Health Care Services – मशीन लर्निंग की सहायता से मनुष्य के शारीरिक गतिविधियों द्वारा उनके बीमारी का पता लगाने में मदद मिलती है|
  • Education – इसके आने से स्टूडेंट के साथ-साथ टीचर्स का भी फायदा हुआ है| इससे टीचर्स को हर बार स्टूडेंट के रिकॉर्ड को बनाना नही पड़ता, वो उनके ग्रेड के लिए स्टोर डाटा का इस्तेमाल कर समय बचाते है|
  • Digital Marketing तो हमारा भविष्य है और मशीन लर्निंग का सबसे बड़ा फायदा इसी क्षेत्र में होने वाला है क्यूँकि मशीन लर्निंग द्वारा बनाये गए डाटा से हम कस्टमर को सही तरीके से टारगेट कर पाएंगे|
  • Search Engines का इस्तेमाल अब तो बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है| गूगल पर आप जो भी सर्च करते है उसका सटीक जवाब आना ये कांसेप्ट मशीन लर्निंग के वजह से ही हो पाया है|
  • PPC Ads सिस्टम – कभी-कभी आप जो भी सर्च करते है आपको उसी प्रकार के ads सभी वेबसाइट पर दिखने लगते है| मशीन लर्निंग आपके वेब ब्राउज़र के से पता लगा लेता है कि आपको चाहिए क्या?
  • Automation भी पूरी तरह मशीन लर्निंग पर निर्भर है|
  • Network Security – इस क्षेत्र में ये कई तरह के हैकिंग से बचाएगा, यदि आपके नेटवर्क में कोई दूसरा अनजान नेटवर्क आपके जानकारी के बिना घुसता है तो मशीन लर्निंग का कांसेप्ट उसे आसानी से पकड़ लेगा|

इसी प्रकार ऐसे बहुत से क्षेत्र है जहां मशीन लर्निंग का इस्तेमाल किया जा रहा है और ऐसे बहुत से क्षेत्र भी है जहां पर इसके लिए रिसर्च किया जा रहा है| अभी हाल ही में एक इंसानों कि तरह दिखने वाली और बोलचाल करने वाली रोबोट बनाया गया था जिसमे मशीन लर्निंग का ही इस्तेमाल किया गया था| ये रोबोट इंसानों को देखकर उनसे सीखेगी फिर उसके तरह काम करने लगेगी|

तो दोस्तों आज के इस हिंदी आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि “Machine Learning क्या है? आखिर यह इतना लोकप्रिय क्यों हो रहा है? यह काम कैसे करती है? और भविष्य में इसके क्या क्या फायदे है?” मैं आशा करता हूं कि आपके Machine Learning की जानकारी बहुत ही अच्छी लगी होंगी| अगर आपके पास कोई भी doubt है तो नीचे कमेंट करके बताइए और अगर आप चाहते हो कि यह जानकारी दूसरों तक पहुंचे तो इस Article को अपने Friends या फिर Family Members के साथ ज़रूर शेयर करे|

2 COMMENTS

  1. Mene bhi ek blog start kiya hai jispe me Machine Learning or Artficial Intelligence ke baare me hindi me batata hu. Kya aap meri kisi tarah madad kar sakte ho, kyoki us par ek bhi visiter nahi aa raha.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here